Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions: 24th April 2018

Current Affairs Questions: 24th April 2018

प्रिय पाठको,

current-affairs-quiz
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 24rd April
बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकतास्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट अफेयर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें.
Q1. दुनिया की सबसे वृद्ध व्यक्ति, 117 वर्षीय जापानी महिला नबी ताजिमा का निधन हो गया है. वह किस देश से संबंधित थीं?
(a) चीन
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) ताइवान
(e) दक्षिण कोरिया

Q2. किस संस्थान ने नई दिल्ली में ‘पहले प्रिंट बिएननेल इंडिया 2018 (PBI)’ के पुरस्कार समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, सुजाता प्रसाद थीं.
(a) साहित्य कला अकादमी
(b) भारत कला अकादमी
(c) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
(d) भारत के नाटक कला संस्थान
(e) ललित कला अकादमी

Q3. भारत के आर्थिक मामलों के सचिव श्री _____________ के मुताबिक, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बने रहने के लिए तैयार है, और इसकी जीडीपी 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.
(a) हस्मुख आधि
(b) सुभाष चंद्र गर्ग
(c) दिनेश गुप्ता
(d) सत्य प्रकाश मलिक
(e) आनंद सुब्रमण्यम

Q4. देश में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत के लिए किस राज्य के दिगंबरपुर ग्राम पंचायत (GP) के साथ देश में शीर्ष स्थान पर रहा है. जिसे देश में श्रेष्ठ ग्राम पंचायत के लिए केंद्र का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ.
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल
(e) आंध्र प्रदेश

Q5. राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड (एनएसएल) के साथ सूचना उपयोगिता सेवाओं के लिए एक समझौते में प्रवेश करने वाले ऋणदाता का नाम बताइए.
(a) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(e) इलाहाबाद बैंक

Q6. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1917 के महात्मा गांधी के चंपारण आंदोलन के आधार पर तीन किताबें जारी की. निम्नलिखित में से कौन सी उनमें से एक नहीं है?
(a) Mister M K Gandhi Ki Champaran Diary
(b) MK Gandhi: The Power of Truth
(c) Champaran Andolan 1917
(d) Pir Muhammad Munis: Kalam Ka Satyagrahi
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q7. स्पेन के राफेल नडाल ने विश्व नंबर एक रैंकिंग को बनाए रखने के लिए फाइनल में _____________ को हराकर 11 वें मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब जीता है.
(a) पीट सम्प्रस
(b) एंडी मरे
(c) स्टेन वावरिंका
(d) केई निशिकोरी
(e) मिलोस रायनिक

Q8. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ________ से विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम (AFSPA) को पूरी तरह से रद्द कर दिया है.
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) असम
(d) नगालैंड
(e) मेघालय

Q9. उस अंतर्राष्ट्रीय संगठन का नाम बताइए जो शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास और सीवरेज उपचार सुविधाओं के निर्माण के लिए उत्तराखंड को 1,700 करोड़ रुपये की सहायता देने के सिद्धांत में सहमत हो गया है. 
(a) विश्व बैंक
(b) AIIB
(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) एशियाई विकास बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q10. उस फुटबॉल खिलाड़ी का नाम बताइए जो वर्ष के पेशेवर फुटबॉलर्स एसोसिएशन प्लेयर नामित, पहले मिस्र खिलाड़ी बन गये हैं.
(a) मोहम्मद सलाह
(b) मोहम्मद एलनेनी
(c) महमूद हसन
(d) एस्सम एल-हदरी
(e) अहमद हेगाज़ी

We will be updating the detailed solutions shortly…



You may also like to Read:

Current Affairs Questions: 24th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Current Affairs Questions: 24th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions: 24th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Current Affairs Questions: 24th April 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1