Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for RRB Mains 2016

Computer Questions for RRB Mains 2016

                                             Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. निम्नलिखित में
से कौन सी टर्म उन हार्डवेयर उपकरणों के लिए प्रयोग की जाती है जोकि मुख्य
कंप्यूटर प्रणाली का हिस्सा नहीं हैं और प्रयोग के लिए बाद में सिस्टम में जोड़े
जाते है
?
(a) क्लिप आर्ट
(b) हाईलाइट
(c) एक्सेक्युट
(d) पेरीफेरल
(e) इनमे से कोई नही

Q2. वह डिवाइस जोकि
आपके कंप्यूटर को आपातकालीन स्थिति जैसे वोल्टेज
और पॉवर सर्गेस  से
रक्षा के लिए पॉवर प्रदान करता है
__________
कहा जाता है.
(a) पावर सप्लाई
यूनिट
(b) यूनिवर्सल सार्ज
प्रोटेक्टर
(c) यूनिवर्सल पावर
प्रोटेक्शन एंड सप्लाई
(d) उनइंटेररुपतिबले पावर सप्लाई
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. एक जॉयस्टिक का मुख्य
रूप से
___________ के लिए प्रयोग
किया जाता है
.
(a) स्क्रीन पर ध्वनि
नियंत्रण
(b) कंप्यूटर गेमिंग
(c) एंटर टेक्स्ट
(d) ड्रा पिक्चर्स
(e) प्रिंट टेक्स्ट
Q4. निम्नलिखित में
से कौन सा कथन कंप्यूटर टर्मिनल में डम्ब टर्मिनल के बारे में सत्य है
?
(a) यह एक कंप्यूटर टर्मिनल जोकि अधिकतर मॉनिटर डिस्प्ले और
कीबोर्ड में निहित होता है
(b) यह कोई हार्ड
डिस्क ड्राइव नहीं है (
HDD)
(c) इसमें कोई आंतरिक
सीपीयू नहीं है और यह कम या कोई प्रोसेसिंग पॉवर नहीं है
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा एक सॉफ्टवेयर डिजाइन तकनीक है जोकि एक प्रोग्राम की कार्यक्षमता को स्वतंत्र, विनिमेय मॉड्यूल को अलग करने पर जोर देता है?
(a) प्रोग्रामिंग
लैंग्वेज
(b) प्रोग्रामिंग
स्ट्रक्चर
(c) मोड्यूलर प्रोग्रामिंग
(d) लॉजिक चार्ट
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. एक स्प्रेडशीट में
प्रत्येक बॉक्स को
________ कहा जाता है.
(a) सेल
(b) ब्लॉक
(c) फील्ड
(d) टेबल
(e) एम्प्टी स्पेस
Q7. ________कीय टॉगल कीय का उदाहरण है
(a) Alt
(b) Shift
(c) Control
(d) Escape
(e) Caps Lock
Q8. निम्नलिखित में से कौन एक
सिस्टम सॉफ्टवेर के प्रोग्राम की एक केटेगरी है
?
(a) यूटिलिटी
प्रोग्राम्स
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) लैंग्वेज ट्रांसलेटर
(d) उपरोत्क सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. अपने दोस्तों के
साथ कॉपीराइट फ़ाइलों को साझा करना क्यों अनैतिक है
?
(a) यह अनैतिक नहीं
है
, क्योंकि यह वैध है.
(b) यह अनैतिक है
क्योंकि फ़ाइलें मुक्त दी जा रही है
.
(c) अनुमति के बिना
कॉपीराइट फ़ाइलों को साझा करना कॉपीराइट कानूनों को तोड़ना है
.
(d) यह अनैतिक नहीं
है
, क्योंकि फ़ाइलें मुक्त में
दी जा रहा है
.
(e) यह अनैतिक नहीं
है – कोई भी कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं
Q10. कुछ वायरस पेलोड में
देर करते है, जिन्हें कभी कभी  
____ कहा जाता है.
(a) टाइम
(b) एंटी-वायरस
(c) बोम्ब
(d) एक्शन
(e) कॉल
Q11. विंडोज में, ME,  ME से क्या तात्पर्य है?
(a) Millennium Edition
(b) Micro-Expert  
(c) Macro-Expert
(d) Multi-Expert
(e) My-Expert
Q12. पहला कंप्यूटर माउस_________
द्वारा बनाया गया.
 
(a) डगलस एंगेलबार्ट
(b) इल्लियां
इंग्लिश
(c) डेनियल
कौगर
(d) रोबर्ट
जावास्की
(e) इनमे से कोई
नहीं
Q13. Direct X का क्या अर्थ है?   
(a) ऑपरेटिंग
सिस्टम
(b) सॉफ्टवेर
डेट ड्राइव्स ग्राफ़िक्स हार्डवेयर
(c) वेब
ब्राउज़र
(d) वर्ड
प्रोसेसिंग सॉफ़्टवेयर
(e) इनमे से कोई
नहीं
Q14. बारकोड जो सभी प्रकार की वस्तुओं के लिए इस्तेमाल किया
जाता है
, सीधे कंप्यूटर में एक
स्कैनिंग डिवाइस द्वारा रीड किया जाता है
. उस स्कैनिंग डिवाइस का नाम
क्या है
?  
(a) Laser scanner
(b) Wand
(c) OCR
(d) MICR
(e) Dot Matrix
Q15. एक कीय जो कंप्यूटर की मेमोरी
से जानकारी और स्क्रीन से करेक्टर मिटा देती है
.
(a) Edit
(b) Delete key
(c) Dummy out
(d) Trust key
(e) इनमे से कोई
नहीं
 solution
1. Ans. (d)
2. Ans. (d)
3. Ans. (b)
4. Ans. (d)
5. Ans. (c)
6. Ans. (a)
7. Ans. (e)
8. Ans. (d)
9. Ans. (c)
10. Ans. (c)
11. Ans. (a)
12. Ans. (a)
13. Ans. (b)
14. Ans. (a)
15. Ans.(b)
Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *