Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 18th...

Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017

प्रिय पाठकों,
Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय SBI PO 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.



स्मारक और साइट्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस : 18 अप्रैल

Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को आईसीओएमओएस (स्मारक और साइट्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिषद्), स्मारक और साइट्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (जिसे विश्व विरासत दिवस भी कहा जाता है) मनाता है
ii. 2017 में, इसका थीम (विषय) “सांस्कृतिक विरासत और सतत पर्यटन” है.




सुरेश प्रभु ने ‘विस्टाडोम’ कोचों को हरी झंडी दिखाई

Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ‘विस्टाडोम’ कोचों में शीशे की छत, एलईडी लाइट्स और घूमने वाली सीटों वाली भारत की पहली ट्रेन का शुभारंभ किया.
ii. उन्होंने विशाखापत्तनम में मैकेनाइज्ड लांड्री की आधारशिला भी रखी, जिससे गाड़ियों में उपलब्ध कराए गए लिनेन की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा और जो यात्री की संतुष्टि को बढ़ाएगा.




राष्ट्रपति ने नई दिल्ली में केम्पेगौड़ा उत्सव का उद्घाटन किया
Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में केम्पेगौड़ा उत्सव का उद्घाटन किया.
ii. यह उत्सव नादप्रभु केम्पेगौड़ा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था.




भेल ने महाराष्ट्र में दो ताप विद्युत्इ इकाइयों को कार्यान्वित किया

Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. भेल ने महाराष्ट्र में रतन इंडिया नासिक पावर लिमिटेड की 270 मेगावाट की दो इकाइयों को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया है.
ii. इन इकाइयों के संचालन के साथ, भेल ने महाराष्ट्र में रतन इंडिया के लिए आठ सेट चालू किये हैं जिसमें नासिक में 3 सेट और अमरावती में 5 सेट है.





बीईएमएल को पीएसयू पुरस्कार
Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. एक रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) को ‘सबसे तेजी से बढ़ते संगठन – मिनिरत्न’ श्रेणी के तहत हिंदुस्तान पीएसयू पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
ii. कार्यकारी निदेशक उमेश चंद्र ने कंपनी की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया.







अपने स्थापना दिवस पर पीएनबी ने तीन नए उत्पादों की शुरुआत की 

Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. अपने स्थापना दिवस पर, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए उत्पादों की शुरुआत की है.
ii. तीन नए उत्पाद परेशानी मुक्त टोल भुगतान/संग्रह की सुविधा के लिए स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह, एक क्रेडिट कार्ड मोबाइल ऐप और छत सौर ऊर्जा परियोजना से संबंधित ग्रिड के वित्तपोषण के लिए एक योजना है.



ओएनजीसी को पछाड़कर एसबीआई सबसे मूल्यवान पीएसयू स्टॉक बना

Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. भारतीय स्टेट बैंक, इंट्रा-डे ट्रेडिंग में मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) के मामले में तेल अन्वेषण प्रमुख तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को पछाड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) स्टॉक बन गया.
ii. एसबीआई 239808 करोड़ रुपये के एम-कैप के साथ ओएनजीसी की 236,003 करोड़ रुपये की पूंजी से आगे है.



लिथियम आयन बैटरी के लिए इसरो-भेल ने करार किया

Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. इसरो ने बिजली के वाहनों के लिए कम लागत वाली लिथियम आयन बैटरी विकसित करने में मदद करने के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii. भेल व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए बैटरी विकसित करेगा. यह लिथियम आयन बैटरी के उपयोग के साथ कम लागत वाले विद्युत वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत की योजना का हिस्सा है.



फिलीपीन के राष्ट्रपति ड्यूटेटे ने टाइम 100 पाठक चुनाव जीता

Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. फिलीपीन के राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटेटे (Rodrigo Duterte) ने टाइम पत्रिका के पाठकों के सर्वेक्षण में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों का चुनाव जीता है.
ii. रॉड्रिगो जो डिगोंग के नाम से भी जाने जाते हैं, एक फिलिपिनो राजनीतिज्ञ और न्यायविज्ञानी है जो फिलीपींस के 16वें और वर्तमान राष्ट्रपति हैं.




गायत्री पुलेला ने जकार्ता में पीम्बांगुन जया राया जूनियर ग्रां प्री में दो ख़िताब जीते

Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री पुलेला ने जकार्ता में पीम्बांगुन जया राया जूनियर ग्रां प्री में सिंगल्स और युगल मुकाबले में दो पदक जीते हैं.
ii. गायत्री ने अंडर-15 एकल प्रतियोगिता में सामिया फारुकी को हराया और फिर सामिया के साथ अंडर-15 युगल खिताब में सीधे सेटों में केली लारिसा और शेलान्द्री व्योला की इंडोनेशियाई जोड़ी को हराया.



सेबेस्टियन वेट्टेल ने बहरीन ग्रांड प्रिक्स 2017 जीता

Current Affairs: Daily GK Update 18th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. सेबेस्टियन वेट्टेल (फेरारी) ने लेविस हैमिल्टन (मर्सिडीज) को हराकर बहरीन ग्रांड प्रिक्स 2017 अपने नाम किया. यह बहरीन स्थित बहरीन इंटरनेशनल सर्किट  में आयोजित किया गया था.
ii.  यह बहरीन में सेबेस्टियन की तीसरी जीत थी और उनके कैरियर की 44वीं जीत थी.






उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य

  • स्मारक और साइट्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 18 अप्रैल को मनाया जाता है.
  • यह दिवस आईसीओएमओएस (स्मारक और साइट्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिषद्) द्वारा मनाया जाता है.
  • 2017 में, इसका थीम (विषय) “सांस्कृतिक विरासत और सतत पर्यटन” है.
  • सुरेश प्रभु ने ‘विस्टाडोम’ कोचों में शीशे की छत, एलईडी लाइट्स और घूमने वाली सीटों वाली भारत की पहली ट्रेन का शुभारंभ किया.
  • यह ट्रेन विशाखापट्टनम और अराकू के बीच चलाई गयी.
  • प्रभु ने कोंकण रेलवे के महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में लाइफ लाइन एक्सप्रेस का उद्घाटन किया.
  • भेल ने महाराष्ट्र में 270 मेगावाट की दो इकाइयों को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया.
  • भेल (BHEL) की फुल फॉर्म भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड है.
  • 1964 में स्थापित भेल का मुख्यालय नई दिल्ली है.
  • भेल की सीईओ अतुल सोबती हैं.
  • पीएनबी ने तीन नए उत्पादों स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह, एक क्रेडिट कार्ड मोबाइल ऐप और  छत सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत की.
  • पीएनबी की सीईओ उषा अनंतसुब्रमण्यम हैं.
  • 12 अप्रैल 1895 को स्थापित पीएनबी का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
  • ओएनजीसी को पछाड़कर एसबीआई सबसे मूल्यवान सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम स्टॉक बना.
  • 1955 में स्थापित एसबीआई का मुख्यालय मुंबई में है जिसकी चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य हैं.
  • एसबीआई का आदर्श वाक्य हर भारतीय का बैंक है.
  • 1956 एन गठित ओएनजीसी का मुख्यालय उत्तराखंड में है जिसके चेयरमैन दिनेश के सर्राफ हैं.
  • लिथियम आयन बैटरी के लिए इसरो-भेल ने करार किया.
  • 1969 में स्थापित इसरो का मुख्यालय बेंगलुरु में है.
  • इसरो के संस्थापक विक्रम साराभाई हैं और इसके सीईओ अलुरु सीलिन किरण कुमार हैं.
  • फिलीपींस के 16वें राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटेटे (Rodrigo Duterte) ने टाइम पत्रिका का पाठकों का दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों का चुनाव जीता है.
  • दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची के लिए संभावित उम्मीदवारों में श्री नरेन्द्र मोदी का नाम रखा गया है.
  • फिलीपींस की राजधानी मनीला और इसकी मुद्रा फिलीपीनी पेसो है.
  • गायत्री पुलेला ने जकार्ता में पीम्बांगुन जया राया जूनियर ग्रां प्री में दो ख़िताब जीते.
  • सामिया फारुकी उनकी युगल जोड़ीदार थीं.
  • गायत्री पुलेला, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी हैं.
  • सेबेस्टियन वेट्टेल ने मर्सिडीज के लेविस हैमिल्टन को हराकर बहरीन ग्रांड प्रिक्स 2017 जीता.
  • फेरारी के ड्राईवर सेबस्टियन वेट्टेल जर्मनी से संबंधित है.
  • बहरीन एक अरब देश है जिसकी राजधानी मनामा है.

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *