Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions: 18th Feb 2017

Current Affairs Questions: 18th Feb 2017

SBI-PO-Current-Affairs-The-Hindu
Q1. कनाडा के नए उच्चायुक्त के रूप में विकास स्वरूप को हाल ही
में नियुक्त किया गया.
वह निम्न में से किस भारतीय मंत्रालय के प्रवक्ता थे?
(a) उपभोक्ता मामले,
खाद्य और सार्वजनिक वितरण
(b) रसायन और उर्वरक,
संसदीय कार्य
(c) विदेश मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य एवं
परिवार कल्याण
(e) दिए गए विकल्पों
में से कोई सत्य नहीं

Q2. उपराष्ट्रपति
हामिद अंसारी, अफ्रीकी देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के उद्देश्य के साथ रवांडा
और युगांडा की पांच दिवसीय यात्रा पर गए है
. युगांडा के क्रमशः प्रधानमंत्री
कौन है और की राजधानी में
, क्या है?
(a) योवेरी मुसेवेनी, म्बारारा
(b) रुहकाना रुगुंडा, कंपाला
(c) एडवर्ड स्सेकंदी,
मुकोनो
(d) एन्तेब्बे म्पोफु, लीरा
(e) किज्ज़ा बेस्लिग्ये, कसेसे
Q3. विज्ञान
एक्सप्रेस जलवायु एक्शन स्पेशल
(SECAS II) को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हाल ही में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
गया.
SECAS II, अपनी यात्रा__________ में समाप्त करेगी.
(a) बैंगलोर, कर्नाटक
(b) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(c) तिरुवनंतपुरम,
केरल
(d) गांधीनगर,
गुजरात
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सही नहीं है
Q4. बॉलीवुड
मेगास्टार शाहरुख खान लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय शो टेड टॉक्स के हिंदी संस्करण की
मेजबानी करेंगें
. स्टार इंडिया टेड
टॉक्स के भारतीय संस्करण का प्रसारण करेगा
. शो टेड टॉक्स के हिंदी संस्करण का नाम क्या है?
(a) इंडिया नयी सोच
(b) इंडिया एक नयी
पहल
(c) उड़ान
(d) देखेगा इंडिया
(e) दि रियल इंडिया
Q5. मादक पदार्थों की
लत के विरुद्ध एक अभियान शिमला
, हिमाचल प्रदेश
में शिमला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किया गया
. यह अभियान राज्य को ड्रग मुक्त
बनाने के लिए किया गया है
. इस अभियान का _________________
द्वारा उद्घाटन किया गया.
(a) मुख्यमंत्री
वीरभद्र सिंह
(b) राज्यपाल आचार्य देव
व्रत
(c) प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
(d) राष्ट्रपति प्रणब
मुखर्जी
(e) मेयर संजय चौहान
Q6. हाल ही में रेथियॉन कंपनी ने  टाटा एडवांस्ड
सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन(एमओयू) पर दंश वायु रक्षा
मिसाइल घटकों के सह-उत्पादन में संलग्न करने के लिए हस्ताक्षर किए हैं
. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक
और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है
?
(a) श्री सुकरण सिंह
(b) श्री रतन टाटा
(c) श्री संदीप जाजोदिया
(d) नटराजन
चंद्रशेखरन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q7. साब सहायक,
साब ग्रीनटेक डिफेंस (SGD) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), इंडियन एवियोनिक्स डिवीजन ने
प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण वितरित करने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं
साब ग्रीनटेक डिफेंस_____________ आधारित कंपनी है.
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) कनाडा
(e) दक्षिण अफ्रीका
Q8. भारतीय रिजर्व
बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) द्वारा दिए गए गोल्ड लोन की अधिकतम
सीमा को
1 लाख रुपए से बढ़ा कर  ______________ कर दी गयी है. इस ऋण का प्रयोग किसानों और दस्तकारों के विकास के लिए किया गया है और जमानत के रूप में सोने को
रखने की व्यवस्था की गयी है
.
(a) 3 लाख रुपये
(b) 1.5 लाख रुपये
(c) 2 लाख रुपये
(d) 2.5 लाख रुपये
(e) 3.5 लाख रुपये
Q9. किस भारतीय कंपनी ने राफेल लड़ाकू जेट निर्माता डस्सौल्ट विमानन के साथ संयुक्त उद्यम की शुरुआत करने के लिए साझेदारी
की है. यह घोषणा येलाहंका एयरबेस पर एयरो इंडिया 2017 एयर शो के दौरान की गई
.
(a) डीआरडीओ
(b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(e) टाटा एडवांस्ड सिस्टम
(d) रिलायंस ऐरोस्ट्रक्चर लिमिटेड
(e) इसरो
Q10. हिंदुस्तान
एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)
, बुनियादी ढांचे
के विकास कार्यों के निष्पादन के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी)
के साथ
तुमकुर, कर्नाटक में एचएएल के नए ग्रीनफील्ड हेलीकाप्टर सुविधा पर समझौता ज्ञापन पर
हस्ताक्षर किए.
एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कौन है?
(a) अविनाश चंदर
(b) डी प्रकाश
(c) टी सुवर्णा राजू
 (d) ए एस किरण कुमार
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है

Current Affairs Questions: 18th Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Current Affairs Questions: 18th Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.