Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 16th January 2018: Daily...

Current Affairs 16th January 2018: Daily GK Update

प्रिय पाठको,

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!

Current Affairs 16th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_3.1

1. भारत, इजराइल का साइबर सुरक्षा सहित 9 अहम समझौतों पर करार
Current Affairs 16th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. सहयोग आगे बढ़ाने हेतु भारत और इस्राइल ने नौ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए. इसमें साइबर सिक्योरिटी में सहयोग, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में सहयोग, हवाई परिवहन समझौते में संशोधन के लिए समजौता, फिल्म सह-उत्पादन में सहयोग, होम्योपैथी दवाइयों में सहयोग, अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग, निवेश बढ़ाना, धातु-एयर बैटरी में सहयोग और सौर ऊष्मीय प्रौद्योगिकी में सहयोग शामिल है.
ii.दोनों प्रधानमंत्रियों की उपस्थिति में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए. दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस सम्मेलन को भी संबोधित किया.
Syndicate Bank PO परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य-
  • इजरायल के प्रधान मंत्री- बेंजामिन नेतन्याहू.
  • इजरायल के राष्ट्रपति- रेवेन रिवलिन.
  • इजरायल शेकेल इजरायल की मुद्रा है.

2. राज्यवर्धन राठौर ने ‘खेलों इंडिया’ गान लॉन्च किया 
Current Affairs 16th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने 31 जनवरी से शुरू होने वाले खेलों इंडिया स्कूल गेम्स के आधिकारिक गान और शुभंकर के शुभारंभ के दौरान खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2018 के कार्यक्रम की घोषणा की.”अब जब भी कोई खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक में पदक जीतेगा, तो कोच को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा.”
ii.वीडियो में सरदार सिंह, सुनील छेत्री, देवेन्द्र झाज़रिया, बाईचुंग भूटिया, पुलेला गोपीचंद, लियंडर पेस, मैरी कॉम, अखिल कुमार, साक्षी मलिक और साइना नेहवाल जैसे भारतीय खेल के प्रमुख व्यक्तित्व हैं.

Canara Bank PO 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य-
  • गान का उद्देश्य खेलों में भाईचारा, समानता और एकता पर ध्यान केंद्रित करना है.
  • भारत सरकार ने ‘खेलों इंडिया’ के सुधार के लिए तीन साल की अवधि हेतु 1,756 करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी है.
  • राज्यवर्धन राठौर का निर्वाचन क्षेत्र- जयपुर (ग्रामीण), राजस्थान.

3.  इंजीनियरिंग सामान और पेट्रोलियम उत्पादों पर निर्यात में 12% से अधिक की वृद्धि
Current Affairs 16th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. देश का निर्यात दिसंबर 2017 में 12.36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 27.03 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस वृद्धि में इंजीनियरिंग और पेट्रोलियम उत्‍पादों का अहम योगदान रहा है.
ii. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2016 से दिसंबर, 2017 तक निर्यात एक महीने को छोड़कर लगातार सकारात्मक दायरे में रहा है.पिछले वर्ष अक्टूबर में 1.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी. दिसंबर में इंजीनियरिंग वस्तुओं और साथ ही पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

4. डीआईपीपी आर्म ने कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता शुरू की 
Current Affairs 16th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. सेल फॉर आईपीआर एंड मैनेजमेंट (सीआईपीएएम) ने औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के तहत, युवाओं में नवाचार और रचनात्मकता की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है.

ii. प्रतियोगिता – आईप्रिज्म – छात्रों को 30 और 60 सेकंड की दो श्रेणियों के तहत चोरी और जालसाजी पर फिल्मों को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित करती है. प्रतियोगिता में एक अन्य श्रेणी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) पर एक मोबाइल गेमिंग ऐप के लिए है. 4 लाख रुपये का नकद पुरस्कार स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र के साथ जीतने वाली टीमों को दिया जाएगा.


5. पार्टी समर्थन हारने के बाद रोमानियाई प्रधानमंत्री मिहाई ट्यूडोज ने दिया इस्तीफा

Current Affairs 16th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. रोमानिया के वामपंथी प्रधान मंत्री मिहाई ट्यूडोज ने आंतरिक शक्ति के संघर्ष के कारण अपनी पार्टी के समर्थन से हारने के बाद इस्तीफा दे दिया है, अपने पूर्वाधिकारी के केवल सात महीने बाद ही उन्हें भी इसका सामना करना पड़ा.
ii. सत्ताधारी सोशल डेमोक्रेट पार्टी (पीएसडी) के नेता ने अपने ही पार्टी के नेताओं द्वारा विरोध में मतदान करने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
Canara Bank PO 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • रोमानिया की राजधानी- बुखारेस्ट
  • रोमानियाई लू रोमानिया की मुद्रा है.
  • रोमानिया के राष्ट्रपति – क्लाउस इओहन्नीस

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी का शुभारंभ किया 
Current Affairs 16th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर जिले के पछपाड़रा में राजस्थान रिफाइनरी की परियोजना की शुरूआत की है. यह राज्य में पहली तेल रिफाइनरी है. 43,000 करोड़ रुपये की यह परियोजना एचपीसीएल और राजस्थान सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम है.
ii. रिफाइनरी की 4 वर्षों में संचालित होने की उम्मीद है तथा राज्य को इससे 34,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी. इस परियोजना से हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न होने की संभावना है.
IBPS Clerk Mains 2018 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • राजस्थान के राज्यपाल – कल्याण सिंह.
  • इंडियन ऑयल के अध्यक्ष – संजीव सिंह.



7. इंडिया-इज़रायल बिजनेस समिट में ‘आई4 फंड कॉल फॉर प्रपोजल’ की वेबसाइट का डिजिटल लॉन्च हुआ 

Current Affairs 16th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. ‘आई4 फंड कॉल फॉर प्रपोजल’ की दो प्रधान मंत्री (नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू) द्वारा वेबसाइट के संयुक्त लॉन्च और ब्रोशर केअनावरण के साथ घोषणा की गई थी. “इंडिया-इज़राइल इंडस्ट्रियल आर एंड डी एंड टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन फंड (आई 4 एफ)” की घोषणा जुलाई,2017 में की गई थी. 
ii. इसके तहत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत और इस्राइल के राष्ट्रीय नवाचार प्राधिकरण ने 40 मिलियन अमरीकी डालर की निधि स्थापित की है.

8. इंडियन ऑयल ने 2 इज़राइली कंपनियों के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए 
Current Affairs 16th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इज़राइली स्टार्ट-अप कंपनी फिनेरजी (Phinergy) और  YEDA, विज़्मैन रिसर्च इंस्टीट्यूट, इज़राइल से एक टेक्नोलॉजी स्पिन-ऑफ़ कंपनी के साथ आशय पत्र (LoI) पर हस्ताक्षर किए. 
ii.फ़िनर्जी के साथ समझौता इंडियन ऑयल को गतिशीलता और स्थिर औद्योगिक अनुप्रयोगों दोनों के लिए भारतीय बाजार में उन्नत ऊर्जा प्रणालियों को अपनाने पर काम करने की अनुमति देगा. इस सहयोग से भारत में शुरू में इन ऊर्जा प्रणालियों के लिए विनिर्माण इकाइयों की स्थापना हो सकती है.
Print Friendly and PDF
Current Affairs 16th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_14.1