Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Canara Bank...

Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 21st Feb 2018 in Hindi

प्रिय पाठकों,

Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 21st Feb 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 21th Feb

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकतास्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट आफ्फैर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें
Q1. ऑस्ट्रेलिया की किस सबसे सम्मानित महिला खिलाड़ी और उप कप्तान  ने अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से उनकी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है
(a) एलेस विलानी
(b) निकोल बोल्टन
(c) राचेल हेन्स
(d) एलेक्स ब्लैकवेल
(e) मेग लैनिंग
Q2. निम्नलिखित में से किस देश में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने हाल ही में वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य भागीदारी शिखर सम्मेलन में संबोधन किया है. 
(a) कनाडा
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) फ्रांस
(d) सऊदी अरब
(e) संयुक्त अरब अमीरात
Q3. ब्रिटिश अकादमी ऑफ़ फिल्म एंव टेलीविज़न आर्ट्स  (BAFTA) पुरस्कार 2018 हाल ही में लंदन, ब्रिटेन में आयोजित किये गये थे. किस फिल्म को “सर्वश्रेष्ठ फिल्म” के रूप में घोषित किया गया था.
(a) The Shape of Water
(b) Tonya
(c) Darkest Hour
(d) Three Billboards Outside Ebbing, Missouri
(e) Blade Runner 2049
Q4. कौन सी कंपनी भारत में अपनी खुद की खुदरा बिक्री शुरू करने वाली पहली विदेशी ई-कॉमर्स फर्म बन गई है.
(a) Flipkart
(b) e Bay
(c) Amazon
(d) Jabong
(e) Milkbasket
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा देश 5 जून 2018 को वैश्विक विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन करेगा?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) कनाडा
(d) भारत
(e) दक्षिण अफ्रीका
Q6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैसूरू रेलवे स्टेशन में मैसूर और उदयपुर के बीच पर्यटन की रीढ़, एक रोजगार सृजन उद्योग के रूप में________ को हरी झंडी दिखाई है.
(a) पैलेस क्वीन हमसफ़र एक्सप्रेस
(b) ट्रेन 18
(c) चालुक्य एक्सप्रेस
(d) उत्तर-दक्षिण संपर्क एक्सप्रेस
(e) इंद्रायणी एक्सप्रेस
Q7. फिच ने _____ को रेटिंग वॉच नेगेटिव (RWN) पर रखा, यह डाउनग्रेड की संभावना को दर्शाता है
(a) इलाहाबाद बैंक
(b) देना बैंक
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) कर्नाटक बैंक
Q8. हाल ही में _________ में जल गुणवत्ता अनुसंधान और निर्मित पर्यावरण में ऊर्जा मांग में कटौती पर ब्रिटेन-भारत संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं शुरू की गईं
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) गांधीनगर
(e) मैसूर
Q9. प्रसिद्ध व्यक्तित्व वाले आगा खान 11-दिवसीय भारत यात्रा पर है. वह ____ है
(a) नस्लवाद विरोधी नेता
(b) शांति-राजदूत
(c) आध्यात्मिक गुरु
(d) ओमान के राजा 
(e) अजरबैजान के राजकुमार
Q10. BAFTA पुरस्कार 2018 में, निम्नलिखित में से किसे ‘बेस्ट लीडिंग एक्टर’ के रूप में घोषित किया गया था?
(a) गिलर्मो डेल टोरो
(b) गैरी ओल्डमैन
(c) सैम रॉकवेल
(d) रोजर डेकिंस
(e) जेम्स आइवरी
Q11. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और इसराइल के बीच __________ पर समझौते को मंजूरी दी है.
(a) फिल्म सह- निर्माण
(b) कृषि उत्पादन
(c) प्रशिक्षण और कर्मचारी विकास
(d) रक्षा क्षेत्र
(e) विज्ञान और तकनीक
Q12. सिलक्यांरा बेंड-बरकोट सुरंग ___________ में स्थित है.
(a) पंजाब
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) असम
(e) जम्मू और कश्मीर
Q13. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में चिट फंड (संशोधन) विधेयक, 2018 को मंजूरी दी है, फोरमैन के कमीशन की अधिकतम सीमा को 5% से बढ़ाकर _______ तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है.
(a) 5.5%
(b) 6.0%
(c) 7.0%%
(d) 6.5%
(e) 7.5%
Q14. भारत ने ओडिशा तट पर एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से ______________ नामक मध्यम-श्रेणी के परमाणु-सक्षम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. 
(a) पृथ्वी II
(b) अग्नि V
(c) पृथ्वी III
(d) अग्नि II
(e) आकाश II
Q15. किस देश ने 201 9 से अपने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती करने के लिए ‘कार्बन टैक्स’ लगाने का फैसला किया है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) कनाडा
(c) डेनमार्क
(d) आइसलैंड
(e) सिंगापुर