
जैसाकि हम सभी जानते हैं कि तेजी से बढ़ती प्रतियोगिता के दौर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं लगातार अधिक से अधिक प्रतिस्पर्धात्मक होती जा रही हैं. ऐसे में समसामयिकी और सामान्य ज्ञान अर्थात करेंट अफेयर्स एवं जनरल अवेयरनेस की महत्ता भी तेजी से बढ़ती जा रही है.
विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं चाहे वे IBPS PO & CLERK हो, RBI हो, RRB हो, SBI PO & CLERK हो या अन्य कोई भी बैंकिंग परीक्षा, नए पैटर्न के अनुसार सभी में परीक्षा से कुछ समय पहले तक के करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको करेंट अफेयर्स न सिर्फ दैनिक रूप से बल्कि पिछले माह का भी करेंट अफेयर्स का एक डेली क्विज़ उपलब्ध करा रहे हैं ताकि इस खंड में आप परीक्षा में खुद को कहीं भी कमजोर न पायें.


NICL AO Syllabus: NICL AO सिलेबस 2025 - ...
IBPS PO Prelims में क्या होते है Good At...
IBPS Clerk Reserve List: IBPS क्लर्क रिज...


