Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक ऑफ़ इंडिया परीक्षा के लिए...

बैंक ऑफ़ इंडिया परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

बैंक ऑफ़ इंडिया परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  
Q1.
__________  
एक लीस वाली
परिसंपत्ति सहित एक परिसंपत्ति है
, जो बैंक के लिए आय उत्पन्न करना समाप्त कर देती है
तो निष्पादित हो जाती है
.
(a)
NPA
(b)
KCC
(c)
NPV
(d)
GDP
(e)
GNP

Q2.
NPA
का पूर्ण रूप क्या
है
(a)
National ­performing Assets
(b)
New ­performing Assets
(c)
Non ­production Assets
(d)
Non ­performing Assembly
(e)
Non ­performing Assets
Q3.
NPA
एक ऋण या अग्रिम है, जिसमें ब्याज और/या मूलधन की किश्त अवधि ऋण के संबंध में ______ दिनों से अधिक की
अवधि तक अतिदेय रहता है?
(a)
100
दिनों
(b)
30
दिनों
(c)
90
दिनों
(d)
60
दिनों
(e)
120
दिनों
Q4.
एनपीए एक ऋण या
अग्रिम है जिसमें
?
(a)
लंबी अवधि की
फसलों के लिए एक फसल सत्र तक मूलधन या ब्याज की किश्त अतिदेय रहती है
.
(b)
ओवरड्राफ्ट / कैश
क्रेडिट (ओडी / सीसी) के संबंध में खाता ‘आउट
ऑफ ऑर्डर’ रहता है.
(c)
लघु अवधि की
फसलों के लिए दो फसल सत्र तक मूलधन या ब्याज की किश्त अतिदेय रहती है
.
(d)
उपरोक्त सभी
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5.  बैंकों को एनएपीए को परिसंपत्ति अप्रभावित और
बकाया की वास्तविकता की अवधि के आधार पर
___________ श्रेणी में
वर्गीकृत करने की आवश्यकता है?
(a)
एक
(b)
तीन
(c)
दो
(d)
चार
(e)
छ:
Q6.
निम्नलिखित में
से कौन सी एनपीए की श्रेणी नहीं हैं
?
(a)
अधीनस्थ परिसंपत्तियां
(b)
लाभ
परिसंपत्तियां
(c)
संदेहास्पद परिसंपत्तियां
(d)
हानि परिसंपत्तियां
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7.
31
मार्च 2005
से प्रभाव से,
______________
वह है जो 12 महीनों से कम या उसके बराबर की अवधि के लिए एनपीए है.
(a)
अधीनस्थ परिसंपत्तियां
(b)
लाभ
परिसंपत्तियां
(c)
संदेहास्पद परिसंपत्तियां
(d)
हानि परिसंपत्तियां
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8.
31
मार्च,
2005
से प्रभाव पर, एक परिसंपत्ति को _____________ के रूप में
वर्गीकृत किया जाएगा यदि वह
12 महीने की अवधि के लिए अवमानक श्रेणी में बनी हुई है.
(a)
अधीनस्थ संपत्ति
(b)
लाभ
परिसंपत्तियां
(c)
संदेहास्पद परिसंपत्तियां
(d)
हानि परिसंपत्तियां
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9.
एक ______________
वह है जिसमें हानि
को बैंक या आंतरिक या बाहरी लेखा परीक्षकों या भारतीय रिज़र्व बैंक के निरीक्षण
द्वारा पहचाना जाता है
, लेकिन राशि पूरी तरह से नहीं लिखी जाती है
(a)
अधीनस्थ परिसंपत्तियां
(b)
लाभ
परिसंपत्तियां
(c)
संदेहास्पद परिसंपत्तियां
(d)
हानि परिसंपत्तियां
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10.
किस समिति ने मामलों
का निपटान करने का आवश्यक समय कम करने के लिए विशेष न्यायाधिकरण की स्थापना की
सिफारिश की है?
(a)
केलकर समिति
(b)
जस्टिस रेड्डी
कमेटी
(c)
रंगराजन समिति
(d)
शिवरामण समिति
(e)
नरसिमहम समिति
Q11.
डीआरटी बैंकों और
वित्तीय संस्थानों के कारण ऋण की वसूली अधिनियम
, 1993 की धारा 3 के तहत गठित किया
गया है
. DRT का पूर्ण रूप क्या है?
(a)
Debt Recovery Tribunals
(b)
Demand Recovery Tribunals
(c)
Deposit Recovery Tribunals
(d)
Debt Refinance Tribunals
(e)
Debt Recovery Treaty
Q12.
प्रतिभूतिकरण
अधिनियम 2002 बैंकों को उन बकाएदारों को नोटिस जारी करने में सक्षम बनाता है
, जिन्हें __________ दिनों के भीतर ऋण
का भुगतान करना है
(a)
90
(b)
60
(c)
30
(d)
120
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13.
छोटे ऋण की वसूली
के लिए लोक अदालतों को उपयुक्त पाया गया है.
यह कितने एनपीए का आवरण करते हैं ——-
(a) 15 लाख रु.
(b)
10
लाख रु.
(c)
5
लाख रु.
(d)
20
लाख रु.
(e)
25
लाख रु.
Q14.
कौन सा संगठन /
ब्यूरो एक डेटा बैंक बनाए रखने में सहायता कर सकता है
, जिसका मूल्यांकन
सभी ऋण संस्थानों द्वारा किया जा सकता है?
(a)
केन्द्रीय
प्रत्यक्ष कर बोर्ड
(CBDT)
(b)
भारतीय प्रतिभूति
और विनिमय बोर्ड
(SEBI)
(c)
केंद्रीय
सांख्यिकी कार्यालय
(CSSO)
(d)
क्रेडिट सूचना
ब्यूरो
(CIB)
(e)
राष्ट्रीय नमूना
सर्वेक्षण कार्यालय
(NSSO)
Q15.
समझौता निपटारा योजना
एनपीए की वसूली के लिए एक सरल तंत्र प्रदान करता है
. समझौता निपटारा
योजना किससे कम के अग्रिम पर लागू है
———-
(a)
1
करोड़ रु.
(b)
20
करोड़ रु.
(c)
50
करोड़ रु.
(d)
100
करोड़ रु.
(e)
10
करोड़ रु.


बैंक ऑफ़ इंडिया परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

बैंक ऑफ़ इंडिया परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1