आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
रेल संग्रहालय ने 40वीं वर्षगांठ मनाई
i. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने 01 फरवरी 2017 को अपनी 40वीं वर्षगांठ मनाई. रेल संग्रहालय में बड़ी रेल प्रदर्शनियों का विशाल संग्रह है जो आगंतुकों को टॉय ट्रेन की सवारी की पेशकश करता है.
ii. इसके आकर्षणों में इंदौर के महाराजा और मैसूर की फेरी क्वीन के साथ, सबसे पुराना और अब तक चलने वाला भाप का इंजन है.
नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने में खर्च हुए 94 करोड़ रु
i. सरकार ने गुरुवार को बताया कि नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान और लेस-कैश अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए करीब 94 करोड़ रु खर्च किए गए.
ii. सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि इस रकम में से 9 नवंबर से 25 जनवरी के बीच विज्ञापनों के लिए विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय ने 15 करोड़ रु का भुगतान किया.
एनएसई ने विक्रम लिमये को एमडी नियुक्त किया
i. एनएसई (नैशनल स्टॉक एक्सचेंज) इंडिया ने विक्रम लिमये को नया एमडी व सीईओ नियुक्त किया है. लिमये अभी आईडीएफसी के एमडी व सीईओ हैं और वे एनएसई में चित्रा रामकृष्णन की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था.
ii. लिमये को एक चार सदस्सीय खोज एवं चयन पैनल द्वारा चुना गया जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, पूर्व आरबीआई डिप्टी गवर्नर उषा थोराट और एनएसई के दो स्वतंत्र निदेशक मोहनदास पई एवं दिनेश कनबर थे.
iii. यद्यपि, उस मामले में जहाँ कुल आय 5 लाख रु की सीमा पार नहीं करती, उसके लिए बजट में प्रस्ताव किया गया है कि जुर्माने की कुल राशि 1,000 रु से ज्यादा न हो.
संजीव सान्याल प्रधान आर्थिक सलाहकार नियुक्त
i. ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) के पूर्व ग्लोबल स्ट्रेटजिस्ट और प्रबंध निदेशक संजीव सान्याल भारत सरकार के प्रधान आर्थिक सलाहकार नियुक्त किये गए हैं.
ii. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर तीन साल के लिए उनकी नियुक्ति को अपनी मंजूरी दी. सान्याल आर्थिक मामलों के विभाग के अंतर्गत काम करेंगे.
एक्सॉन मोबिल के पूर्व अध्यक्ष टिलरसन बने अमेरिका के विदेश मंत्री
i. तेल और गैस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी एक्सॉन मोबिल के पूर्व अध्यक्ष रेक्स टिलरसन अमेरिका के नए विदेश मंत्री बन गए हैं.
ii. सीनेट में उनके समर्थन में 56 वोट पड़े. टिलरसन ने इससे पहले किसी राजनीतिक पद पर काम नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिलरसन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी माने जाते हैं.
2016 में भारत में सबसे ज़्यादा बढ़े घरेलू हवाई यात्रीः आईएटीए
i. अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) के मुताबिक, 2016 में दुनियाभर में घरेलू हवाई यात्रा की मांग में भारत 23.3% की बढ़ोतरी के साथ लगातार दूसरे साल सबसे आगे रहा. दूसरे स्थान पर रहे चीन में घरेलू यात्रियों की संख्या भारत से आधी बढ़ी.
ii. बतौर आईएटीए, ब्राज़ील के अलावा सभी बड़े बाज़ारों में वृद्धि हुई लेकिन भारत-चीन इसमें सबसे आगे रहे.
पूर्व सीबीआई प्रमुख जोगिन्दर सिंह का निधन
i. पूर्व सीबीआई प्रमुख जोगिन्दर सिंह, जिन्होंने बोफोर्स घोटाला और बिहार के चारा घोटाला समेत विभिन्न हाई-प्रोफाइल मामलों की जाँच का नेतृत्व किया था, का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
ii. उन्होंने 04 फरवरी 2017 को लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली. कर्नाटक कैडर के 1961 बैच के आईपीएस अधिकारी को प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के काल में इस प्रमुख जांच एजेंसी का निदेशक नियुक्त किया गया था.
‘बहुत देर’ से दिए जाने के कारण उस्ताद इमरत खान ने ठुकराया पद्मश्री
i. सितार एवं सुरबहार वादक उस्ताद इमरत खान (82) ने ‘बहुत देर’ से दिए जाने के कारण देश के चौथे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री को ठुकरा दिया है. उनके अनुसार यह उनकी विश्वव्यापी शोहरत और योगदान के अनुरूप नहीं है.
ii. उन्होंने कहा “भारत सरकार ने 82 साल की उम्र में मेरी जिंदगी के आखिरी लम्हों में मुझे पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना है. जहां, मैं इस कदम के पीछे की अच्छी मंशा स्वीकार करता हूं, बिना किसी पूर्वग्रह पाले मेरे इसपर मिश्रित विचार हैं. यह शायद कई दशक बाद आया है. मेरे जूनियर पद्मभूषण पा चुके हैं.”
40 लाख रु में बेची गई थी विश्व की सबसे महंगी साड़ी
i. विश्व की सबसे महंगी रेशम की साड़ी को चेन्नई सिल्क से बनाया गया था और इसे जनवरी 2008 में करीब 40 लाख रु में बेचा गया.
ii. इसमें भारतीय कलाकार राजा रवि वर्मा की बनाई 11 तस्वीरें बनी थी और इसे तैयार करने में करीब 4,760 घंटे लगे. हीरा, सोना और अन्य रत्न जड़ित इस साड़ी का वज़न करीब 8 किलो था.
स्नूकर चैंपियन पंकज आडवाणी ने अपने नाम किया 29वां राष्ट्रीय खिताब
i. क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने 02 फरवरी 2017 को राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप जीतकर 29वां राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर लिया.
ii. इस जीत के साथ पंकज एकमात्र भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए, जिनके पास एक समय में स्नूकर और बिलियर्ड्स के सभी राष्ट्रीय खिताब हैं.
iii. पंकज स्नूकर और बिलियर्ड्स के सभी विश्व खिताब जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं.