Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,
एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017 ,RBI Grade-B और NICL AO Mains 2017  बैंकिंग प्रश्न की तैयारी में आपकी सहायता करेगा.
Q1.
PSLCs
बैंकों के प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के खिलाफ जारी व्यापार योग्य प्रमाण पत्र
हैं.
PSLCs में “Cs” का क्या अर्थ है?
(a)
Cash
(b)
Cities
(c)
Census
(d)
Certificates
(e)
दिए गए विकल्पों
में से कोई भी सत्य नहीं है

Q2.
बैंकिंग लोकपाल
योजना
, भारतीय रिजर्व
बैंक द्वारा बैंककारी विनियमन अधिनियम
, 1949 की धारा 35 A के तहत शुरू की
गयी थी
, यह कब प्रभाव में आई?
(a)
1995
(b)
1999
(c)
1990
(d)
1982
(e)
1988
Q3.
MTSS
भारत में लाभार्थियों को विदेश से व्यक्तिगत प्रेषण स्थानांतरित करने का एक
तरीका है.
MTSS
का क्या अर्थ है?
(a)
Mobile Transfer Service Scheme
(b)
Money Transfer System Scheme
(c)
Money Timing Service Scheme
(d)
Market Transfer Service Scheme
(e)
Money Transfer Service Scheme
Q4.
भारत में MTSS के तहत लाभार्थी
को कितना नकद भुगतान दिया जाता है
?
(a)
2, 00,000
रुपये
(b)
50,000
रुपये
(c)
1, 00,000
रुपये
(d)
10,000
रुपये
(e)
None of the above
Q5.
RDA
सीमा पार के विदेशी न्यायालय से विप्रेषण प्राप्त करने के लिए एक चैनल है. RDA में “A”
का क्या अर्थ है?
(a)
Account
(b)
Assembly
(c)
Arrangement
(d)
Association
(e)
Amount
Q6.
नाबार्ड दिवंगत
प्रधानमंत्री श्रीमती श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा कब से राष्ट्र की सेवा के लिए
समर्पित है
?
(a)
12th
जुलाई 1982
(b)
01st
जनवरी 1949
(c)
19th
जुलाई 1980
(d)
15th
अप्रैल 1969
(e)
05th
नवम्बर 1982
Q7.
नाबार्ड का मिशन
प्रभावी क्रेडिट सहायता
, संबंधित सेवाओं, संस्था विकास और अन्य नवीन पहल के माध्यम से
स्थायी और न्यायसंगत कृषि और ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देना है.
NABARD में “R” का क्या अर्थ है?
(a)
Regional
(b)
Rural
(c)
Reconstruction
(d)
Revised
(e)
Remittance
Q8.
SAT
एक संवैधानिक संस्था है जो भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अधिनियम, 1992 की धारा 15 के प्रावधानों
के तहत स्थापित की गयी है.
SAT का पूर्ण रूप क्या है-
(a)
Securities Appellate Tribunal
(b)
Securities Appellate Treaty
(c)
Securities Association Tribunal
(d)
Saving Appellate Tribunal
(e)
दिए गये विकल्पों
में से कोई भी सत्य नहीं है
Q9.
भारतीय प्रतिभूति
और विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई थी –
(a)  12 अप्रैल 1999
(b)  12 अप्रैल 1992
(c)  12 अप्रैल 1949
(d)  12 अप्रैल 1990
(e)  12 अप्रैल 1995
Q10.
नाबार्ड कितनी
प्रारंभिक पूंजी के साथ स्थापित किया गया था –
(a)
200
करोड़ रुपये
(b)
1500
करोड़ रुपये
(c)
500
करोड़ रुपये
(d)
100
करोड़ रुपये
(e)
1000
करोड़ रुपये
Q11.
वर्तमान में 24 राष्ट्रीयकृत
बैंकों और एक निजी क्षेत्र का बैंक वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस)
, 2004 को संभालने के
लिए अधिकृत हैं. कौन सा निजी क्षेत्र का बैंक
, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), 2004 को संभालने के
लिए अधिकृत हैं
?
(a)
आईसीआईसीआई बैंक
(b)
एचडीएफसी बैंक
(c)
एक्सिस बैंक
(d)
येस बैंक
(e)
कोटक महिंद्रा
बैंक

Q12.
भारत सरकार ने
सूक्ष्म
, लघु और मध्यम
उद्यम विकास (एमएसएमईडी) अधिनियम
, 2006 को अधिनियमित किया है, जिसके अनुसार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम
उद्यमों को परिभाषित किया गया है. एक सूक्ष्म उद्यम के तहत रूप में एक उद्यम है
जहां संयंत्र और मशीनरी में निवेश
___________ से अधिक नहीं है?
(a)
100
लाख रु.
(b)
15
लाख रु.
(c)
25
लाख रु.
(d)
50
लाख रु.
(e)
दिए गए विकल्पों
में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13.
कमर्शियल पेपर
(सीपी) एक वचन पत्र के रूप में जारी एक असुरक्षित पैसा बाजार साधन है. कमर्शियल
पेपर को भारत में किस वर्ष में पेश किया गया था
?
(a)
1975
(b)
1990
(c)
1985
(d)
1955
(e)
1980
Q14.  भारत का कौन सा बैंक केंद्रीय खाते अनुभाग में सेंट्रल के साथ-साथ राज्य
सरकारों के प्रधान खाते संभालता है
?
(a)
आईडीबीआई
(b)
एसबीआई
(c)
सिडबी
(d)
नाबार्ड
(e)
भारतीय रिजर्व
बैंक
Q15.
निम्नलिखित में
से कौन कमर्शियल पेपर (सीपी) जारी कर सकता हैं
?
(a)
कॉर्पोरेट
(b)
प्राथमिक
व्यापारी (पीडी)
(c)
अखिल भारतीय
वित्तीय संस्थान (एफआई)
(d)
उपरोक्त सभी
(e)
दिए गए विकल्पों
में से कोई भी सत्य नहीं है

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1