Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions (based on The...

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for Indian Bank PO Mains 2017

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for Indian Bank PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसने पदभार संभाल लिया है   ?
(a) शशिकला नटराजन
(b) ओ पनीरसेल्वम
(c) एसआर बालासुब्रमण्यम
(d) सी पोंनियाँ
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q2. केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने निःशक्तजन खिलाड़ियों के लिए देश का पहले उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास किया है?
(a) भोपाल, मध्य प्रदेश
(b) गांधीनगर, गुजरात
(c) जयपुर, राजस्थान
(d) पटना, बिहार
(e) देहरादून, उत्तराखंड
Q3. निम्नलिखित शहरों में से किसमें, स्वास्थ्य मंत्रालय खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है?
(a) जयपुर
(b) नागपुर
(c) बेंगलुरू
(d) चेन्नई
(e) हैदराबाद
Q4. गुड़गांव में स्थित बजट विमानन कंपनी इंडिगो को एक बड़ा झटका लगा है, नियामक प्राधिकरण बीसीएएस ने इसकी कथित खामियों के लिए इसके उड्डयन सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है. बीसीएएस का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Bureau of Civil Aviation Scenario
(b) Bureau of Civil Aviation Service
(c) Bureau of Civil Aviation System
(d) Bureau of Civil Aviation Security
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. किस राज्य कैबिनेट ने , नगर पालिकाओं के साथ सौदों के कारण राज्य को संविधान के भाग ग्यारह ए के प्रावधान से छूट देने के लिए एक अध्यादेश जारी करने हेतु प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन दिया.   
(a) त्रिपुरा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) झारखंड
(e) नगालैंड
Q6. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में समग्र ग्राम्या उन्नयन योजना (CMSGUY) शुरू की है?
(a) पंजाब
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) केरल
(e) असम
Q7. कौन से क्रिकेटर को, बाइबल ऑफ़ क्रिकेट -क्रिकेट विजडन अल्मानक के नवीनतम कवर स्टार में चित्रित किया गया है?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) स्टीव स्मिथ
(c) एबी डिविलियर्स
(d) विराट कोहली
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा देश, जुलाई, 2017 में अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) महिला एशिया कप बास्केटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा?
(a) थाईलैंड
(b) सिंगापुर
(c) भारत
(d) चीन
(e) जापान
Q9. प्रसिद्ध उर्दू उपन्यासकार और नाटककार बानो क़ुदसिया का हाल ही में निधन हो गया है. वह कहाँ से संबंधित थे?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) इंडोनेशिया
(d) ईरान
(e) अफगानिस्तान
Q10. निम्नलिखित बैंकों में से किसने पर भारत भर में बैंक के वितरण नेटवर्क के माध्यम से अपने उत्पादों और सेवाओं के बाजार में लाने के लिए रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) एक्सिस बैंक
(e) कॉरपोरेशन बैंक
Q11. दुनिया की सबसे लंबी वाणिज्यिक उड़ान कतर एयरवेज के 14,535km (9032 मील) दोहा-ऑकलैंड सेवा के आगमन के साथ ______________ में उतरी है.
(a) न्यूजीलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
(e) चीन
Q12. वैश्विक टैक्सी हैलिंग मंच उबर ने एक नई श्रेणी ________ लॉंच की है, जो ग्राहकों को एक दिन के लिए एक टैक्सी किराया पर लेने की अनुमति देती है, इसका सीधा लक्ष्य कई स्थलों को कवर करन और वरिष्ठ नागरिकों, व्यापार यात्रियों और पर्यटकों का है.
(a) UberALLOW
(b) UberHIRE
(c) UberGOT
(d) UberPAID
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने भारत के पहले सामाजिक नवाचार केन्द्र ‘काकतीय हब फॉर सोशल इनोवेशन’ को लांच किया है?
(a) राजस्थान
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तेलंगाना
(d) केरल
(e) मध्य प्रदेश
Q14. निम्नलिखित में से किस राज्य में, पहला स्मार्ट पुलिस स्टेशन 07 फरवरी 2017 से कार्यरत हो गया है,जो  एक कॉर्पोरेट शैली के कार्यालय के रंगरूप में है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
(e) हिमाचल प्रदेश
Q15. एलिस्टेयर कुक ने रिकार्ड 59 मैचों के बाद टेस्ट कप्तान के रूप अपनी से इस्तीफा दे दिया है. एलिस्टेयर कुक किस देश के टेस्ट क्रिकेट कप्तान थे-
(a) वेस्टइंडीज
(b) न्यूजीलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
(e) इंग्लैंड


Current Affairs Questions (based on The Hindu) for Indian Bank PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Current Affairs Questions (based on The Hindu) for Indian Bank PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1