प्रिय पाठकों,
Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017 ,RBI Grade-B और NICL AO Mains 2017 बैंकिंग प्रश्न की तैयारी में आपकी सहायता करेगा.
Q1.
भारत, निर्यात को बढ़ावा देने में ईपीजेड
मॉडल की प्रभावशीलता को पहचानने वाला एशिया में पहला देश है. ईपीजेड _______________
के लिए प्रयुक्त होता है.
भारत, निर्यात को बढ़ावा देने में ईपीजेड
मॉडल की प्रभावशीलता को पहचानने वाला एशिया में पहला देश है. ईपीजेड _______________
के लिए प्रयुक्त होता है.
(a)
Export Point Zone
Export Point Zone
(b)
External Processing Zone
External Processing Zone
(c)
Export Production Zone
Export Production Zone
(d)
Export Processing Zone
Export Processing Zone
(e)
Export Processing Zonal
Export Processing Zonal
Q2.
एशिया के पहले ईपीजेड की स्थापना कहाँ हुई?
एशिया के पहले ईपीजेड की स्थापना कहाँ हुई?
(a)
कंदला, गुजरात
कंदला, गुजरात
(b)
इंदौर, मध्यप्रदेश
इंदौर, मध्यप्रदेश
(c)
कोल्हापुर, महाराष्ट्र
कोल्हापुर, महाराष्ट्र
(d)
कोचीन, केरला
कोचीन, केरला
(e)
हरिद्वार, उत्तराखंड
हरिद्वार, उत्तराखंड
Q3.
किस वर्ष में एशिया का पहला ईपीजेड
स्थापित हुआ था?
किस वर्ष में एशिया का पहला ईपीजेड
स्थापित हुआ था?
(a)
1959
1959
(b)
1971
1971
(c)
1965
1965
(d)
1956
1956
(e)
1975
1975
Q4.
SEZs में “E” का अर्थ क्या है?
SEZs में “E” का अर्थ क्या है?
(a)
Essential
Essential
(b)
Economic
Economic
(c)
Electronic
Electronic
(d)
Effective
Effective
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5.
आर्थिक विकास के लिए एसईजेड को एक इंजन
बनाने के उद्देश्य से एकल खिड़की निकासी के साथ केंद्रीय और राज्य स्तर पर
गुणवत्ता के बुनियादी ढांचे और एक आकर्षक राजकोषीय पैकेज द्वारा समर्थित एसईजेड
नीति की घोषणा _________ में की गई.
आर्थिक विकास के लिए एसईजेड को एक इंजन
बनाने के उद्देश्य से एकल खिड़की निकासी के साथ केंद्रीय और राज्य स्तर पर
गुणवत्ता के बुनियादी ढांचे और एक आकर्षक राजकोषीय पैकेज द्वारा समर्थित एसईजेड
नीति की घोषणा _________ में की गई.
(a)
दिसम्बर 1999
दिसम्बर 1999
(b)
अक्टूबर 2010
अक्टूबर 2010
(c)
जनवरी 2005
जनवरी 2005
(d)
जुलाई 1991
जुलाई 1991
(e)
अप्रैल 2000
अप्रैल 2000
Q6.
एसईजेड अधिनियम का मुख्य उद्देश हैं:
एसईजेड अधिनियम का मुख्य उद्देश हैं:
(a)
अतिरिक्त आर्थिक गतिविधि का निर्माण
अतिरिक्त आर्थिक गतिविधि का निर्माण
(b)
वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात का
प्रचार
वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात का
प्रचार
(c)
घरेलू और विदेशी स्रोतों से निवेश का
प्रचार
घरेलू और विदेशी स्रोतों से निवेश का
प्रचार
(d)
रोजगार के अवसरों का सृजन
रोजगार के अवसरों का सृजन
(e)
उपरोक्त सभी
उपरोक्त सभी
Q7.
एसईजेड को दिए गए निम्नलिखित
प्रोत्साहन और सुविधाओं में से कौन सा सही नहीं है –
एसईजेड को दिए गए निम्नलिखित
प्रोत्साहन और सुविधाओं में से कौन सा सही नहीं है –
(a)
एसईजेड इकाइयों के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए वस्तुओं की कर
मुक्त आयात / घरेलू खरीद.
एसईजेड इकाइयों के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए वस्तुओं की कर
मुक्त आयात / घरेलू खरीद.
(b)
संबंधित राज्य सरकारों द्वारा
विस्तारित राज्य बिक्री कर और अन्य लेविस से छूट.
संबंधित राज्य सरकारों द्वारा
विस्तारित राज्य बिक्री कर और अन्य लेविस से छूट.
(c)
आयकर अधिनियम की धारा 115 जेबी के तहत न्यूनतम वैकल्पिक कर से
छूट.
आयकर अधिनियम की धारा 115 जेबी के तहत न्यूनतम वैकल्पिक कर से
छूट.
(d)
आयकर अधिनियम की धारा 10 एए के तहत एसईजेड के लिए निर्यात आय पर
10 वर्षों के लिए 100% आयकर छूट, उसके अगले 5 वर्षों के लिए 50% और
अगले 5 वर्षों के लिए वापस निर्यात लाभ का 50%.
आयकर अधिनियम की धारा 10 एए के तहत एसईजेड के लिए निर्यात आय पर
10 वर्षों के लिए 100% आयकर छूट, उसके अगले 5 वर्षों के लिए 50% और
अगले 5 वर्षों के लिए वापस निर्यात लाभ का 50%.
(e)
केंद्रीय बिक्री कर से छूट.
केंद्रीय बिक्री कर से छूट.
Q8.
___________ एक
विशेष रूप से निरुपित ड्यूटी फ्री एन्क्लेव है और इसे व्यापार संचालन और कर्तव्य
और शुल्कों के प्रयोजनों के लिए विदेशी क्षेत्र माना जाएगा.
___________ एक
विशेष रूप से निरुपित ड्यूटी फ्री एन्क्लेव है और इसे व्यापार संचालन और कर्तव्य
और शुल्कों के प्रयोजनों के लिए विदेशी क्षेत्र माना जाएगा.
(a)
एसईजेडस
एसईजेडस
(b)
एफडीआई
एफडीआई
(c)
एफआईपीबी
एफआईपीबी
(d)
सीडीआर
सीडीआर
(e)
सीएसआर
सीएसआर
Q9.
SEZs में “S” का क्या अर्थ है?
SEZs में “S” का क्या अर्थ है?
(a)
System
System
(b)
Simple
Simple
(c)
Special
Special
(d)
Satellite
Satellite
(e)
Service
Service
Q10.
एसईजेड की स्थापना कौन कर सकता है?
एसईजेड की स्थापना कौन कर सकता है?
(a)
निजी क्षेत्र
निजी क्षेत्र
(b)
सार्वजनिक क्षेत्र
सार्वजनिक क्षेत्र
(c)
राज्य सरकार
राज्य सरकार
(d)
उपरोक्त सभी
उपरोक्त सभी
(e)
केवल (a) और (b)
केवल (a) और (b)