Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

मध्य प्रदेश में खजुराहो नृत्य महोत्सव शुरू हुआ
Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. मध्य प्रदेश में, विश्व प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य महोत्सव शुरू होगा. प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय नर्तक सात दिवसीय समारोह के दौरान अपना प्रदर्शन करेंगे. इस नृत्य महोत्सव में प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिरों की पृष्ठभूमि में रंगीन और प्रतिभाशाली भारतीय नृत्यों को प्रस्तुत किया जाता है.
ii. विभिन्न शास्त्रीय नृत्यों जैसे कथक, कुचिपुड़ी, ओड़िसी, भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम का लाइव प्रदर्शन इस उत्सव में मुख्य आकर्षण होते हैं.

20 फरवरी से बचत खाते से नकद निकासी सीमा 50,000 रु प्रति सप्ताह

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i30 जनवरी 2017 को जारी एक आरबीआई अधिसूचना के अनुसार 20 फरवरी 2017 से बचत खाते से नकदी निकासी सीमा 24,000 रु से बढ़ाकर 50,000 रु कर दी गई है. साथ ही 13 मार्च 2017 से निकासी सीमा पूरी तरह समाप्त हो जाएगी.
iiअभी तक, चालू खाते से निकासी की कोई सीमा नहीं है और बचत खाते से किसानों के लिए प्रति सप्ताह 50,000 रु एवं विवाह के लिए प्रति सप्ताह 2.5 लाख रु की सीमा है.
iii. विमुद्रीकरण के बाद एटीएम एवं खाते से निकासी पर सीमा लगाई गयी थी जिसे चरणबद्ध तरीके से वापस लिया जा रहा है.

  

नागालैंड के सीएम टी.आर. जेलियांग ने की इस्तीफा देने की घोषणा

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. नागालैंड के मुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने 2014 में राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला था.
ii. जेलियांग ने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में महिला आरक्षण की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. वे इससे पूर्व राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं.

उड़ान योजना में 50 हवाईअड्डे बढ़ेंगे, कुल 125 होंगे
Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने बताया कि क्षेत्रीय एयर-कनेक्टिविटी योजना, उड़ान (UDAN) को लागू करने के क्रम में देश भर में संचालित हवाईअड्डों की संख्या बढ़ाकर 50 हो जाएगी जबकि एक घंटे की यात्रा कीमत भी कम होकर 2,500 रु हो जाएगी.
ii. सिन्हा के अनुसार, देश में 75 छोटे हवाई अड्डे परिचालन में हैं, और UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) को सफलतापूर्वक लागू करते हुए यह संख्या बढ़ाकर 125 की जाएगी जिससे टियर II एवं टियर III शहरों को भी हवाई सक्षम बनाया जायेगा.

‘मोमेंटम झारखंड’ में झारखंड ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू साइन किया

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. झारखंड सरकार और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने ‘मोमेंटम झारखंड:ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट’ में राज्य की डिजिटल महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने के लिए क्लाउड प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने हेतु एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं.
ii. झारखंड सरकार नागरिक सुविधाओं के लिए और तकनीक आधारित कार्यक्रम स्किल इंडिया एवं डिजिटल इंडिया के लिए अब उन्नत आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रयोग करेगा.

सरकार ने MSMEs के लिए कैश क्रेडिट सीमा बढ़ाकर 30% की
Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को डिजिटल रूप से व्यवसाय संचालन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कैश क्रेडिट (सीसी) सीमा में उनके टर्नओवर के वर्तमान के 20% से बढ़ाकर 30% तक वृद्धि कर दी है.
ii. वर्तमान में एमएसएमई के लिए 2 करोड़ रुपये के राजस्व पर 8% कर लगाया जाता है. डिजिटल लेन-देन से, कर देनदारी 8% से घटकर 6% हो जाएगी. 




ICAI के लेखा रिसर्च फाउंडेशन और भारतीय रेल ने करार किया

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. सीए इंस्टिट्यूट के लेखा रिसर्च फाउंडेशन (ARF) ने रेलवे में राष्ट्रीय प्रोद्भवन लेखांकन (accrual accounting) शुरू करने के लिए भारतीय रेल के साथ एक समझौता किया है. यह समझौता 18 महीने के लिए मान्य होगा. 
ii. समझौते के अनुसार देश भर में रेलवे के 17 जोन एवं 8 उत्पादन इकाइयों में प्रोद्भवन लेखांकन (accrual accounting) किया जायेगा.






फैब इंडिया ने अपने उत्पादों ने ‘खादी’ शब्द हटाना शुरू किया

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा फैब इंडिया ओवरसीज़ प्राइवेट लिमिटेड को लीगल नोटिस के बाद फैब इंडिया ने अपने कॉटन उत्पादों के प्रचार के लिए ब्रांड नाम खादी को हटाना शुरू कर दिया है.
ii. खादी इंडिया ने लीगल नोटिस में कहा था कि इस शब्द का प्रयोग अनुचित व्यापार व्यवहार है और उसके व्यापार के नाम का दुरुपयोग है.




IRB InvIT Fund को अपना आईपीओ लांच करने के लिए सेबी से मंजूरी मिली

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स द्वारा प्रायोजित एक निवेश ट्रस्ट, IRB InvIT Fund, ने बाजार नियामक सेबी से प्रारंभिक सार्वजानिक प्रस्ताव (आईपीओ) के जरिये 4,300 करोड़ रु एकत्र करने की अनुमति प्राप्त कर ली है.
ii. तथापि, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने भारत ग्रिड ट्रस्ट और रिलायंस इन्फ्रा InvIT Fund से उनके आईपीओ के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण की मांग की है.


ओरिएण्टल बैंक ने ‘ओरिएण्टल बटुआ’ लांच किया
Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. अपने 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर, ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स (OBC) ने एक मोबाइल वॉलेट ‘ओरिएण्टल बटुआ’ सहित कई डिजिटल पेशकश की है.
iiOBC ने दो नए कार्ड की भी शुरूआत की है. जहाँ ओरिएण्टल प्रीमियम कार्ड एअरपोर्ट लाउंज एक्सेस के साथ एक रुपे आधारित प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड है, वहीं दूसरा कार्ड – ओरिएण्टल प्रीपेड कार्ड, व्यक्तियों और कंपनियों के लिए एक रुपे कार्ड है.
iii. इसके साथ ही OBC ने दो MSME योजनायें – ‘ओरिएण्टल संजीवनी’ और ‘ओरिएण्टल बजट होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स’ भी शुरू की हैं.


सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को मिला ‘लेजेंडरी अवॉर्ड 2017’

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1iसुर साम्राज्ञी गायिका लता मंगेशकर को ‘द ब्रैंड लॉरेट’ की तरफ से 2017 के ‘लेजेंडरी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है. ब्रैंड लॉरेट अवॉर्ड विश्व स्तरीय उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों और कंपनियों को दिया जाता है.
iiइससे पहले यह अवॉर्ड  अभिनेता शाहरुख खान, फेसबुक के सीईओ मार्क ज़करबर्ग, भारतीय कारोबारी रतन टाटा, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस, एप्पल के संस्थापक स्वर्गीय स्टीव जॉब्स और फॉर्म्यूला-वन विजेता माइकल शूमाकर को ब्रैंड लॉरिअट लीजेंडरी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.


वरिष्ठ हिंदी विद्वान और उपन्यासकार सुरेंद्र वर्मा को 2016 का व्यास सम्मान

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1iप्रख्यात हिंदी साहित्यकार और नाटककार सुरेंद्र वर्मा को उनके उपन्यास ‘काटना शमी का वृक्ष:पद्म पंखुड़ी की धार से’ के लिए 2016 व्यास सम्मान के लिए चयनित किया गया हैयह उपन्यास वर्ष 2010 में प्रकाशित किया गया था.
iiइस पुरस्कार का आरंभ 1991 में के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा किया गया था. वर्मा को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और साहित्य अकादमी पुरस्कार मिल चुके हैं. वह लंबे समय तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से जुड़े रहे हैं.

राजकुमार की फिल्म ‘न्यूटन’ ने बर्लिन फिल्म महोत्सव में जीता अवॉर्ड
Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. राजकुमार राव एवं अंजलि पाटिल अभिनीत फिल्म ‘न्यूटन’ को 67वें बर्लिन फिल्म महोत्सव 2017 में फोरम सेगमेंट में आर्ट एंड सिनेमा अवॉर्ड (CICAE) मिला है. ‘न्यूटन’ का बर्लिन फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था.
ii. अमित मासुरकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक ऐसे सरकारी क्लर्क के बारे में है जो नक्सली क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश करता है. निर्देशक अमित के अनुसार यह फिल्म मई 2017 के मध्य में रिलीज होगी.

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का निधन

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. वह गुर्दे की बीमारी और संबंधित जटिलताओं से पीड़ित थे.
ii. वह 29 सितम्बर 2012 से 19 जुलाई 2013 को अपनी सेवानिवृत्ति तक भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे थे. उन्होंने वर्ष 1973 में अधिवक्ता के रूप में स्वयं को पंजीकृत कराया था और सिविल एवं क्रिमिनल लॉ में जिला न्यायालय एवं कलकत्ता उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस की थी.


आईपीएल टीम राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी से हटाए गए धोनी
Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1i. आईपीएल-2017 के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स टीम की कप्तानी से हटाकर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.
ii. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, “हमें एक युवा कप्तान की ज़रूरत थी. धोनी बल्लेबाज-विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे.” ऐसा पहली बार होगा जब आईपीएल में धोनी बतौर कप्तान नज़र नहीं आएंगे.

पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1i. पाकिस्तानी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (36) ने रविवार (19 फरवरी 2017) को टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिसके बाद उनका 21 वर्ष लंबा अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया. वह एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे.

ii. अफरीदी ने कुल 398 एकदिवसीय, 98 टी-20, और 27 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमशः 8,064 रन, 1405 रन और 1176 रन बनाये. अफरीदी 1996 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 37 गेंदों में शतक बनाकर चर्चा में आए थे.

14.5 करोड़ रु के साथ आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने स्टोक्स
Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1i. बेंगलुरु में जारी ‘आईपीएल सीजन 10’ की नीलामी में सोमवार को राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स ने इंग्लैंड के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रु में खरीद लिया.
iiइसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. स्टोक्स अब युवराज सिंह (16 करोड़ रु) के बाद आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं.

प्यूमा के साथ 100 करोड़ रु की डील करने वाले कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी
Current Affairs : Daily GK Update 20thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_21.1i. स्पोर्ट्स अपैरल ब्रांड प्यूमा के साथ 8 साल का 110 करोड़ रु की डील साइन कर विराट कोहली किसी एक ही ब्रांड से 100 करोड़ रु की डील करने वाले पहले भारतीय बन गये हैं.
ii. इसके साथ ही उसैन बोल्ट, असफा पॉवेल और थिएरी हेनरी के साथ वे इस ब्रांड के ग्लोबल एम्बेसडर बनेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *