Latest Hindi Banking jobs   »   Central Bank of India Recruitment 2024

Central Bank of India Recruitment 2024 – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024, देखें पात्रता, पोस्ट सहित महत्वपूर्ण डिटेल

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 में अनुबंध के आधार पर अपने लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर (CLD) में 12 संकाय सदस्यों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 29 मई 2024 को शुरू हुआ था और आवेदन विंडो 18 जून 2024 तक खुली रहेगी. उम्मीदवारों का चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. अनुबंध की शुरूआती समय अवधि 01 वर्ष होगी. इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 (Central Bank of India recruitment 2024) के बारे में विवरण जानने के लिए इस पोस्ट को देख सकते हैं.

Central Bank of India Recruitment 2024: Notification

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 29 जून 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी www.centralbankofindia.co.in पर इस अधिसूचना के बारे में अधिसूचना जारी की है. इसमें भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रासंगिक विवरण जैसे चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, वेतन आदि शामिल हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दी विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ को डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक पढ़ लें.

Central Bank of India Recruitment 2024: Notification PDF

Central Bank of India Recruitment 2024: Application Form

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 आवेदन मोड ऑफ़लाइन है, इसीलिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र निम्नलिखित पते पर भेजना होगा-

General Manager – L&D Department,
Sir SPBT College,
Sant Gyaneshwar Marg,
JVPD Scheme, Juhu Vile Parle (West),
Mumbai, Maharashtra – 400056

आवेदन पत्र के ऊपर “Engagement of Retired Public Sector Bank Officers (Scale II/III/IV) as Faculty Members in Centres for Learning & Development on Contractual Basis” लिखा होना चाहिए. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र नीचे दिया गया है.

Central Bank of India Recruitment 2024: Application Form

pdpCourseImg

Central Bank of India Recruitment 2024 – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024, देखें पात्रता, पोस्ट सहित महत्वपूर्ण डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Central Bank of India Recruitment 2024 – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024, देखें पात्रता, पोस्ट सहित महत्वपूर्ण डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि क्या है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जून 2024 है..

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.