Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ परीक्षा के...

बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता के प्रश्न

 प्रिय पाठकों,
बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1



Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017 ,RBI Grade-B और NICL AO Mains 2017  बैंकिंग प्रश्न की तैयारी में आपकी सहायता करेगा.


Q1.
भारत, निर्यात को बढ़ावा देने में ईपीजेड
मॉडल की प्रभावशीलता को पहचानने वाला एशिया में पहला देश है. ईपीजेड _______________
के लिए प्रयुक्त होता है.
(a)
Export Point Zone
(b)
External Processing Zone
(c)
Export Production Zone
(d)
Export Processing Zone
(e)
Export Processing Zonal

Q2.
एशिया के पहले ईपीजेड की स्थापना कहाँ हुई?
(a)
कंदला, गुजरात
(b)
इंदौर, मध्यप्रदेश
(c)
कोल्हापुर, महाराष्ट्र
(d)
कोचीन, केरला
(e)
हरिद्वार, उत्तराखंड
Q3.
किस वर्ष में एशिया का पहला ईपीजेड
स्थापित हुआ था
?
(a)
1959
(b)
1971
(c)
1965
(d)
1956
(e)
1975
Q4.
SEZs
में “E” का अर्थ क्या है?
(a)
Essential
(b)
Economic
(c)
Electronic
(d)
Effective
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5.
आर्थिक विकास के लिए एसईजेड को एक इंजन
बनाने के उद्देश्य से एकल खिड़की निकासी के साथ केंद्रीय और राज्य स्तर पर
गुणवत्ता के बुनियादी ढांचे और एक आकर्षक राजकोषीय पैकेज द्वारा समर्थित एसईजेड
नीति की घोषणा
_________ में की गई.
(a)
दिसम्बर 1999
(b)
अक्टूबर 2010
(c)
जनवरी 2005
(d)
जुलाई 1991
(e)
अप्रैल 2000
Q6.
एसईजेड अधिनियम का मुख्य उद्देश हैं:
(a)
अतिरिक्त आर्थिक गतिविधि का निर्माण
(b)
वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात का
प्रचार
(c)
घरेलू और विदेशी स्रोतों से निवेश का
प्रचार
(d)
रोजगार के अवसरों का सृजन
(e)
उपरोक्त सभी
Q7.
एसईजेड को दिए गए निम्नलिखित
प्रोत्साहन और सुविधाओं में से कौन सा सही नहीं है –
(a)
एसईजेड इकाइयों के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए वस्तुओं की कर
मुक्त आयात / घरेलू खरीद.
(b)
संबंधित राज्य सरकारों द्वारा
विस्तारित राज्य बिक्री कर और अन्य लेविस से छूट.
(c)
आयकर अधिनियम की धारा 115 जेबी के तहत न्यूनतम वैकल्पिक कर से
छूट.
(d)
आयकर अधिनियम की धारा 10 एए के तहत एसईजेड के लिए निर्यात आय पर
10 वर्षों के लिए 100% आयकर छूट, उसके अगले 5 वर्षों के लिए 50% और
अगले
5 वर्षों के लिए वापस निर्यात लाभ का 50%.
(e)
केंद्रीय बिक्री कर से छूट.
Q8.
___________
एक
विशेष रूप से निरुपित ड्यूटी फ्री एन्क्लेव है और इसे व्यापार संचालन और कर्तव्य
और शुल्कों के प्रयोजनों के लिए विदेशी क्षेत्र माना जाएगा.
(a)
एसईजेडस
(b)
एफडीआई
(c)
एफआईपीबी
(d)
सीडीआर
(e)
सीएसआर
Q9.
SEZs
में “S” का क्या अर्थ है?
(a)
System
(b)
Simple
(c)
Special
(d)
Satellite
(e)
Service
Q10.
एसईजेड की स्थापना कौन कर सकता है?
(a)
निजी क्षेत्र
(b)
सार्वजनिक क्षेत्र
(c)
राज्य सरकार
(d)
उपरोक्त सभी
(e)
केवल (a) और (b)

बैंक ऑफ़ बरोदा पीओ परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.