बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
1.ओडिशा सरकार ने 19 ज़िलों में वर्षा से प्रभावित किसानों के लिये लगभग 365 करोड़ रुपये जारी किए.
i. ओडिशा सरकार ने राज्य के 19 जिलों में वर्षा से प्रभावित किसानों के लिए करीब 365 करोड़ रुपये जारी किये हैं. राज्य आपदा राहत कोष से जारी यह राशि उन किसानों को कृषि लागत सब्सिडी के रूप में दी जाएगी, जिनकी फसल इस महीने के तीसरे सप्ताह (नवंबर) के दौरान बेमौसम बारिश से बर्बाद हो गई थी.
ii.बेमौसम बारिश से 14720 गांवों की करीब 4 लाख हेक्टेयर उपजाऊ जमीन प्रभावित हुई थी. विशेष राहत आयुक्त बी.पी.सेठी ने बताया कि किसानों को अधिकतम दो हेक्टेयर जमीन के लिए लागत सब्सिडी दी जाएगी.
IBPS SO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- नवीन पटनायक ओडिशा के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
- एससी जमीर ओडिशा के राज्यपाल हैं.
- उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर है.
2.आईओए ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दी
i.भारतीय ओलंपिक संघ ने आखिरकर महीनों के अनिर्णय के बाद इंडियन अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ की मान्यता रद्द करके भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दे दी.
ii.इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) और खेल मंत्रालय द्वारा पहले ही मान्यता प्राप्त बीएफआई को आखिरकार आईओए की मंजूरी मिली, जिसने अभी तक आईएबीएफ को आधिकारिक संगठन के रूप में पंजीकृत किया था. आईओए के फैसले से उम्मीद है कि वह खुद को पुनर्जीवित करने के लिए आईएबीएफ के प्रयासों को खत्म करेगा.
IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- एआईबीए की स्थापना 1946 में की गई थी.
- एआईबीए का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में स्थित है.
3. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने जारी किया 2018 हॉकी वर्ल्ड कप का लोगो और शुभंकर
i.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हॉकी विश्व कप 2018 के लोगो और शुभंकर का भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अनावरण किया. ओडिशा ने हाल ही में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन किया था.
ii.हॉकी विश्व कप के 14वें संस्करण में मेजबान भारत सहित 16 से अधिक देश भाग लेंगे. मुख्यमंत्री ने अगले साल भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए काउंटडाउन टाइमर (उलटी गिनती की घड़ी) भी शुरू कर दी है.
IBPS RBI ASSISTANT मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- 2014 मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन द हेग, नीदरलैंड्स में हुआ था.
4.मीराबाई चानू ने IWFWWC में स्वर्ण पदक जीत लिया
i.विश्व वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू स्वर्ण पदक जीतकर दो दशक से ज्यादा समय के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बन गई हैं. चानू ने 48 किलो वर्ग में 194 किलो वजन उठाकर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया. चानू ने महिलाओं की 48किग्रा में एक प्रभावशाली 194 किलोग्राम के लिए स्नैच में 85 किलो तथा क्लीन और जर्क में 109 किलो उठाया.
ii.चानू से पहले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने 1994 और 1995 में विश्व चैम्पियनशिप में शीर्ष पदक जीता था. डोपिंग से संबंधित मुद्दों के कारण दुनिया के कुछ शीर्ष वेटलिफ्टर देश जैसे रूस, चीन, कजाखस्तान, यूक्रेन और अज़रबैजान प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सके.
5.मणिपुर में शुरू की गई सौभाग्य योजना
i.प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) का मणिपुर में केन्द्रीय बिजली एवं नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर. के. सिंह एवं मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह द्वारा आरंभ किया गया.
ii.मणिपुर के लगभग 1.75 लाख परिवारों (1.62 लाख ग्रामीण परिवारों एवं 0.13 लाख शहरी परिवारों) को इस योजना के तहत शामिल किए जाने का प्रस्ताव है.
मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- ‘सौभाग्य‘ का उद्देश्य देश में सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण प्राप्त करने हेतु ग्रामीण और साथ ही शहरी इलाकों में शेष सभी गैर विद्युतीकृत परिवारों को अंतिम मील कनेक्टिविटी और बिजली कनेक्शन द्वारा ऊर्जा तक पहुंच प्रदान करना है.
6. स्किल इंडिया ने एयरबीएनबी के साथ की साझेदारी
i.कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की शाखा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC)ने भारत में आतिथ्य जगत के उद्यमियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दुनिया की अग्रणी समुदाय-उन्मुख आतिथ्य कंपनी एयरबीएनबी तथा टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर स्किल काउन्सिल (THSC) के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
ii.इस साझेदारी के माध्यम से, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, एयरबीएन, एनएसडीसी और टीएचएससी होमस्टे की सुविधा, विशिष्ट आवास और स्थानीय अनुभवों की पेशकश करने वाले आतिथ्य उद्यमियों के लिए एक मान्यता प्राप्त कौशल विकास मॉड्यूल बनाने हेतु काम करेंगे.
RBI ASSISTANT मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- धर्मेंद्र प्रधान, भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री हैं.
- यूएस आधारित एयरबीएनब एक ऑनलाइन बाज़ार और आतिथ्य सेवा है.
यहाँ भी देखें: