Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक ऑफ़ बड़ौदा पीओ परीक्षा के...

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पीओ परीक्षा के लिए बैंकिंग अवेयरनेस प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठकों,

Banking-and-Financial-Awareness-for-SBI-PO

Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.

Q1.
निम्नलिखित में
से कौन सा संगठन विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट जारी करता है
?
(a)
विश्व बैंक
(b)
आईएमएफ
(c)
यूएनडीपी
(d)
विश्व व्यापार
संगठन
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2.
आईसीआरए, क्रिसिल और
स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एस एंड पी) हैं
(a)
क्रेडिट रेटिंग
एजेंसियां
(b)
एनजीओ
(c)
वित्तीय संस्थाए
(d)
एनबीएफसी
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3.
कौन सा बैंक भारत
सरकार का बैंकर है
?
(a)
सेंट्रल बैंक ऑफ
इंडिया
(b)
भारतीय रिजर्व
बैंक
(c)
पंजाब नेशनल बैंक
(d)
भारतीय स्टेट
बैंक
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4.
प्राथमिक घाटा” किसे संदर्भित करता है?
(a)
सकल वित्तीय घाटा
घटा ब्याज भुगतान
(b)
बजट घाटा घटा ब्याज
भुगतान
(c)
मौद्रिक घाटा घटा
ब्याज भुगतान
(d)
91
दिन तक तदर्थीय राजकोषीय बिलों से डेफिसिट वित्तपोषण
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5.
ओपन मार्केट
ऑपरेशन मुख्यतः
______ के रूप में उपयोग किया जाता है?
(a)
एक वित्तीय उपकरण
जो सरकार को उधार लेने में सहायता करता है
(b)
प्रचलन में धन की
मात्रा और वाणिज्यिक बैंकों के नकद भंडार को विनियमित करने के लिए एक मौद्रिक उपाय
(c)
व्यवसाय में
अत्यधिक रुझानों का विरोध करने के लिए एक उपाय
(d)
भुगतान की स्थिति
के संतुलन को प्रभावित करने के लिए एक उपाय
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6.
क्षेत्रीय
ग्रामीण बैंक किसके द्वारा प्रबंधित किये जाते है
______?
(a)
केंद्र सरकार
(b)
प्रायोजित बैंक
(c)
राज्य सरकार
(d)
उपरोक्त सभी
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7.
बैंकों और
वित्तीय संस्थानों के ऋण की वसूली के लिए अपीलीय ट्रिब्यूनल को
 _____ में स्थापित किया
गया है
?
(a)
1990                    
(b)
1970
(c)
2000                    
(d)
1994
(e)
2010
Q8.
कई बार हम समाचार
पत्रों में विशेष आरेखण अधिकार (
SDR) के बारे में
पढ़ते हैं
.
इसकी परिभाषा के
अनुसार
, एसडीआर निम्नलिखित
में से किस संगठन / एजेंसी की आरक्षित परिसंपत्ति का एक मौद्रिक इकाई है
?
(a)
विश्व बैंक
(b)
अंतरराष्ट्रीय
मुद्रा कोष
(IMF)
(c)
एशियाई विकास
बैंक
(ADB)
(d)
भारतीय रिजर्व
बैंक
(RBI)
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9.
हाल ही में
समाचार पत्रों के अनुसार
, आरबीआई कुछ नई कंपनियों, विशेष रूप से एनबीएफसी को पूर्णतया बैंकों के
रूप में कार्य करने के लिए लाइसेंस प्रदान करने पर विचार कर रहा है
, निम्नलिखित में
से किसे एनबीएफसी माना जाता है
?
(a)
नाबार्ड
(b)
भारतीय जीवन बीमा
निगम
(c)
रिलायंस कैपिटल
(d)
सेबी
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10.
देश के विभिन्न
बैंकों ने मशीनों को स्थापित किया है
, जो आम जनता को धन मुहैया कराती हैं. इन मशीनों को क्या कहा जाता
है
____?
(a)
कॉइन डिस्पेंसिंग
मशीन
(b)
एटीएम
(c)
डेबिट कार्ड मशीन
(d)
लेजर मशीन
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11.
निम्नलिखित में
से कौन से प्रयास आरबीआई/ सरकार की वित्तीय समावेशन योजना (एफआईपी) के अंतर्गत आते
हैं
?
(a)
बैंकों का राष्ट्रीयकरण
(b)
प्राथमिकता
क्षेत्र ऋण (पीएसएल) लक्ष्य
(c)
शून्य शेष खाते, जैसे बीएसबीडीए, जन-धन खाते,छोटे खाते,आदि.
(d)
उपरोक्त सभी
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12.
निम्नलिखित में से क्या वित्तीय समावेशन
योजना के विषय में सत्य नहीं है
?
(a)
खाता खोलने के
लिए केवाईसी मानकों को आसान और सरल किया गया है
(b)
बिना बैंक वाले गांवों
में अनिवार्य शाखाएं
(c)
न्यूनतम शेषन
मानदंड वाले बीएसबीडीए खाते
(d)
ग्रामीण
क्षेत्रों में खोले जाने वाली माइक्रो शाखाएं
, जो व्यवसाय संवाददाताओं द्वारा संचालित की जा
सकती हैं
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13.
पीएसएल पर नए
प्रस्ताव के अनुसार
, मार्च 2017 तक भारत में माइक्रो एंटरप्राइजेज के लिए कितना उप-लक्ष्य
बनाया गया है
?
(a)
7 %
(b)
7.5%
(c)
8 %
(d)
8.5 %
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14.
वित्तीय समावेशन
का अर्थ किसके प्रावधान से है-
(a)
वित्तीय सेवायें
अर्थात्
, भुगतान, प्रेषण, बचत, ऋण और बीमा जिन
व्यक्तियों को अभी तक सस्ती कीमत पर नहीं दिया है उन्हें उपलब्ध कराना
(b)
उन व्यक्तियों को
जिन्हें अभी तक सस्ती कीमत पर राशन अभी तक नहीं दिया है उन्हें उपलब्द करना.
(c)
उन व्यक्तियों को
जिन्हें अभी तक सस्ती कीमत पर घर नहीं दिया है उन्हें उपलब्ध कराना
(d)
उन व्यक्तियों को
जिन्हें अभी तक सस्ती कीमत पर शिक्षा नहीं मिली है उन्हें यह उपलब्ध कराना.
(e)
उपरोक्त में से
कोई नहीं

Q5.
‘FINO’
का पूर्ण अर्थ – एक शब्द जिसे हम वित्तीय अखबारों में अक्सर
पढ़ते हैं
?
(a)
Financial Investment Network and Operations
(b)
Financial Inclusion Network and Operations
(c)
Farmers’ Investment in National Organization
(d)
Farmers’ Inclusion News and Operations
(e)
उपरोक्त में से
कोई नहीं
               
                                   

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पीओ परीक्षा के लिए बैंकिंग अवेयरनेस प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1