Latest Hindi Banking jobs   »   Central Bank Credit Officer Exam Analysis...

Central Bank Exam Analysis in Hindi: सेंट्रल बैंक क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 का विश्लेषण: परीक्षा का स्तर, सेक्शन-वाइज रिव्यू और गुड अटेम्प्ट्स

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5 अप्रैल 2025 को क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 का सफल आयोजन किया गया है. देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हजारों उम्मीदवारों ने इस प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया। इस परीक्षा का उद्देश्य बैंक के प्रतिष्ठित पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना था. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 में अभ्यर्थियों की रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस और डिस्क्रिप्टिव इंग्लिश में दक्षता का मूल्यांकन किया गया. इस पोस्ट में हमने सेंट्रल बैंक क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 का विश्लेषण विस्तार से दिया है, जिसमे परीक्षा का स्तर, सेक्शन-वाइज रिव्यू और गुड अटेम्प्ट्स कवर किया हैं.

 

सेंट्रल बैंक क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025: परीक्षा का कठिनाई स्तर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 का समग्र स्तर मध्यम (Moderate) रहा। कुछ सेक्शन जैसे कि जनरल अवेयरनेस और डिस्क्रिप्टिव इंग्लिश ने उम्मीदवारों की गहन अवधारणात्मक समझ और समय प्रबंधन को चुनौती दी। जिन उम्मीदवारों ने बैंकिंग और वित्तीय विषयों पर अच्छी तैयारी की थी, उन्हें पेपर हल करने में आसानी हुई-

Central Bank Credit Officer Exam 2025: Difficulty Level
Section Difficulty Level
Reasoning Ability Moderate
Quantitative Aptitude Easy to Moderate
English Language Easy
General Awareness Moderate to Difficult
English Language- Descriptive Moderate
Overall Moderate

Central Bank Exam Analysis in Hindi: सेंट्रल बैंक क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 का विश्लेषण: परीक्षा का स्तर, सेक्शन-वाइज रिव्यू और गुड अटेम्प्ट्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Central Bank Credit Officer Exam Analysis 2025: सेक्शन-वाइज परीक्षा विश्लेषण 2025

1. रीजनिंग एबिलिटी

इस सेक्शन में पजल्स, सीटिंग अरेंजमेंट, सिलॉजिज़्म, ब्लड रिलेशन और कोडिंग-डिकोडिंग जैसे टॉपिक शामिल थे। विशेष रूप से पजल्स समय लेने वाली और कठिन थीं।

Central Bank Credit Officer Exam Analysis 2025: Reasoning Ability
Topics No. of Questions
Puzzle 5
Seating Arrangement 5
Input Output 5
Syllogism 3
Order & Ranking 3
Blood Relation 3
Logical Reasoning 3
Pairing 1
Odd/Even Number 1
Miscellaneous 1
Total 30

2. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

यह सेक्शन लंबा और कैलकुलेटिव था, मुख्य रूप से डाटा इंटरप्रिटेशन, अर्थमैटिक और सीरीज पर आधारित था।

Central Bank Credit Officer Exam Analysis 2025: Quantitative Aptitude
Topics No. of Questions
Wrong Number Series 5
Quadratic Equation 5/6
Arithmetic 5
Table Data Interpretation 5
Pie Chart Data Interpretation 5
Caselet Data Interpretation 4/5
Total 30

3. इंग्लिश लैंग्वेज

यह सेक्शन आसान से मध्यम स्तर का था। रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, क्लोज टेस्ट, पैरा जम्बल्स, और एरर डिटेक्शन प्रमुख टॉपिक थे।

Central Bank Credit Officer Exam Analysis 2025: English Language
Topics No. of Questions
Reading Comprehension 10
Cloze Test 6
Word Swap 3
Error Detection 4
Sentence rearrangement 3
Word Usage 1
Connecters 1
Miscellaneous 2
Total 30

4. जनरल अवेयरनेस

इस सेक्शन में पिछले 6 महीनों की करेंट अफेयर्स, बैंकिंग अवेयरनेस और स्टैटिक जीके से प्रश्न पूछे गए। यह सेक्शन मध्यम से कठिन स्तर का रहा।

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें:- सेंट्रल बैंक क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 में पूछे गए GA के प्रश्न उत्तर सहित

5. डिस्क्रिप्टिव इंग्लिश

इस सेक्शन में उम्मीदवारों से औपचारिक पत्र और निबंध लेखन कराया गया।

1. Letter Writing Topics:

  • Write a letter to the HR Manager regarding Medical Claim Reimbursement (एचआर मैनेजर को मेडिकल क्लेम रिंबर्समेंट के लिए पत्र लिखें।).
  • Write a letter to the Railway Board addressing issues related to train delays and requesting improvement in services (रेलवे बोर्ड को ट्रेन लेट होने की समस्या को लेकर पत्र लिखें और सुधार की मांग करें).

2. Essay Writing Topic:

  • वर्षा जल संचयन (Rainwater Harvesting)

Central Bank Exam Analysis in Hindi: सेंट्रल बैंक क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 का विश्लेषण: परीक्षा का स्तर, सेक्शन-वाइज रिव्यू और गुड अटेम्प्ट्स | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

सेंट्रल बैंक क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम (Moderate) रहा.