Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions: 6th May 2018

Current Affairs Questions: 6th May 2018

प्रिय विद्यार्थियों,

current-affairs-quiz
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 5th May

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!
Q1. एशियाई विकास बैंक (ADB) की 51वीं वार्षिक बैठक के दौरान सार्क वित्त मंत्रियों की 12वीं अनौपचारिक बैठक __________ में हुई.
(a) जकार्ता, इंडोनेशिया
(b) जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
(c) मनीला, फिलीपींस
(d) काठमांडू, नेपाल
(e) पेरिस, फ्रांस

Q2. नीति आयोग और _______ ने महत्वाकांक्षी जिलों में किसानों को वास्तविक-समय सलाह देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके फसल उपज पूर्वानुमान मॉडल विकसित करने के लिए स्टेटमेंट ऑफ़ इंटेंट (आशय पत्र (SoI)) पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) विप्रो
(b) इंफोसिस
(c) TCS
(d) IBM
(e) रिलायंस इंडस्ट्रीज

Q3. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 1.5 मिलियन उच्च शिक्षा संकाय के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम मंच _________ का उपयोग करके एक प्रमुख और अनूठी पहल की शुरुआत की है.
(a) Sweksha
(b) SAFAL
(c) NIDHI
(d) UNNATI
(e) SWAYAM

Q4. निम्नलिखित में से किस राज्य में हाल ही में ‘गो टू विलेज’ मिशन लॉन्च किया गया है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) आंध्र प्रदेश

Q5. वित्त मंत्रालय द्वारा ______ के सहयोग से ‘अत्‍याधुनिक, सुदृढ़ एवं डिजिटल बुनियादी ढांचे’ पर चौथा क्षेत्रीय सम्मेलन _________ में संपन्न हुआ.
(a) कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) वित्त मत्रांलय
(e) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

Q6. स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन (NMCG) की 11वीं कार्यकारी समिति की बैठक ने हाल ही में 86.84 करोड़ रुपये के कुल बजट के साथ नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए GIS प्रौद्योगिकी के उपयोग को शामिल करने वाली परियोजना को मंजूरी दी है. GIS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Geo-stationary Information System
(b) Geological Information System
(c) Geo-stationary Internet Service
(d) Geographic Information System
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. स्वीडिश अकादमी ने यौन और वित्तीय घोटाले के चलते 2018 के ________ को स्थगित करने का निर्णय लिया है.
(a) साहित्य में नोबेल पुरस्कार
(b) नोबेल शांति पुरुस्कार
(c) भौतिकी में नोबेल पुरस्कार
(d) फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार
(e) रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार

Q8. नए संघीय आंकड़ों के अनुसार अमेरिकी के किस राज्य की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ कर दुनिया की पांचवीं सबसे अर्थव्यवस्था बन गयी है.
(a) फ्लोरिडा
(b) मैसाचुसेट्स
(c) कैलिफोर्निया
(d) न्यूयॉर्क
(e) हवाई

Q9. भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तीन दक्षिण अमेरिका देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.तीनों देशों के नाम बताइये?
(a) ब्राजील, पेरू और पनामा
(b) चिली, ग्वाटेमाला और पेरू
(c) वेनेज़ुएला, ग्वाटेमाला और पनामा
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
(e) ग्वाटेमाला, पेरू और पनामा

Q10. बीजिंग में मुख्यालय वाले एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के अध्यक्ष का नाम बताइये.
(a) ली केकियांग
(b) ताकेहिको नाकाओ
(c) लीकुन जिन
(d) बान की-मून
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Solutions

S1. Ans.(c)
Sol. The 12th informal meeting of SAARC Finance Ministers was held in Manila, Philippines, on the sidelines of the 51st Annual Meeting of Asian Development Bank (ADB). The meeting was attended by the Finance Ministers/Heads of Delegations from the SAARC member states. Finance Minister of Nepal Yuba Raj Khatiwada chaired the meeting.

S2. Ans.(d)
Sol. NITI Aayog and IBM have signed a Statement of Intent (SoI) to develop a crop yield prediction model using Artificial Intelligence to provide real-time advisory to farmers in Aspirational Districts. The Intent was signed in presence of NITI Aayog, CEO Amitabh Kant and IBM India, MD Karan Bajwa.

S3. Ans.(e)
Sol. Human Resource Development Ministry has launched a major and unique initiative of online professional development of 1.5 million higher education faculty using the Massive Open Online Courses platform SWAYAM. In the first phase, 75 discipline-specific National Resource Centres (NRCs) have been identified.

S4. Ans.(b)
Sol. Manipur Chief Minister N. Biren Singh launched ‘Go to Village’ mission throughout the state from Konuma ground. The mission was launched in 60 villages of all the 60 Assembly constituencies.

S5. Ans.(d)
Sol. The 4th Regional Conference on ‘Futuristic, Resilient and Digital Infrastructure’ organized by the Ministry of Finance in collaboration with the Confederation of Indian Industry (CII), and Research and Information System for Developing Countries (RIS) concluded in Bengaluru.

S6. Ans.(d)
Sol. The 11th Executive Committee meeting of National Mission for Clean Ganga (NMCG) recently approved the project encompassing the use of Geographic Information System (GIS) technology for Namami Gange programme with a total budget of Rs 86.84 crore.

S7. Ans.(a)
Sol. The Swedish Academy has decided to postpone the 2018 Nobel Prize in Literature, with the intention of awarding it in 2019. The decision has been taken in the wake of a sexual and financial scandal that has engulfed the Swedish Academy, the cultural institution responsible for awarding the prestigious prize.

S8. Ans.(c)
Sol. US state California’s economy has surpassed that of the UK to become the world’s fifth largest, according to new federal data released. With a GDP of $2.7 trillion, California is now only behind the US, China, Japan and Germany.

S9. Ans.(e)
Sol. Vice President M Venkaiah Naidu emplaned for a five-day visit to South America’s Guatemala, Peru and Panama. Bilateral trade and investments are expected to be mainly discussed during the visit.

S10. Ans.(c)
Sol. Liqun Jin is the President of the Asian Infrastructure Investment Bank. It Headquarters in Beijing, China.



You may also like to Read:

Current Affairs Questions: 6th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Current Affairs Questions: 6th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions: 6th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
All India Mock Test for Railway Group-D & ALP/ Technicians Exam 2018 REGISTER NOW!!


Print Friendly and PDF

Current Affairs Questions: 6th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1