Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 04th January 2018: Daily...

Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda
राष्ट्रीय

1. भारत-म्यांमार सीमा पर आवाजाही से जुड़े समझौते को मंज़ूरी
Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. भारत और म्यांमार के बीच सीमा पार करने को लेकर एक समझौते को केंद्रीय कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी है. यह समझौता दोनों देशों के लोगों के लिए मौजूदा स्वतंत्र आंदोलन के अधिकारों के विनियमन और अनुकूलीकरण को सुगम बनाएगा.

ii.यह वैध पासपोर्ट और वीसा के आधार पर लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने में भी सुविधा प्रदान करेगा, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक और सामाजिक संपर्क बढ़ेगा. यह समझौता भारत-म्यांमार सीमा में लोगों के गमनागमन के लिए एक सक्षम व्यवस्था है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • म्यांमार के प्रधानमंत्री- आंग सान सू की, राजधानी-नाएप्यीडॉ.
2. सुषमा स्वराज 3 दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्रों के दौरे पर
Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों – थाईलैंड, इंडोनेशिया और सिंगापुर की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले चरण में, सुश्री स्वराज थाईलैंड पहुंचेंगी और थाई के विदेशी मामलों के मंत्री डॉन प्रमुदुविन्ई के साथ एक आधिकारिक बैठक करेंगी.

ii.इंडोनेशिया की यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज भारत-इंडोनेशिया संयुक्त आयोग की 5वीं बैठक की सह-अध्यक्ष होगी. सिंगापुर में, विदेश मंत्री आसियान देशों के क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगे. वह सिंगापुर में नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • थाईलैंड की राजधानी- बैंकाक, मुद्रा- थाई बहत.
  • इंडोनेशिया की राजधानी- जकार्ता, मुद्रा- इंडोनेशियन रुपियाह.
3. कैबिनेट ने तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और इजरायल के बीच एमओयू को मंजूरी दी
Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और इजरायल के बीच सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये जाने को मंजूरी दे दी है.

ii.इस एमओयू से ऊर्जा क्षेत्र में भारत एवं इजरायल के आपसी संबंधों को और मजबूती मिलने की आशा है. इस समझौते में उल्लिखित सहयोग से एक-दूसरे के देशों में निवेश, प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण, अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी), संयुक्‍त अध्‍ययन करने, मानव संसाधनों के क्षमता निर्माण और स्‍टार्ट-अप्‍स के क्षेत्र में गठबंधन करने में सहूलियत होगी.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • इज़राइल राष्ट्रपति- रीयवेन रिवलिन, प्रधान मंत्री- बेंजामिन नेतन्याहू, मुद्रा- इजराइली नई शेकेल

4. एनएमसीजी ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 295 करोड़ रुपयों की मंजूरी दी 
Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i.राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने 295.01 करोड़ रुपयों की पांच परियोजाओं को मंजूरी दी.

ii.इन तीन परियोजनाओं में से एक सीवेज प्रबंधन के क्षेत्र में एक अनुमोदित परियोजना, पश्चिम बंगाल में 278.6 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से संबंधित है,एक 4.68 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर उत्तराखंड में सीवेज प्रबंधन से संबंधित है और एक परियोजना 11.73 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश के वाराणसी में घाट सुधार कार्यों से संबंधित है.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • जल संसाधन और गंगा कायाकल्प मंत्री– नितिन गडकरी
  • पेयजल और स्वच्छता मंत्री- उमा भारती
5.  स्वास्थ्य मंत्रालय और टाटा मेमोरियल सेंटर ने भारत का पहला डिजिटल ऑनलाइन अर्बुदविज्ञान ट्यूटोरियल लॉन्च किया
Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. श्रीमती प्रीति सुदन, सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा डिजाइन देश की पहली डिजिटल ऑनलाइन अर्बुदविज्ञान ट्यूटोरियल श्रृंखला की शुरुआत की.

ii.अर्बुदविज्ञान ट्यूटोरियल श्रृंखला का उद्देश्य देश भर में डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने हेतु उन्हें विभिन्न कैंसर की जल्द पहचान, रोकथाम, उपशमन, पुनर्वास और उपचार में शिक्षित करना है.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • अर्बुदविज्ञान दवा की एक शाखा है जो कैंसर की रोकथाम, निदान, और उपचार से सम्बंधित है.

बैंकिंग / अर्थव्यवस्था/ बिज़नेस 

6. आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक के खिलाफ पीसीए शुरू किया
Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. भारतीय रिजर्व बैंक ने इलाहाबाद बैंक के खिलाफ उसके उच्च डूबे ऋणों पर ‘शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई’ (पीसीए) शुरू किया है.

ii. लगातार दो वर्षों की उच्च शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) और संपत्ति पर नकारात्मक वापसी (आरओए) ने कार्रवाई को प्रेरित किया है. यह कार्रवाई उसके जोखिम प्रबंधन, संपत्ति की गुणवत्ता और मुनाफे को बेहतर बनाने में मदद करेगी.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • अब तक 11 बैंक ऐसे हैं जिन पर आरबीआई ने पीसीए शुरू किया है.
  • इलाहाबाद बैंक के एमडी और सीईओ- उषा अनंतसुब्रमण्यम, मुख्यालय-कोलकाता.

7. नाबार्ड ने ओडिशा के लिए 372.51 करोड़ रुपये मंजूर किए
Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i.नाबार्ड ने इस वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए ओडिशा की सिंचाई और ग्रामीण पुल परियोजनाओं के लिए ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत 372.51 करोड़ रुपये की ऋण सहायता को मंजूरी दी है.

ii. नाबार्ड ने बीजू सेतु योजना के तहत 14 ग्रामीण पुल परियोजनाओं को 242.34 करोड़ रुपये की आरआईडीएफ ऋण सहायता की मंजूरी दी.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • NABARD- National Bank for Agriculture and Rural Development.
  • नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को हुई.
  • मुख्यालय– मुंबई, अध्यक्ष– हर्ष कुमार भंवला.
8. आंध्रप्रदेश ग्रामीण विकास बैंक ने ग्रामीण भारत में आरम्भ किया डेस्कटॉप एटीएम 
Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक (एपीजीवीबी) ने तेलंगाना में अपना पहला डेस्कटॉप एटीएम संचालित  किया है. शाखा परिसर के भीतर मिनी एटीएम ग्राहकों को छोटी मात्रा में धनराशि निकालने की सुविधा प्रदान करेगा.
ii. एक ही समय पर, नियमित बैंक खाता धारक पैसे वापस ले सकते हैं और अन्य बैंकिंग गतिविधियां भी कर सकते हैं. इन एटीएम के साथ, अलग एटीएम कमरों की कोई आवश्यकता नहीं होगी, इसलिए इनमें कोई सुरक्षा संबंधित समस्या नहीं है. एसबीआई और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के तहत यह पहल सबसे बड़ी है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष – नरसी रेड्डी
  • वर्तमान में, भारत में 56 आरआरबी संचालित हैं.

9. आईआईसीए, आईपीपीबी ने भुगतान बैंकिंग पर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने भुगतान बैंकिंग के क्षेत्र में उत्तरार्ध के कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
ii.समझौते के तहत, आईआईसीए को अपने अधिकारियों / कर्मचारियों के प्रशिक्षण के माध्यम से आईपीपीबी की क्षमता निर्माण की प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें भुगतान बैंकिंग के उभरते क्षेत्र में अनुसंधान अध्यक्षों की स्थापना करके अनुसंधान सहायता प्रदान की गई.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ- सुरेश सेठी.
  • आईआईसीए के महानिदेशक और सीईओ- ज्ञानेश्वर कुमार सिंह.
नियुक्ति
10. राजिंदर खन्ना को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया 
Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. राजिंदर खन्ना को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया. देश के विदेशी  खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख थे.
ii. उन्होंने दो वर्षों तक रिसर्च एवं एनालिसिस विंग (रॉ) की अध्यक्षता की हैं. खन्ना वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी (नेबरहुड स्टडीज) हैं.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष प्रधान मंत्री है.
  • यह सभी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा से संबंधित मामलों पर सर्वोच्च निकाय है.
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल इसके सचिव हैं.


    Print Friendly and PDF

    Current Affairs 04th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_15.1