IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-10) : नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुछ शब्दों को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी। दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए।
शिवदत्त बुद्धिमान राजा था। एक दिन कपिलमुनि नामक तपस्वी उसके राज्य में आया। राजा ने तपस्वी का सम्मान कर नगर मंत्री मानसिंह का उसके ठहरने का प्रबंध करने की आज्ञा दी। तपस्वी को त्यागी एवं बलिदानी मान कर अनेक सेठ-साहूकार उसे दक्षिणा में धन देने लगे।
काफी धन इकट्ठा होने पर तपस्वी ने धन को एक कलश में रखकर जंगल में एक पेड़ के नीचे दबा दिया तथा उस पर निगरानी रखने लगा। कुछ समय पश्चात् ज बवह जंगल गया तो देखा कोई उसका धन चुरा ले गया। यह देख उसकी आँखों के आगे अंधेरा छाने लगा। उसने निश्चय किया कि मैं नदी तट पर अपनी जान दे दूँगा।
यह बात जब राजा तक पहुँची, तो उसने दरबारियों को भेज तपस्वी को बुलावाया तथा समझाया, देवता धन खो जाने पर मृत्यु-वरण अच्छा नहीं है। धन-दौलत तो धूप-छाँह के समान है। उसके लिए इतना शोक व्यर्थ है, पर तपस्वी अपनी बात पर अटल था।
तब राजा ने पूछा, ‘‘तपस्वी, आपने धन जहाँ रखा था, वहाँ की कोई निशानी बता सकते हैं’’? तपस्वी बोला-‘‘महाराज मैंने वह धन जंगल में एक छोटे पेड़ के नीचे दबाया था। वही उसकी निशानी थी’’। कुछ देर विचार मग्न रहकर राजा बोला, ‘‘धीरज रखिए, धन आपको वापस मिल जाएगा। मरने का निश्चय छोड़ दीजिए’’। राजा शयनागार में सिर दर्द का बहाना करके लेट गया। नगर के वैद्य राजमहल में आते तथा उपचार करके चले जाते। राजा प्रत्येक से एकान्त में एक ही प्रश्न पूछता-‘‘नगर में आजकल किस बीमारी का प्रकोप है? आपने किस बीमारी की कौन-सी दवा दी’’?
वैद्य राजा के प्रश्न का उत्तर देते तथा चले जाते। एक वैद्य ने बताया, ‘‘मैंने अपने रोगी धनीराम को नागवाला बूटी खाने को कहा था।’’
यह सुनकर राजा ने धनीराम को दरबार में बुलवाया, पूछने पर धनीराम ने बताया, मेरा नौकर रामू जंगल में जाकर नागवाला बूटी लाया था। राजा ने नौकर को राजदरबार में हाजिर होने की आज्ञा दी।
आते ही राजा ने नौकर से कहा, ‘‘अपने मालिक के लिए जंगल से नागवाला बूटी उखाड़कर लाते समय जो धन निकला है उसे तुरन्त ले आओ, नहीं तो अपने पाप का दण्ड पाने के लिए तैयार हो जाओ’’।
नौकर डर से काँपने लगा। वह दौड़ा-दोड़ा घर गया तथा तपस्वी का धन लाकर राजा को सौंप दिया।
1. गद्यांश में प्रयुक्त वाक्यांश, ‘तपस्वी अपनी बात पर अटल रहा’, में किस बात की ओर संकेत किया गया है?
(a) नौकर को दण्डित करने की
(b) राज्य में निवास न करने की
(c) जान न देने की
(d) नदी में डूब जाने की
(e) इनमें से कोई नहीं
2. राजा ने तपस्वी को धन की खोज करके लौटाने का आश्वासन तुरन्त क्यों दे दिया?
(a) उसे अपने बुद्धि चातुर्य पर विश्वास था
(b) वह तपस्वी की बात की परख करना चाहता था
(c) जान न देने की
(d) नदी में डूब जाने की
(e) इनमें से कोई नहीं
3. तपस्वी ने राजा को धन छिपाने के स्थान पर कौन-सी निशानी बताई?
(a) जंगल
(b) नदी
(c) पेड़
(d) जड़ी-बूटी
(e) इनमें से कोई नहीं
4. गद्यांश में धन-दौलत की तुलन किससे की गई है?
(a) जड़ी-बूटियाँ
(b) मृत्यु-वरण
(c) दान-दक्षिणा
(d) धूप-छाँह
(e) इनमें से कोई नहीं
5. राजा ने सिर दर्द का बहाना क्यों किया?
(a) उसे नगर वैद्यों पर शक था
(b) उसे राज दरबारियों पर शक था
(c) वह जानता था कि इस कारण तपस्वी अपना व्रत तोड़ देगा
(d) वह उस दौरान नगर में फैली बीमारियों तथा उपचारों का पता लगाना चाहता था
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10) : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बाँटा गया है (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) दीजिए।
6. जब दो आदमी बतिया रहे हों (a)/ तो उनके पास (b)/ जाकर शोर करना (c)/ असभ्यता नहीं तो क्या है। (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
7. भारतीय शांति सेना के (a)/ सैनिकों में से (b)/ सभी ने अपने कर्त्तव्य का पालन (c)/ बड़ी ईमानदारी से किया है। (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
8. गीता ने इस रहस्यमयी बात को (a)/ हृदय के भीतर (b)/ अन्तर्निहित रखा (c)/ पर सीता ने रहस्योद्घाटन कर ही दिया (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
9. इस कहानी में (a)/ कहानीकार का उद्देश्य (b)/ दहेज समस्या पर (c)/ प्रकाश डालता है (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
10. कोई भी पाठक (a)/ रामचरित मानस जैसा काव्य पढ़कर (b)/ आनंद का आभास (c)/ कर सकता है (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
निर्देश (11-15) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गए हैं और उसके बाद चार शब्द-समूह का अर्थ प्रकट करता है। आपको यह पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है जो वाक्यांश या शब्द समूह का सही अर्थ प्रकट करता है। उस विकल्प का क्रमांक ही आपका उत्तर है। यदि कोई शब्द अर्थ नहीं प्रकट करता है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दीजिए।
11. जो क्षमा न किया जा सके-
(a) अजर
(b) अभियुक्त
(c) अज्ञ
(d) अक्षम्य
(e) इनमें से कोई नहीं
12. जो आँखों के सामने हो-
(a) परोक्ष
(b) पारगम्य
(c) प्रत्यक्ष
(d) प्रज्ञा
(e) इनमें से कोई नहीं
13. जिसका वर्णन कठिन हो-
(a) अगम
(b) अवर्णनीय
(c) अकृतपूर्व
(d) अक्षम्य
(e) इनमें से कोई नहीं
14. जो कम बोलता हो-
(a) मर्मज्ञ
(b) मितभाषी
(c) मिठबोल
(d) मुमुक्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
15. जिसको नीचे लिखा गया है-
(a) अन्तर्लिखित
(b) बर्हिलिखित
(c) अधोलिखित
(d) अनुकरणीय
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- क लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???