Q1. __________ पोर्ट विशेष प्रकार के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को साउंड कार्ड से जोड़ता है.
(a) MIDI
(b) CPU
(c) USB
(d) BUS
(e) OCR
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा स्टोरेज डिवाइस डाटा स्टोर करने के लिए स्थायी रूप से स्थापित चुंबकीय डिस्क का प्रयोग करता है?
(a) न्यू डिस्क
(b) हार्ड डिस्क
(c) पेर्मनेट डिस्क
(d) ओप्टिकल डिस्क
(e) फाइबर ऑप्टिक्स
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा पद निजी बैकअप के बजाय व्यक्तिगत लाभ के लिए उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर के अनधिकृत कॉपी के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रोग्राम थिएवेरी
(b) डाटा स्नैचिंग
(c) सॉफ्टवेर पायरेसी
(d) प्रोग्राम लूटिंग
(e) डाटा लूटिंग
Q4. पहली जनरेशन के कंप्यूटर में किसका प्रयोग किया जाता था?
(a) बैच प्रोसेसिंग
(b) मल्टीथ्रेडिंग
(c) मल्टीप्रोग्रामिंग
(d) नेटवर्किंग
(e) उपरोक्त सभी
Q5. अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने के लिए अन्य लोगों के कंप्यूटरों में सूचना प्राप्त करने के लिए गैरकानूनी जानकारी प्राप्त करने या नुकसान पहुचने वाले व्यक्ति को क्या कहा जाता है?
(a) हैकर
(b) एनालिस्ट
(c) इंस्टेंट मैसेंजर
(d) प्रोग्रामर
(e) स्पैमर
Q6. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के नवीनतम संस्करण में कौन से बार में एप्लीकेशन सॉफ़्टवेयर के विभिन्न आइकन पाए जाते हैं?
(a) स्टार्ट मेनू
(b) ब्राउज़र
(c) स्टेटस
(d) कण्ट्रोल पैनल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. WORM का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Write Once Read Many
(b) Wanted Once Read Memory
(c) Wanted Original Read Memory
(d) Write Original Read Memory
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा ENIAC का पूर्ण रूप है?
(a) Electronic Numerical Integrator and Computer
(b) Electrical Numerical Integer and Calculator
(c) Electrical Numerical Integer and Computation
(d) Efficient Numerical Integrator and Computer
(e) Electronic numbers Integer and Calculator
Q9. एक ___________ सर्च इंजन एक खोज का उपकरण है जो इंटरनेट से अपने परिणामों को उत्पन्न करने के लिए अन्य सर्च इंजिनों का प्रयोग करता है.
(a) मेटा
(b) इंडिविजुअल
(c) डायरेक्टरी
(d) सब्जेक्ट डायरेक्टरी
(e) डिपेंडेंट
Q10. निम्न में से कौन सा वर्ड डाक्यूमेंट्स के लिए फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है?
(a) WRD
(b) TXT
(c) DOC
(d) FIL
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एमएस वर्ड में, __________ एक पूर्वनिर्धारित डेकोरेटिव टेक्स्ट है जिसे आप एक डॉक्यूमेंट में जोड़ सकते हैं.
(a) क्लिपआर्ट
(b) स्मार्टआर्ट
(c) चार्ट्स
(d) वर्डआर्ट
(e) रेफरेन्सेस
Q12. एक्सेल की निम्न फीचरों में से कौन सा आपको छोटे चार्ट बनाने की अनुमति देता है जो कि आप इंडिविजुअल सेल में सम्मिलित कर सकते हैं?
(a) स्पार्कलाइन
(b) स्लाइसर
(c) मैक्रो
(d) उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. एक्सेल में एक नई वर्कबुक में डिफ़ॉल्ट रूप में __________ वर्कशीट शामिल होते हैं.
(a) एक
(b) तीन
(c) पांच
(d) दस
(e) छ:
Q14. विंडो बेस्ड एप्लीकेशन, जब आप मैक्सीमाइज बटन पर क्लिक करते है, तो यह _______ में परिवर्तित हो जाता है
(a) मिनीमाइज बटन
(b) क्लोज बटन
(c) ओपन बटन
(d) रिस्टोर डाउन बटन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. आप एक __________ प्रारूप में एक्सेल फ़ाइल सेव नहीं कर सकते.
(a) PDF
(b) PSD
(c) TXT
(d) XML
(e) इनमें से कोई नहीं