Latest Hindi Banking jobs   »   शुभ दुर्गा अष्टमी !! इस अवसर...

शुभ दुर्गा अष्टमी !! इस अवसर पर आपके लिए टेस्ट सीरिज़ की सेल

Dear Students,

बैंकर्स अड्डा की ओर से आप सभी को दुर्गा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं . इसके साथ ही इस त्योहारी सीजन में  हम आपके लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आये हैं.  देवी दुर्गा ऊर्जा का प्रतीक हैं और हम यह प्रार्थना करते हैं कि वे आपको आपके लक्ष्य प्राप्ति में आपका पथ प्रशस्त करें. इस समय यह नवरात्रि विशेष है क्योंकि यह समय अपने सपनों को पाने के लिए कठिन परिश्रम करने का है. अब जबकि IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा के लिए मात्र एक हफ्ते का समय बचा है तो यह समय वास्तविक चुनौती का सामना करने के लिए तैयार होने का है.

शुभ दुर्गा अष्टमी !! इस अवसर पर आपके लिए टेस्ट सीरिज़ की सेल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

इस त्यौहार पर माँ दुर्गा के साथ एक लोककथा जुड़ी हुई है. एक बार महिषासुर नाम के एक दानव ने यह पृथ्वी त्राहि त्राहि करने लगी थी. उसने सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रम्हा को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया. अंततः ब्रम्हा जी ने प्रसन्न होकर उसे वरदान दिया और वह दानव अत्यंत शक्तिशाली हो गया. वह ताकतवर तो बान गया किन्तु अपनी शक्तियों को सही दिशा में प्रयोग करने के बजाय वह कदाचार में लिप्त हो गया. उसने सब लोगों को आतंकित करना शुरू कर दिया और सम्पूर्ण विश्व पर राज करने का सपना देखने लगा. उसके अत्याचार का अंत करने के लिए देवी दुर्गा ने उसे दंडित करने का फैसला किया. देवी दुर्गा ने उससे नौ दिनों तक युद्ध किया. यह एक अंतहीन और क्रूर युद्ध था. फिर देवी दुर्गा ने उसके वध का निश्चय करते हुए विष्णु द्वारा दिए गए एक भयानक अस्त्र का प्रयोग किया जो सुदर्शन चक्र का ही एक अन्य रूप था. इस अस्त्र से उन्होंने महिषासुर का सिर धड़ से अलग कर दिया.  इस प्रकार, उस भयानक दानव का, जो भगवान ब्रह्मा से प्राप्त शक्तियों के कारण देवताओं तक को आतंकित किये हुए था, दुर्गा के हाथों उसका अंत हुआ. इस कहानी से हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए.

शुभ दुर्गा अष्टमी !! इस अवसर पर आपके लिए टेस्ट सीरिज़ की सेल | Latest Hindi Banking jobs_4.1
हमारे भाग्य द्वारा हम सबको समान अवसर दिया है, अब यह हमारे ऊपर है कि हम हमारे अन्दर विद्यमान शक्तियों का किस प्रकार और कहाँ प्रयोग करते हैं. यह पूरी तरह हमारे हाथों में है कि हम कैसे अपनी ऊर्जा को सही समय पर एकत्रित कर सही कार्य के लिए प्रयोग करें. अब यह आपका समय है. यह बैंकिंग क्षेत्र में एक सुरक्षित नौकरी पाने के आपके लक्ष्य के लिए, पीओ बनने का एक अवसर है और ये आप पर है कि आप इस अवसर को परिणाम में बदलते हैं या इसे ऐसे ही गँवा देते हैं. 
इसलिए अपने लक्ष्य पर काम करने के साथ-साथ पूरे दिल से इस उत्सवी मौसम का जश्न मनाएं.

यदि आपको लगता है कि आप कल से IBPS या BOM के लिए अच्छे से प्रैक्टिस करेंगे तो आप न सिर्फ अपना एक दिन ख़राब कर रहे हैं बल्कि आप एक प्रतिष्ठित बैंक में पीओ बनने के अपने सपने से भी बहुत दूर होते जा रहे हैं. याद रहे कि आपका मुकाबला लाखों अन्य प्रतियोगियों से है जो आपको पीछे धकेलने के लिए प्रतिदिन सतत अभ्यास कर रहे हैं. एक या दो दिन व्यर्थ गंवाकर आप उन्हें अपने ही खिलाफ मजबूत कर रहे हैं. क्या वाकई में आप ऐसा करना चाहेंगे ? यदि नहीं तो अभी से शुरू हो जाइये.

इस दशहरा पर आपके आनंद को बढ़ाते हुए हम सभी Career Power Test Series पर आपके लिए FLAT 15% की छूट लेकर आये हैं. जी हाँ, आपके पास ये स्पेशल डिस्काउंट है और आप इसका लाभ आज से 11 अक्टूबर यानि दशहरे के दिन तक उठा सकते हैं. 

शुभ दुर्गा अष्टमी !! इस अवसर पर आपके लिए टेस्ट सीरिज़ की सेल | Latest Hindi Banking jobs_5.1
यह खास ऑफर सिर्फ तीन दिन के लिए है…इसका लाभ अभी उठायें…यह अवसर आपके लिए है.

अप्लाई कूपन में आपको DUS15 कोड डालने की जरुरत है. यह एक छुपा आशीर्वाद है और परीक्षा के समान स्पर्धा करने का एक अवसर है.

ऑनलाइन स्टोर से खरीदकर किसी भी टेस्ट सीरिज़ पर आप यह ऑफर प्राप्त कर सकते हैं चाहे वो IBPS PO, IBPS RRB, SSC MAINS, IBPS CLERK हो या कोई अन्य. यह समय करियर पॉवर टेस्ट सीरिज़ के साथ परीक्षा से पहले ही परीक्षा का सामना करके इस प्रतियोगिता में बाकियों से आगे निकलने का है.

शुभ दुर्गा अष्टमी !! इस अवसर पर आपके लिए टेस्ट सीरिज़ की सेल | Latest Hindi Banking jobs_6.1
शुभ दुर्गा अष्टमी !! इस अवसर पर आपके लिए टेस्ट सीरिज़ की सेल | Latest Hindi Banking jobs_7.1
शुभ दुर्गा अष्टमी !! इस अवसर पर आपके लिए टेस्ट सीरिज़ की सेल | Latest Hindi Banking jobs_8.1
शुभ दुर्गा अष्टमी !! इस अवसर पर आपके लिए टेस्ट सीरिज़ की सेल | Latest Hindi Banking jobs_9.1
शुभ दुर्गा अष्टमी !! इस अवसर पर आपके लिए टेस्ट सीरिज़ की सेल | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *