CBSE Class 10th Board Result 2020 out :
आज सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 91.46% छात्र पास हुए हैं. इस वर्ष CBSE 10th बोर्ड परीक्षा में लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिन्हें इस रिजल्ट जा बेसब्री से इंतज़ार था. CBSE ने CBSE Class 10th Results 2020 को CBSE बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी कर दिया है. इसके साथ ही उम्मीदवार DigiLocker और UMANG App के जरिए भी अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं. स्टूडेंट्स की मदद के लिए हम यहाँ रिजल्ट की जाँच के लिए direct link उपलब्ध करा रहे हैं.
Click Here To Check The Result
ज्यादा ट्रैफिक के चलते साईट में ओवर लोड जैसी समस्या आम है ऐसे में आप कहाँ -कहाँ से और कैसे अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
CBSE 10th Result 2020 : जांच करने के लिए वेबसाइटों की लिस्ट
CBSE 10वीं का रिजल्ट जाँच के लिए स्टेप्स –
- CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Board Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
- CBSE Board class 10th Result 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और संबंधित मांगी गई डिटल्स भरें.
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा.
- रिजल्ट की कॉपी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
CBSE Class 10th में इस साल 91.46% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.जिसमें से 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के हैं. दिल्ली जोन का रिजल्ट 85.86 फीसदी रहा है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि CBSE 10th Result घोषित कर दिया गया है.
टॉप 5 जोन इस प्रकार हैं –
1 त्रिवेंद्रम – 99.28 फीसदी
2 चेन्नई – 98.95 फीसदी
3 बंगलूरू – 98.23 फीसदी
4 पूना – 98.05 फीसदी
5 अजमेर – 96.93 फीसदी
आपको बता दें कि CBSE 12वीं का रिजल्ट पहले ही 13 जुलाई को जारी किया जा चुका है. इस बार 12वीं में 88.78% स्टूडेंट्स पास हुए है. CBSE 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा है. इस साल CBSE 12वीं में स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज पिछले साल के मुकाबले 5.38 फीसदी ज्यादा रहा है. पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें
नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020
IBPS PO 2020
SBI Clerk 2020
IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020
RBI Assistant 2020
IBPS RRB 2020
SEBI Grade A 2020
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |