Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 07th...

Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017

प्रिय पाठकों,

Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

बैंकिंग, एसएससी समेत आज की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.




64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्‍कार, 2016 की घोषणा 
Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

i. आज 07 अप्रैल 2017 को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें फिल्म समारोह निदेशालय ने, भारतीय सिनेमा में 2016 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का सम्मान करने के लिए अपने वार्षिक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जानकारी दी.
 ii. पुरस्कार समारोह 03 मई 2017 को भारत में संपन्न होगा. सभी श्रेणियों में विजेताओं की सूची इस प्रकार है-
अधिक पढने के लिए यहाँ क्लिक करें

विश्व स्वास्थ्य दिवस : 7 अप्रैल
Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.

ii. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2017 की थीम (विषय) अवसाद: चलो बात करें‘ है.



वेंकैया नायडू 3 दिवसीय राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे
Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया.
ii. यह देश के बच्चों के लिए सबसे बड़ा फिल्म समारोह है जो दर्शकों को गुणवत्तापूर्ण और स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करेगा. फिल्म महोत्सव का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्ता सिनेमा में प्रदर्शित करना और फिल्मों से परे उपन्यास तत्वों का परिचय देना है.






भारत और इजराइल ने 2 अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए
Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

iजुलाई में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा से पहले द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए, भारत और इजराइल ने उन्नत सतह-से-हवा में वार करने वाली मिसाइल (एसएएम) प्रणालियों के लिए 2 अरब डॉलर से अधिक के एक विशाल रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर किए.
ii. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) के बीच संयुक्त परियोजना का प्रमुख सौदा भारतीय सेना के लिए बराक-8 मध्यम रेंज SAM सिस्टम के लिए था.



RBL बैंक ने GIFT City में अपना IFSC बैंकिंग यूनिट खोला
Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. रत्नाकर बैंक लिमिटेड (आरबीएल) बैंक ने गुजरात इंटरनैशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में अपनी भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड (आईएफएससी) बैंकिंग यूनिट (आईबीयू) खोलने की घोषणा की है.

iiप्रमुख निजी क्षेत्र के बैंक को नवंबर, 2016 में आईबीयू की स्थापना के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से एक सैद्धांतिक अनुमोदन प्राप्त हुआ था.



NEFT ट्रांसफर में तेजी के लिए आरबीआई ने क्लीयरेंस टाइम घटाया
Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. आरबीआई ने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और ग्राहक की सुविधा में वृद्धि करने के प्रयास में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) के लिए मंजूरी के समय को कम करने का निर्णय लिया है.  
ii. नव नियुक्त उप राज्यपाल बी पी कानूनगो ने बताया कि सुबह 8.30 बजे से 11 अतिरिक्त निपटान बैचों की शुरुआत की जाएगी, जिससे दिन के दौरान के दौरान आधे घंटों के निपटान वाले बैचों की कुल संख्या 23 हो जाएगी.


भीमाराय मैत्री ने आईआईएम त्रिची के निदेशक का पदभार संभाला
Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. भीमाराय मैत्री ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, त्रिची (आईआईएम तिरुचिरापल्ली) के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने प्रफुल्ल अग्निहोत्री का स्थान लिया है.
ii. आईआईएम त्रिची में शामिल होने से पहले, मैत्री एल एंड टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, वडोदरा में डीन थे.






खेल मंत्रालय ने दो विदेशी एथलीट कोचों की नियुक्ति को मंजूरी दी
Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. खेल मंत्री श्री विजय गोयल ने, रेस वाल्किंग और 400 मीटर दौड़ प्रत्येक में एक-एक, दो शीर्ष विदेशी एथलेटिक्स कोचों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
ii. ऑस्ट्रेलियाई डेव स्मिथ को रेस वाल्किंग में कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. स्मिथ रूसी विशेषज्ञ अलेक्जेंडर आर्टिबाशेव का स्थान लेंगे जिनका अनुबंध मार्च 2017 तक था.
iii. मंत्रालय ने दो मालिशकर्ताओं – दिमित्री किस्लेव और एलमिरा किस्लेव की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है. ये दोनों ही रूस से हैं.




ऑनलाइन क्रिकेट गेम लांच करने के लिए RCB, नज़ारा ने करार किया
Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और गेमिंग एंटिटी नज़ारा गेम्स ने नया मोबाइल क्रिकेट गेम RCB स्टार क्रिकेट लांच करने के लिए करार किया है. 
ii. यह पहली बार क्रिकेट फ्रेंचाइजी के मैदान से बाहर और स्क्रीन पर खेलने का गेम होगा.




पी वी सिंधु करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नंबर 2 पर पहुंची
Current Affairs: Daily GK Update 07th April, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में तीन स्थानों की उछाल के साथ अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दुनिया की नंबर दो रैंकिंग हासिल की.

ii. सिंधु, 75759 अंक कमा कर  साइना नेहवाल के बाद विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गई. कैरोलिना मारिन को हराकर सिंधु ने हाल ही में इंडिया ओपन खिताब जीता था.
iii. महिला एकल सूची में 87911 अंकों के साथ चाइनीज ताइपे की ताइ तुू यिंग शीर्ष पर हैं.



उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है.
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस 2017 की थीम (विषय) ‘अवसाद: चलो बात करें’ है.
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना की वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है.
  • WHO के डायरेक्टर-जनरल डॉ मार्गरेट चैन हैं. WHO का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है. 
  • भारत और इजराइल ने SAM प्रणालियों के लिए 2 अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए.
  • SAM सिस्टम को 70 किलोमीटर की दूरी पर शत्रुओं के विमान, मिसाइल और ड्रोन को नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
  • इजराइल की राजधानी येरुसलम है और इसकी मुद्रा new shekel है.
  • इजराइल के राष्ट्रपति Reuven Rivlin एवं प्रधानमन्त्री Benjamin Netanyahu हैं.
  • RBL बैंक ने GIFT City में अपना IFSC बैंकिंग यूनिट खोला.
  • RBL बैंक का मुख्यालय महाराष्ट्र में है.
  • 1943 में स्थापित RBL बैंक का आदर्श वाक्य ‘अपनों का बैंक’ है.
  • RBL बैंक के सीईओ विश्ववीर आहूजा हैं.
  • RBI ने NEFT के लिए क्लीयरेंस टाइम में कटौती की है.
  • राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) एक राष्ट्रव्यापी भुगतान प्रणाली है जो व्यक्ति-से-व्यक्ति तक (one-to-one) फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करती है.
  • NEFT के अंतर्गत, लेनदेन बैचों में संसाधित और व्यवस्थित होते हैं, इसलिए यह वास्तविक समय में नहीं होता है.
  • भीमाराय मैत्री, आईआईएम तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु के निदेशक नियुक्त किये गए हैं.
  • आईआईएम त्रिची की स्थापना 2011 में हुई थी.
  • भीमाराय मैत्री ने प्रफुल्ल अग्निहोत्री का स्थान लिया है.
  • आंध्रप्रदेश की राजधानी अमरावती है और इसके मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू हैं.
  • आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन हैं.
  • पी वी सिंधु करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग विश्व में नंबर 2 पर पहुंच गई हैं.
  • पी वी सिंधु ने हाल ही में इंडिया ओपन खिताब 2017 जीता था.
  • चाइनीज ताइपे की ताइ तुू यिंग विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी हैं.
  • खेल मंत्रालय ने रेस वाल्किंग और 400 मीटर दौड़ के लिए दो शीर्ष विदेशी एथलेटिक्स कोचों की नियुक्ति को मंजूरी दी.
  • श्री विजय गोयल, केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं.
  • 2020 का समर ओलंपिक टोक्यो, जापान में होगा.

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *