Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for RRB Mains 2016

Computer Questions for RRB Mains 2016

Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. डॉस में, निम्नलिखित में से किस कमांड का उपयोग सभी
फाइल्स और डायरेक्टरी की सब- डायरेक्टरी को डिलीट करने के लिए किया जाता है?
(a)
DELETE
(b) DEL
(c)
DELTREE
(d) MOVE
(e) इनमें से कोई
नहीं

Q2. एक मल्टी
प्रोसेसर की क्या सुविधा है
?
(a) यह रिलायबिलिटी
को बड़ाता है
(b) यह कार्य
वितरित करता है
(c) यह एकाधिक एकल
प्रणाली की तुलना में पैसे की बचत करता है
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q3. ऑपरेटिंग
सिस्टम के कार्य की श्रेणी में
__________
नहीं है
.
(a) वायरस
प्रोटेक्शन
(b) प्रोसेसर
मैनेजमेंट
(c) मेमोरी
मैनेजमेंट
(d) फाइल
मैनेजमेंट
(e) डिवाइस
मैनेजमेंट
Q4. निम्नलिखित
में से किसे सर्विस प्रोग्राम के रूप में भी जाना जाता है
? (इस प्रकार के प्रोग्राम कंप्यूटर संसाधनों
के प्रबंधन से संबंधित विशिष्ट कार्यों को कार्य करते है
)
(a) ऑपरेटिंग
सिस्टम
(b) लैंग्वेज
ट्रांसलेटर
(c) यूटिलिटी
प्रोग्राम
(d) डिवाइस
ड्राइवर
(e) उपरोक्त सभी
Q5.
“GUI”
का पूर्ण रूप क्या है– 
(a)
Graphical Universal Interface
(b) Graphical
User Interface
(c) Graphical
Uninstall/install
(d) General
Utility Interface
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q6.
पहले इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर में _________ निहित है?
(a)
इलेक्ट्रॉनिक वाल्व
(b)
न्यूरल नेटवर्क्स
(c)
फजी लॉजिक
(d)
सेमीकंडक्टर मेमोरी
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q7. कंप्यूटर को
कार्य करने के आदेश देने के इंस्ट्रक्शन के सेट को क्या कहते है?
(a) मेंटर
(b) इंस्ट्रक्टर
(c) कम्पाइलर
(d) प्रोग्राम
(e)

Q8. निम्नलिखित
में से कौन सा सॉफ्टवेर उपयोगकर्ता को पंक्तियाँ और स्तंभ के दाता की गणना करने की
अनुमति देता हैं?
(a) वर्ड
प्रोसेसिंग
(b) प्रेजेंटेशन
ग्राफ़िक्स
(c) इलेक्ट्रॉनिक
स्प्रेडशीट
(d) डेटाबेस
मैनेजमेंट सिस्टम
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q9. सामान्य
प्रयोजन एप्लीकेशन और विशेष प्रयोजन एप्लीकेशन के आवेदन को संबोधित करने के लिए विशेष
रूप से डिजाइन प्रोग्राम कौन सा है?
(a) ऑपरेटिंग
सिस्टम
(b) सिस्टम
सॉफ्टवेयर
(c) एप्लीकेशन
सॉफ्टवेयर
(d) मैनेजमेंट
इनफार्मेशन सिस्टम
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q10. हाल के वर्षों
में
, संक्षिप्त नाम __________ विशेष रूप से मोबाइल
डिवाइसेस के लिए मीन एप्लीकेशन सॉफ्टवेर के लिए लिखा गया है, संक्षिप्त नाम के साथ
विशेष रूप से सॉफ्टवेयर के छोटे आकार और छोटे दायरे दोनों का प्रतिनिधित्व करते
है.
(a) APPL
(b) APP
(c) APL
(d) APN
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q11. निम्नलिखित
में से कौन सा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है
?
(a) अडोब रीडर
(b) कोरल ड्रा
(c) एडोब फोटोशॉप
(d) BIOS
सॉफ्टवेयर
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q12.
__________
कंप्यूटर का उपयोग कर बनाया जाता है और,
आम तौर पर, एक कंप्यूटर द्वारा विशेष सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की मदद से इमेज
डाटा का रिप्रजेंटेशन और मैनीपुलेशन करता है.
(a) कंप्यूटर
ग्राफिक्स
(b) कोरल ड्रा
(c) फोटोशॉप
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q13. निम्न में से
कौन सा कंप्यूटर के लिए डिजिटल इनपुट डिवाइस हो सकता है
?
(a) डिजिटल कैमरा
(b) माइक्रोफ़ोन
(c) स्कैनर
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Q14. लाइट और डार्क
निशान से मिलकर बना कोड जो ऑप्टिकली पढ़ा जा सकता है
, उसे क्या कहते है?
(a) मनेमोनिक
(b) बार कोड
(c) डिकोडर
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q15. _________ एक ऑप्टिकल
इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर पेंसिल के निशान से विवेचन करता है.
(a) ओएमआर
(b) पंच कार्ड
रीडर
(c) ऑप्टिकल
स्कैनर
(d) चुंबकीय टेप
(e) उपरोक्त में
से कोई नहीं
Solutions
1.
Ans.(c)
2.
Ans.(d)
3.
Ans.(a)
4.
Ans.(c)
5.
Ans.(b)
6.
Ans.(a)
7. Ans.
(d)
8.
Ans.(c)
9.
Ans.(c)
10.
Ans.(b)
11.
Ans.(d)
12.
Ans.(a)
13.
Ans.(d)
14.
Ans.(b)
15.
Ans.(a)

Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Computer Questions for RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1