1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

कैबिनेट ने डिजिटल साक्षरता के लिए ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान’ को मंजूरी दी

Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1iमार्च 2019 तक 6 करोड़ परिवारों को डिजिटल रूप से साक्षर करने के लिए कैबिनेट ने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को मंजूरी दे दी है.
iiग्रामीण भारत को डिजिटल साक्षरता में प्रवेश कराने के लिए इस परियोजना का परिव्यय दो हजार 351 करोड़ रुपये से अधिक है.

BHIM ऐप के ज़रिए अब तक हुआ 361 करोड़ रु का लेनदेन
Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. केंद्रीय योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को संसद में बताया कि सरकार द्वारा पेश किए गए BHIM ऐप के माध्यम से अब तक 361 करोड़ रु के लेनदेन हो चुके हैं.
ii. इस मोबाइल पेमेंट ऐप BHIM (भारत इंटरफेस फॉर मनी) को दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था. उन्होंने बताया कि भारत में कुल लेनदेन में डिजिटल लेनदेन की हिस्सेदारी 3% है.

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सक्सो बैंक के साथ साझेदारी की
Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. आईसीआईसीआई बैंक की एक सहायक कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ऑनलाइन मल्टी-एसेट ट्रेडिंग और निवेश विशेषज्ञ सक्सो बैंक (Saxo Bank) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया है.
ii. यह आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के ICICIdirect.com के 4 मिलियन क्लाइंट्स को, अपने निवेश में विविधता लाने के लिए भारतीय बाजार के बाहर, SaxoTraderGo के माध्यम से 24 देशों के 36 स्टॉक एक्सचेंजों में मल्टी-एसेट निवेश अवसरों तक पहुँच देगा.




भारत बिल भुगतान तंत्र के साथ एचडीएफसी बैंक, केएमबी हुए लाइव

Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक, भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के साथ लाइव हो गए हैं जिसका उददेश्य उपयोगिता और उपभोक्ताओं के लिए अन्य दोहराए बिल भुगतान को सहज बनाना है.
ii. BBPS एक केंद्रीकृत सिस्टम है जो राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बैंकों एवं गैर-बैंकों के साथ बनाया गया है, और यह एजेंटों को इंटर ओपरेबल तरीके से बिल भुगतान सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है.

सरकार ने बेची आईटीसी में हिस्‍सेदारी, मिले 6,700 करोड़ रु
Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. सरकार ने एफएमसीजी व सिगरेट कंपनी आईटीसी में 2% हिस्सेदारी बेचकर लगभग 6,700 करोड़ रु की रकम जुटाई है. इसके बाद आईटीसी में सरकार की करीब 9.12% हिस्सेदारी बची है.
ii. सरकार ने यह हिस्सेदारी सूटी (स्पेसीफाइड अंडरटेकिंग ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के ज़रिए बेची है. इसके साथ ही सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में विनिवेश के ज़रिए 37,000 करोड़ रु जुटा लिए हैं.

ई-कैबिनेट सलूशन को लागू करने वाला अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर का पहला राज्य बना
Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. राज्य के कैबिनेट सदस्यों के लिए ई-कैबिनेट सलूशन को लागू करने वाला अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर का पहला राज्य बन गया है.
ii. इस सिस्टम का प्रयोग करके, कैबिनेट सदस्य कैबिनेट बैठक से पहले कैबिनेट नोट्स का उपयोग कर सकते हैं. ई-कैबिनेट का प्रयोग करके कैबिनेट का पूरा कार्य किया जा सकता है.

द्विपक्षीय कराधान संधि में संशोधन के लिए भारत-ऑस्ट्रिया ने प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये
Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. दोहरे कराधान से बचने और राजकोषीय अपवंचन की रोकथाम के लिए भारत और ऑस्ट्रिया ने मौजूदा द्विपक्षीय कराधान संधि में संशोधन के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये हैं.
ii. प्रोटोकॉल कर से संबंधित सूचना के आदान प्रदान के मौजूदा ढांचे के दायरे को व्यापक करेगा. इससे दोनों देशों के बीच कर चोरी और कर परिहार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी साथ ही एकत्रित करों के संबंध में आपसी सहायता में सक्षम बनाएगा.

13 मार्च 2017 से नकदी निकालने पर कोई सीमा नहीं:आरबीआई
Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. भारतीय रिज़र्व बैंक ने घोषणा की है कि बचत खातों से नकद निकालने पर लगी सीमा 13 मार्च 2017 से समाप्त हो जाएगी.
ii. इसके साथ ही, वर्तमान में निकासी सीमा 24,000 रु प्रति सप्ताह तय है 20 फरवरी 2017 से उसे बढ़ाकर 50,000 रु प्रति सप्ताह कर दिया जाएगा.

रक्षा प्रयासों में गति बनाये रखने के लिए भारत और अमेरिका सहमत 
Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. भारत और अमेरिका प्रमुख द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों में गति बनाये रखने पर सहमत हो गए हैं. यूएस के रक्षा सचिव जेम्स मैटिस (James Mattis) ने भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर को फोन किया और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में किए गए जबरदस्त प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.




बैंक ऑफ अमेरिका ने शुरू की बिना कर्मचारियों वाली 3 शाखाएं
Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. बैंक ऑफ अमेरिका ने अमेरिका में तीन पूरी तरह ऑटोमेटेड शाखाओं की शुरुआत की है जहां किसी भी कर्मचारी की तैनाती नहीं की गई है. इन ऑटोमेटेड शाखाओं में ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं और अन्य शाखाओं के कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर सकते हैं. 
ii. सामान्य शाखाओं के मुकाबले इन ऑटोमेटेड शाखाओं का आकार करीब एक चौथाई कम है. 2010 के अंत में बैंक ऑफ़ अमेरिका के कुल 5900 वित्तीय केंद्र थे जबकि  2015 की चौथी तिमाही में 4726 केंद्र थे जो वर्ष 2016 की अंतिम तिमाही में घटकर कुल 4579 रह गयीं हैं.



चौथी बिम्सटेक शिखर सम्मलेन 2017 में नेपाल में
Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. बिम्सटेक (BIMSTEC) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक का 17वां सत्र 07 फरवरी 2017 को काठमांडू में संपन्न हुआ. 17वें BIMSTEC-SOM बैठक में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने बताया कि चौथी बिम्सटेक शिखर सम्मलेन (BIMSTEC Summit) की मेजबानी 2017 में नेपाल करेगा.
ii. पीएम सचिवालय के अनुसार, शिखर सम्मलेन के एजेंडे में कनेक्टिविटी, ऊर्जा और आर्थिक विकास शामिल हैं. BIMSTEC की स्थापना 1997 में नेपाल, बांग्लादेश, भरे, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका को साथ लाने के लिए हुई थी.



चीन विश्व में सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक बना

Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. 2016 में स्थापित फोटोवोल्टिक क्षमता को दुगुना करते हुए जर्मनी को पछाड़ते हुए चीन विश्व में सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है.
ii. बढ़ी हुई क्षमता के साथ, चीन ने पिछले वर्ष 66.2 बिलियन किलोवाट-घंटा ऊर्जा उत्पन्न की, जो यद्यपि उसके बिजली उत्पादन का मात्र 1% है.






नेताजी के ड्राईवर कर्नल निज़ामुद्दीन का निधन 

Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के ड्राईवर और आईएनए के वयोवृद्ध कर्नल निज़ामुद्दीन का आजमगढ़ में उनके गाँव ढकवा में निधन हो गया है. 1901 में निज़ामुद्दीन 116 वर्ष के थे.

ii. कर्नल निज़ामुद्दीन ने 1943-45 के दौरान इंडियन नेशनल आर्मी में अपनी सेवाएँ दी थीं और वे खुद को नेताजी के सबसे विश्वस्त लोगों में से एक बताते थे.





स्वतंत्रता सेनानी राछर्ला साम्राज्यं का निधन
Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1i. वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी राछर्ला साम्राज्यं का विशाखापत्तनम में निधन हो गया. वह 98 वर्ष की थीं.
ii. 1942 में अनंतापुर में जब वह हिंदी प्रचारक की ट्रेनिंग पर थीं तब वह भारत छोड़ो आंदोलन से प्रेरित हुईं. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग छोड़ दी और भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हो गईं.





रूस के ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में हिस्सा लेने पर लगा बैन
Current Affairs : Daily GK Update 09thFebruary, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1i. अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एसोसिएशन फेडरेशन ने अगस्त में होने वाली ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में रूस के भाग लेने पर पाबंदी लगाई है.
ii. फेडरेशन ने रूस पर डोपिंग के कारण लगे प्रतिबंध को आगे बढ़ाते हुए यह पाबंदी लगाई है. गौरतलब है कि 2015 में विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी ने रूस पर बड़े पैमाने पर डोपिंग करने को लेकर बैन लगाया था.