Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for RRB Mains 2016

Computer Questions for RRB Mains 2016

Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1.निम्नलिखित में से क्या
असेंबली लैंग्वेज के बारे में सत्य है
?
(a) यह एक मशीन लैंग्वेज
है
(b) यह एक उच्च
स्तरीय प्रोग्रामिंग
लैंग्वेज है
(c) यह एक निम्न स्तर
प्रोग्रामिंग
लैंग्वेज है
(d) यह एक कंप्यूटर असेंबली के
लिए लैंग्वेज है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. निम्न में से कौन
रिबूट करता है जब कंप्यूटर को बंद कर दिया जाता है और फिर से उसे शुरू किया जाता
है
, जोकि मशीन की प्रारंभिक बूट है?
(a) टॉगल
(b) कोल्ड बूटिंग
(c) वार्म बूटिंग
(d) लॉगिंग ऑफ
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. मुख्य स्मृति  _________के साथ संयोजन के साथ कार्य करता है.
(a) स्पेशल फंक्शन
कार्ड्स
(b) रेम
(c) सी पी यू
(d) इंटेल
(e) उपरोक्त सभी
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा
विकल्प टाइटल, डॉक्यूमेंट की पेज संख्या की सूचना देता है
?
(a) इन्सर्ट टेबल
(b) हैडर एंड फुटर
(c) थिसॉरस
(d) स्पेलिंग एंड
ग्रामर
(e) ऑटो करेक्ट
Q5. F1, F2 और F3 किय के _____________
क्रमशः कार्य हैं.
(a) एक्टिवेटिंग मेनू
बार
, सर्च और सिलेक्टेड आइकॉन
की रेनमिंग
(b) सर्च, रिबूट एंड एक्टिवेटिंग मेनू बार
(c) एक्टिवेटिंग
हेल्प
, सिलेक्टेड आइकॉन की रेनमिंग
एंड सर्च
(d) रिबूट, एक्टिवेटिंग हेल्प और रिफ्रेश
(e) एक्टिवेटिंग
हेल्प
, रिबूट, रेनमिंग सिलेक्टेड आइकॉन
 Q6. किस प्रकार की प्रौद्योगिकी, आपकी अपनी जानकारी, संसाधनों
को सुरक्षित करने के लिए अपनी उंगली
, आंख, या आवाज प्रिंट का उपयोग
करने की अनुमति देता है
?
(a) हप्टिक्स                                       
(b) केव्स
(c) बॉयोमीट्रिक्स                    
(d) आरएफआईडी
(e) उपरोक्त सभी
Q7. SMTP सर्वर में, SMTP का क्या अर्थ है?
(a) Simple Mail Transfer Protocol
(b) Serve Message Text Process
(c) Short Messaging Text Process
(d) Short Messaging Transfer Protocol
(e) Simple Messaging Text Process
Q8. JDBC से क्या तात्पर्य है?
(a) यूटिलिटी
सॉफ्टवेयर
(b) एप्लीकेशन
सॉफ्टवेयर
(c) एप्लीकेशन
प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस
(API)
(d) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्न में से कौन
दुर्भावनापूर्ण कंप्यूटर प्रोग्राम है, जोकि उपयोगकर्ताओं को गुमराह करके एक
कंप्यूटर में हैक करने के लिए प्रयोग किया जाता है
?
(a) वर्म
(b) सपयवारे
(C) ट्रोजन हॉर्स
(d) कीलॉगर
(e) वीजीए फ़ाइल
Q10. एक E-R डायग्राम में, संबंध
_________द्वारा प्रतिनिधित्व किये जाते है.
(a) डायमंड शेप्ड
(b) सर्कुलर शेप्ड
(c) एलिप्स शेप्ड
(d) स्क्वायर शेप्ड
(e)इनमे से कोई नहीं
Q11. एम्एस वर्ड में फॉन्ट
डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए शार्टकट कीय कौन सी है
?
(a) Ctrl + F          
(b) Alt + Ctrl + F
(c) Ctrl + D                                          
(d) Ctrl + Shift + D
(e) Alt + F4
Q12. Codec  से तात्पर्य है _____?
(a) कॉडर-डिकोडर
(b) को-डिक्लेरेशन
(c) कमांड डिक्लेरेशन
(d) कमांड डिकोडिंग
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. पामटॉप कंप्यूटर को _______
के रूप में भी जाना जाता है
.
(a) पर्सनल कंप्यूटर
(b) नोटबुक कंप्यूटर
(c) टेबलेट पीसी
(d) हंडलेड कंप्यूटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. ऑपरेटिंग सिस्टम के फंक्शन क्या है?
(a) कंप्यूटर के
संसाधनों का प्रबंध बहुत कुशलता से करना
(b) निष्पादन के लिए
समय निर्धारण नौकरियों का ख्याल रखता है
(c) डेटा और निर्देश
के प्रवाह का प्रबंधन
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नही
Q15. निम्नलिखित में
से किस आर्किटेक्चर को पी
2 पी के द्वारा अनुसरण
किया जाता है
?
(a) क्लाइंट/ सर्वर
(b) डिस्ट्रिब्यूटेड
(c) सेंट्रलाइज्ड
(d) 1- टियर
(e) इनमे से कोई नहीं
                                                                          
Solutions
1. Ans (c)
2. Ans (b)
3.Ans (c)
4. Ans (b)
5. Ans. (c)
6. Ans. (c)
7. Ans(a)
8. Ans. (c)
9. Ans. (c)
10. Ans (a)
11. Ans (c)
12. Ans (a)
13. Ans (d)
14. Ans (d)
15. Ans (b)
Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_9.1