Topic – Puzzles
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात विद्यार्थी M, N, O, P, A, B और C विभिन्न शहरों अर्थात् औली, लोनावला, गोवा, मनाली, ऋषिकेश, मसूरी और गंगटोक में गर्मियों की छुट्टी के लिए जाते हैं. वे विभिन्न खेल अर्थात् स्कींग, राफ्टिंग, स्कूबा डाइविंग, ट्रैकिंग, कैम्पिंग, साइकिलिंग और स्काई डाइविंग पसंद करते हैं.
साइकिलिंग पसंद करने वाला व्यक्ति गंगटोक जाता है. A गोवा जाता है. M स्कूबा डाइविंग पसंद नहीं करता है. N ट्रैकिंग पसंद करता है. औली और ऋषिकेश जाने वाले व्यक्ति क्रमशः स्किंग और राफ्टिंग पसंद करते हैं. मनाली जाने वाले व्यक्ति कैम्पिंग, स्किंग, राफ्टिंग और स्कूबा डाइविंग पसंद नहीं करते हैं. M मसूरी जाता है. C कैम्पिंग पसंद करता है तथा ऋषिकेश और औली नहीं जाता हैं. मसूरी जाने वाला व्यक्ति, स्काई डाइविंग पसंद करता है. O साइकिलिंग पसंद करता है. B ऋषिकेष जाता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन लोनावला जाता है?
(a) C
(b) N
(c) O
(d) P
(e) M
Q2. निम्नलिखित में से कौन स्कूबा डाइविंग पसंद करता है?
(a) N
(b) P
(c) A
(d) B
(e) O
Q3. P ने किस शहर में जाने का निश्चय किया?
(a) गोवा
(b) मनाली
(c) ऋषिकेश
(d) गंगटोक
(e) औली
Q4. A निम्नलिखित में से कौन-सा खेल पसंद करता है?
(a) साइकिलिंग
(b) कैम्पिंग
(c) स्काई डाइविंग
(d) स्कूबा डाइविंग
(e) राफ्टिंग
Q5. निम्नलिखित में से कौन राफ्टिंग पसंद करता है?
(a) B
(b) C
(c) M
(d) N
(e) A
Directions (6-10): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W चार अलग-अलग महीनों अर्थात जनवरी, मार्च, अप्रैल और मई में दो अलग-अलग तिथियों (13 और 22) पर छुट्टियों पर जा रहे हैं। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हों।
Q अप्रैल में जाता है। Q और T के बीच तीन व्यक्ति जाते हैं। T के बाद और R से पहले समान संख्या में व्यक्ति जाते हैं। R और S के बीच एक से अधिक व्यक्ति जाते हैं, S जो विषम संख्या तिथि पर नहीं जाता है। P और W के बीच एक व्यक्ति जाता है। V के बाद और U से पहले समान संख्या में व्यक्ति जाते हैं, U जो विषम संख्या वाली तिथि को जाता है। P, Q के महीने में नहीं जाता है।
Q6. 13 जनवरी को निम्न में से कौनसा व्यक्ति जाता है?
(a) V
(b) T
(c) S
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. V और S के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति उस महीने की सम संख्या तिथि को जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम होती है?
(a) W
(b) Q
(c) U
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. S से पहले कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्न में से कौनसा संयोजन सत्य है?
(a)13 जनवरी-Q
(b) 22 अप्रैल-R
(c) 13 अप्रैल-V
(d) 22 मार्च-P
(e) कोई सत्य नहीं है
Direction (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह डिब्बे A, B, C, D, E, और F एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं और उनमें विभिन्न वस्तुएं अर्थात् फूल, किताबें, चॉकलेट, फल, घड़ियाँ, और खिलोनें हैं (लेकिन आवश्यक नहीं है कि सभी समान क्रम में हों)। A या तो शीर्ष पर या भूतल पर रखा गया है। घड़ियों का डिब्बा भूतल पर रखा गया है। D और F के मध्य केवल एक डिब्बा रखा गया है। A और D के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं, D, जिसमें फल हैं। डिब्बा C, डिब्बा E के नीचे रखा गया है लेकिन E के ठीक नीचे नहीं है। D और F के मध्य खिलोनों का डिब्बा रखा गया है। B के ठीक ऊपर रखे गए डिब्बे में किताबें हैं। चॉकलेट का डिब्बा शीर्ष पर नहीं रखा गया है। चॉकलेट का डिब्बा, A के आसन्न नहीं रखा गया है। डिब्बा E, D के ठीक ऊपर और नीचे नहीं रखा गया है। डिब्बें F में फूल नहीं हैं।
Q11. डिब्बे C में क्या वस्तु है?
(a) घड़ियाँ
(b) किताबें
(c) फल
(d) खिलौना
(e) फूल
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा शीर्ष से दूसरे स्थान पर रखा गया है?
(a) B
(b) F
(c) E
(d) A
(e) C
Q13. E और F के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q14. जिस डिब्बे में किताबें हैं, उसके ठीक ऊपर कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
(a) C
(b) D
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. डिब्बा F में निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तुएं हैं?
(a) घड़ियाँ
(b) किताबें
(c) फल
(d) खिलौना
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Solutions
Solution (1-5):
Sol.
S1. Ans. (a)
S2. Ans. €
S3. Ans. €
S4. Ans. (d)
S5. Ans. (a)
Solutions (6-10):
Sol.
S6. Ans. (e)
S7. Ans. (b)
S8. Ans. (b)
S9. Ans. (e)
S10. Ans. (e)
Solutions (11-15):
Sol.
S11. Ans. (d)
S12. Ans. (c)
S13. Ans. (b)
S14. Ans. (c)
S15. Ans. (a)