Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions based on IBPS PO...

Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016

Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Q1. एम एस वर्ड में सभी टेक्स्ट को सेलेक्ट किसके द्वारा किया
जाता है
(a) Ctrl + S
(b) Ctrl + 1
(c) Shift +
A
(d) Ctrl + A
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. एम एस वर्ड __________ सॉफ्टवेयर है.
(a) सिस्टम
(b) एप्लीकेशन
(c) प्रोग्रामिंग
(d) कम्पाइलर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. एम एस वर्ड में सेलेक्ट टेक्स्ट/पिक्चर को पेस्ट करने की
शॉर्टकट कीय
__________ है.
(a) Ctrl + X
(b) Ctrl + C
(c) Ctrl + V
(d) Ctrl + Z
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है
(a) माउस
(b) मॉनिटर
(c) कीबोर्ड
(d) माइक्रोफोन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. Ctrl,
Shift
और Alt को_____कीय कहते है.
(a) मोडिफिएर 
(b) फंक्शन
(c) अल्फान्यूमेरिक
(d) एडजस्टमेंट
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. एक बटन जो करैक्टर को या तो उप्पर केस या लोअर केस करता है
और नंबर को सिंबल में परिवर्तित करता है, क्या कहते है
(a) मॉनिटर
(b) शिफ्ट की
(c) आइकॉन
(d) माउस
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एक US स्टैंडर्ड कीबोर्ड अनुसरण करता है
(a) QWERTY
model
(b)
104-model
(c)
108-model
(d) उपरोक्त सभी  
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. C++,
Java,
और PHP __________
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.
(a)
Procedure-oriented
(b) Object
oriented
(c) Font
oriented
(d) Visual
Basic
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है?
(a) Lotus
(b) Pascal
(c) MS-Excel
(d) Netscape
(e) इनमे से कोई नहीं
                                                                                                                                                                                               
Q10. FORTRAN
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज अधिक उपयुक्त है __________.
(a) Business
Applications
(b)
Marketing Applications
(c)
Scientific Applications
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. Java किसके द्वारा परिचित किया गया था?
(a) सन माइक्रोसिस्टम
(b) आईबीएम
(c) इंटेल
(d) माइक्रोसॉफ्ट
(e) गूगल
Q12. निम्नलिखित में से कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज निम्न स्तर की लैंग्वेज के रूप में वर्गीकृत किया
जाता है
?
(a) Basic,
COBOL, FORTRAN
(b) Prolog
2, Expert Systems
(c)
Knowledge based Systems
(d) Assembly
Languages
(e)इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से
कौन एक या एक से अधिक ऐट्रिब्यूट्स को
सामूहिक रूप से विशिष्ट रिकॉर्ड की पहचान करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a)
Candidate key
(b) Sub key
(c) Super
key
(d) Foreign
key
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. एक __________ पूरे संबंध की एक प्रॉपर्टी है, बल्कि इंडिविजुअल
टपल जिसमें प्रत्येक टपल यूनिक है
.
(a) Rows
(b) Key
(c)
Attribute
(d) Fields
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. एक __________ एक एब्सट्रैक्ट मॉडल का वर्णन करता है, इनमे डाटा किस
प्रकार
आर्गनाइज्ड और
रेप्रेसेंटेड करता है
.
(a) data
model
(b)
instances
(c) schema
(d) database
(e) DBMS
Solutions
1.
Ans.(d)
2.
Ans.(b)
3.
Ans.(c)
4. Ans.(b)
5. Ans.(a)
6. Ans.(b)
7. Ans.(a)
8. Ans.(b)
9. Ans.(b)
10. Ans.(c)
11. Ans.(a)
12. Ans.(d)
13. Ans. (c)
14. Ans. (b)

15. Ans. (a)

Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1




Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1