प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
1. कैबिनेट ने भारत के पहले राष्ट्रीय रेल और परिवहन विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी
i. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अपने मानव संसाधनों में कुशलता तथा क्षमता सृजन के लिए गुजरात के वड़ोदरा में देश का पहला राष्ट्रीय रेल तथा परिवहन विश्वविद्यालय (एनआरटीयू) स्थापित करने के लिए रेलवे के परिवर्तनकारी पहल को मंजूरी दे दी है.
ii.यह विश्वविद्यालय यूसीजी की नोवो श्रेणी (मानित विश्वविद्यालय संस्थान) नियमन, 2016 के अंतर्गत मानित विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित होगा. सरकार जुलाई-2018 में पहला शैक्षिक सत्र शुरू करने की दिशा में काम कर रही है. नए विश्वविद्यालय / संस्थान का वित्तपोषण पूरी तरह से रेल मंत्रालय ने किया है.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- वर्तमान भारतीय रेल मंत्री- पीयूष गोयल
- स्वतंत्र भारत के प्रथम रेल मंत्री- जॉन मथाई.
2.मंत्रिमंडल ने “स्कीम फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग इन टेक्सटाइल सेक्टर” को मंजूरी दी
i. आर्थिक मामलों पर कैबिनेट कमेटी ने एक नई कौशल विकास योजना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है जिसमें टेक्सटाइल क्षेत्र की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को कवर किया जाएगा, इसके संगठित क्षेत्र में कताई और बुनाई शामिल नहीं है.‘स्कीम फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग इन टेक्सटाइल सेक्टर’ नाम की इस योजना के तहत 1300 करोड़ रुपए की धनराशि 2017-18 से 2019-20 तक के दौरान खर्च की जाएगी.
ii.इस योजना में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क(एनएसक्यूएफ) के अनुरूप प्रशिक्षण पाठ्यक्रम होंगे.इस योजना का उद्देश्य संगठित कपड़ा और संबंधित क्षेत्रों में रोजगार सृजन करने के लिए उद्योग के प्रयासों को प्रोत्साहित करने हेतु मांग आधारित, प्लेसमेंट उन्मुख कौशल कार्यक्रम प्रदान करना है.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- भारत की वर्तमान केंद्रीय कपड़ा मंत्री- स्मृति जुबिन ईरानी.
3. 2018 में फोर्ब्स की बेस्ट कन्ट्रीज फॉर बिज़नस की सूची में यूके सबसे ऊपर
i. द यूनाइटेड किंगडम ने फोर्ब्स की बेस्ट कन्ट्रीज फॉर बिज़नस की सूची में पहली बार 2018 में पहला स्थान हासिल किया, जो कि पिछले साल पांचवें स्थान पर था. सूची में 153 देशों की रैंक में संपत्ति के अधिकार, नवाचार, कर और रेड टेप सहित 15 कारकों को शामिल किया गया है.
ii.यूके के बाद न्यूजीलैंड और द नीदरलैंड हैं, जबकि भारत को सूची में 62वां स्थान दिया गया है. यूके की 2.6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. दुनिया की दूसरी (चीन) और तीसरी (जापान) सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था क्रमशः 66वें व 21वें स्थान पर है. चाड लगातार तीन वर्षों से अंतिम स्थान पर है.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- फोर्ब्स- अमेरिकन बिजनेस मैगज़ीन, स्थापित- 1917 में
- मुख्यालय- न्यूयॉर्क सिटी, यूएसए.
4. ग्रामीण जनसंख्या के वित्तीय समावेशन के लिए शुरू की गई DARPAN परियोजना
i.संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने, सेवाओं में मूल्य जोड़ने और बिना बैंक वाली ग्रामीण आबादी के ‘वित्तीय समावेश’ को प्राप्त करने के लिए DARPAN- “Digital Advancement of Rural Post Office for A New India” परियोजना का शुभारंभ किया.
ii.1400 करोड़ रूपये के परिव्यय के साथ आईटी आधुनिकीकरण परियोजना का लक्ष्य प्रत्येक शाखा पोस्टमॉस्टर (बीपीएम) को कम बिजली प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करना है जो सभी राज्यों में ग्रामीण ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं के स्तर में सुधार के लिए लगभग 1.29 लाख शाखा डाकघरों (बीओ) में से लगभग प्रत्येक को सक्षम बनाएगा.
5. राजस्थान में आयोजित ‘हमेशा विजयी’ अभ्यास
i. भारतीय सेना के दक्षिणी कमान ने राजस्थान के रेगिस्तान में ”हमेशा विजयी‘ का अभ्यास किया जिसे एकीकृत वायु-भूमि युद्ध में दुश्मन के क्षेत्र में गहराई से सशस्त्र बलों की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित किया गया.
ii.सैन्य अभ्यास बाड़मेर और जैसलमेर के सामान्य इलाके में किया जा रहा है और नेटवर्क-सक्षम बलों द्वारा सटीक हमलों और युद्धाभ्यास का समर्थन करने हेतु ठीक-ठाक निगरानी और विनाश तंत्र के उद्देश्य से किया जा रहा है.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- भारतीय सेना के 27वें सेनाध्यक्ष – बिपिन रावत.
6. भारत, श्रीलंका ने पूरा किया संयुक्त महासागरीय सर्वेक्षण का दूसरा चरण
i. श्रीलंका के सहयोग से भारतीय नौसेना ने सफलतापूर्वक श्रीलंका के दक्षिण पश्चिमी तट पर किए गए संयुक्त समुद्री अध्ययन के दूसरे चरण को सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह सर्वेक्षण श्रीलंका में भारतीय नौसेना पोत सतलुज के आने से शुरू हुआ.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
ii.संयुक्त सर्वेक्षण का उद्देश्य नवीनतम हाइड्रोग्राफिक आंकड़ों के साथ दक्षिणी श्रीलंका के पानी को कवर करने वाले सभी नेविगेशन चार्ट को अपडेट करना था.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- नौसेना स्टाफ के वर्तमान चीफ- एडमिरल सुनील लांबा.
7. भारतीय रिजर्व बैंक ने यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया को पीसीए के तहत रखा
i. भारतीय रिजर्व बैंक ने तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) रूपरेखा के तहत कोलकाता स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को रखा है. अतिरिक्त एक्शन पॉइंट उच्च शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों, कम लीवरेज अनुपात और पूंजी बढ़ाने की आवश्यकता के मद्देनजर थे.
चूंकि अप्रैल में ढांचे को संशोधित किया गया था, नौ बैंकों के खिलाफ पीसीए की शुरुआत की गई. इनमें बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, देना बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और कॉरपोरेशन बैंक शामिल हैं.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
ii.यूबीआई पहले सरकारी स्वामित्व वाले उधारदाताओं में से एक था, जिसके खिलाफ आरबीआई ने फरवरी 2014 में शीघ्र ही सुधारात्मक कार्रवाई की थी. प्रतिबंध 2015 में हटाया गया था.
चूंकि अप्रैल में ढांचे को संशोधित किया गया था, नौ बैंकों के खिलाफ पीसीए की शुरुआत की गई. इनमें बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, देना बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और कॉरपोरेशन बैंक शामिल हैं.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ– पवन कुमार बजाज, मुख्यालय-कोलकाता, पश्चिम बंगाल.
- यूबीआई को मिलाकर कुल 10 बैंकों को अब पीसीए में शामिल किया गया है.
8. सेबी ने बढ़ाई एफपीआई निवेश सीमा
i. पूंजी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने केंद्रीय सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए जनवरी 2018 से 1.91 लाख करोड़ से अधिक की निवेश सीमा बढ़ा दी है.
ii.वर्तमान में, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए निवेश सीमा 1.89 लाख करोड़ रुपये है. यह कदम सेबी द्वारा देश के पूंजी बाजार में विदेशी निवेशकों से निवेश को आगे बढ़ाने के प्रयास का हिस्सा है.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- सेबी के अध्यक्ष-अजय त्यागी, मुख्यालय-मुंबई.
9. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के कार्यवाहक अध्यक्ष बने जस्टिस यूडी साल्वी
i. केंद्र सरकार ने जस्टिस यूडी साल्वी को जस्टिस स्वतंत्र कुमार की जगह नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है.
ii.श्री सेल्वी 13 फरवरी, 2018 को अपनी सेवानिवृत्ति तक कार्यभार संभालेंगे. चयन समिति की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश या उनके नामांकित व्यक्ति के द्वारा की जाती है, साथ ही पर्यावरण मंत्रालय द्वारा या उससे संबंधित अन्य सदस्यों के साथ.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंत, जो 18 अक्टूबर 2010 को नियुक्त हुए थे, न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष थे.
- अधिकरण की मुख्य पीठ नई दिल्ली में स्थित है.
- एनजीटी 18 अक्टूबर, 2010 को राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल एक्ट 2010 के तहत स्थापित किया गया था.
10. 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा बर्मिंघम
i. इंग्लैंड का प्रमुख बर्मिंघम शहर 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा. इससे पहले वर्ष 2015 में खेलों की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका के शहर डरबन को मिली थी,लेकिन वित्तीय कारणों के कारण डरबन से खेलों की मेजबानी छीन ली गई थी.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
ii.इस बहुस्तरीय प्रतियोगिता को पिछली बार 2014 में ब्रिटेन में आयोजित किया गया था. उससे पहले वर्ष 2002 में मैनचेस्टर में आयोजित किया गया था.
RBI Assistant मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया, 2018 में अगले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा.
यहाँ भी देखें: