Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 28th...

Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

जीवन रक्षा पदक 2016 की घोषणा

Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. राष्ट्रपति ने 36 लोगों के लिए जीवन रक्षा पदक 2016 को अपनी मंजूरी दे दी है जिसमें 5 व्यक्तियों को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, 8 व्यक्तियों को उत्तम जीवन रक्षा पदक और 23 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक दिया गया है.
ii. 07 व्यक्तियों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है. जीवन रक्षा पदक, एक व्यक्ति के जीवन को बचाने में मानव प्रकृति के सराहनीय कार्य के लिए किसी को दिया जाता है.



तेलंगाना ने एयरो कौशल अकादमी के लिए एमओयू साइन किया
Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. एक विश्व स्तरीय एयरो कौशल अकादमी बनाने के लिए, तेलंगाना सरकार ने फ्रांसीसी कंपनी Aerocampus Aquitaine, जिसे विमान रखरखाव कौशल प्रशिक्षण के लिए जाना जाता है, के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
ii. इस परियोजना के तहत कौशल अंतराल की पहचान करने और डिजाइनिंग पाठ्यक्रम चलाने का काम होगा, और यह यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी एवं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को अकैडमी और उसके पाठ्यक्रमों को मान्यता देने में सक्षम बनाएगा.

सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल मेजर को कीर्ति चक्र, 18 जवानों को पदक
Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. सितंबर 2016 में पाक-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्‍ट्राइक करने वाली सेना की विशेष इकाई 4 और 9 पैरा के कुल 19 जवानों को वीरता पुरस्‍कार दिए गए हैं. दोनों पैरा इकाइयों के पांच सैनिकों को शौर्य चक्र प्रदान किया गया जबकि 13 को सेना पदक मिला.
ii. हमला करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले चार पैरा के मेजर रोहित सूरी को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया जो शांति काल के दौरान दूसरा सबसे बड़ा वीरता पदक है. 9 पैरा के कमांडिंग अधिकारी कर्नल कपिल यादव और चौथे पैरा के कमांडिंग अधिकारी कर्नल हरप्रीत संधू को युद्ध सेवा पदक प्रदान किया गया है.

पीएसयू तेल कंपनियां, आंध्रप्रदेश सरकार ने एमओयू साइन किया
Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. पेट्रोलियम राज्य मंत्री एवं प्राकृतिक गैस धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, आंध्र प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं जिसमें से कई कृष्णा-गोदावरी बेसिन में है, में 1.65 लाख करोड़ के निवेश के लिए, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां जैसे एचपीसीएल, ओएनजीसी और गेल ने एक एमओयू साइन किया है.
ii. इसके लिए भारतीय उद्योग परिसंघ और आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा एक साझेदारी शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया.




सैनिकों के लिए सेना ने की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन की शुरुआत

Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सैन्यकर्मियों द्वारा शिकायत दर्ज करने के लिए एक व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर ‘9643300008’ शुरू किया है.
ii. पिछले दिनों खाने की गुणवत्ता को लेकर वायरल हुए बीएसएफ जवान के वीडियो के बाद ऐसा किया गया है. इससे पहले बीएसएफ ने 31 जनवरी तक के लिए ऐसे ही 2 हेल्पलाइन नंबर शुरू किए थे.

119 बैंक आधार-सक्षम भुगतान तंत्र से जुड़े : मंत्री
Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. सरकार ने बताया कि 119 बैंक आधार-सक्षम भुगतान तंत्र से जुड़ चुके हैं और अब तक इसके द्वारा 33.87 करोड़ रु की लेन-देन हो चुकी है. अब तक भारत की कुल आबादी 125 करोड़ में से 111 करोड़ का आधार पंजीकरण हो चुका है.
ii. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आधार से जोड़ने के कारण एलपीजी सब्सिडी और मनरेगा में पिछले दो वर्षों में अब तक 36000 करोड़ रु बचाए जा चुके हैं.

कर्णाटक बैंक ने तीर्थ एग्रो टेक्नोलॉजी के साथ एक करार साइन किया
Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. कर्णाटक बैंक लिमिटेड ने कृषि यंत्रीकरण के वित्तपोषण के लिए राजकोट स्थित तीर्थ कृषि प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (कृषि उपकरण और औजार के निर्माता) के साथ एक समझौते ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
ii.  बैंक के एमडी और सीईओ पी जयराम भट्ट ने बताया कि एमओयू का उददेश्य, कृषि वित्त में अपनी शाखाओं के विस्तृत नेटवर्क से बैंक के अनुभव और कृषि उपकरण और औजार के निर्माण में कंपनी की विशेषज्ञता द्वारा एक साथ कार्य करके कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देना है.

इसरो ने सफलतापूर्वक रॉकेट जीएसएलवी-मार्क-III का ग्राउंड-परिक्षण किया 
Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रॉकेट जीएसएलवी-मार्क-III के लिए सफलतापूर्वक क्रायोजेनिक अपर स्टेज इंजन का ग्राउंड-परीक्षण किया.
ii. एक रिलीज में, अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि देश में विकसित इंजन C25, का दक्षिण तमिलनाडु के महेंद्रगिरी में, उसके प्रोपल्सन परिसर में 50 सेकंड की अवधि के लिए परीक्षण किया गया.

NITK में विद्यार्थियों के स्टार्टअप ने खाने के प्री-आर्डर के लिए एप लांच की
Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. मेंगालुरु के सुरथकल में, कैंटीन में भोजन का आर्डर करने के बाद अंतहीन इंतजार कर-कर के तंग आ चुके राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक (NITK) छात्रों ने एक एप से अपने कैंपस में कैंटीन में खाने का प्री-आर्डर देकर इसका समाधान ढूंढ लिया है.
ii. उनका स्टार्टअप WayFoo.com, एक मोबाइल एप प्रस्तुत करता है जो NITK कैंपस की तीन कैंटीन में खाने के प्रे-आर्डर से छात्रों की मदद करता है और उनका समय बचाता है.
iii. WayFoo.com के सीईओ और सह-संस्थापक गौतम देव चौधरी ने बताया कि यूजर अपने क्लास या हॉस्टल के कमरे से खाना आर्डर कर सकता है. जब तक वे कैंटीन पहुंचेंगे, तब तक खाना तैयार हो चूका होगा.




ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी को वाइट हाउस में प्रमुख पर पर नियुक्त किया
Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रमुख भारतीय-अमेरिकी वकील उत्तम ढिल्लों को वाइट हाउस के एक प्रमुख पद पर नियुक्त किया है.
ii. ढिल्लों ने प्रतिनिधि सभा वित्तीय सेवा समिति के लिए मुख्य निरीक्षण वकील के रूप में सेवा दी थी. उन्हें नैतिकता और अनुपालन मामलों पर राष्ट्रपति के विशेष सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है.



फार्मा फर्म जॉनसन एंड जॉनसन ने एक्तेलियाँ को $30 बिलियन में खरीदा

Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. अमेरिका की हेल्थकेयर दिग्गज जॉनसन एंड जॉनसन ने स्विट्ज़रलैंड स्थित बायो-फार्मास्युटीकल फर्म एक्तेलियाँ (Actelion) को $30 बिलियन (27.9 बिलियन यूरो) में खरीद लिया है.
ii. हैदराबाद स्थित एलवी प्रसाद नेत्र संस्थान के संस्थापक और प्रमुख, राव को 6 मई को लोस एंजिल्स में ASCRS के वार्षिक बैठक में अधिष्ठापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
iii. हॉल ऑफ फेम में नेत्र विज्ञान में अग्रदूतों को उनके विशिष्ट करियर और योगदान के लिए, दुनिया भर में 30,000 से अधिक नेत्र रोग विज्ञानियों और उनके साथियों द्वारा चयनित चिकित्सकों के साथ सम्मानित किया जाता है.


जी एन. राव नेत्र विज्ञान हॉल ऑफ़ फेम में शामिल 

Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. आख के एक प्रसिद्ध भारतीय डॉक्टर गुल्लापल्ली एन. राव को, अमेरिकन मोतियाबिंद और अपवर्तक सर्जरी सोसायटी द्वारा स्थापित, 2017 नेत्र विज्ञान हॉल ऑफ़ फेम के लिए चुना गया है.
ii. उन्हें 1960 के दशक के प्रसिद्ध टीवी शो सिटकॉम दि डिक वैन डाइक शो में उनकी भूमिका और 1970 के दि मैरी टाइलर मूर शो के लिए जाना जाता है.




टोक्यो ने  ड्रैगन बॉल Z के चरित्र सन गोकू को 2020 ओलंपिक का ब्रांड एम्बेसडर बनाया
Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. 2020 के ओलंपिक में युवा दर्शकों को लुभाने के लिए, टोक्यो खेलों के आयोजकों ने जापान के प्रसिद्ध एनीमेशन चरित्र सन गोकू (Son Goku) को अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप मने अनावृत्त किया है.
ii. यह जापानी चरित्र 2020 ओलंपिक की सभी सरकारी वस्तुओं पर दिखेगा.

Current Affairs: Daily GK Update 28th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_16.1