TOPIC: Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequality
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
सोलह व्यक्ति दो पंक्तियों में बैठे हैं। पंक्ति 1 में – E, F, G, H, I, K, L और M दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं और पंक्ति 2 में – N, O, P, Q, R, S, T और U उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
L, I के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। I के विपरीत बैठा व्यक्ति T के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। L के विपरीत बैठा व्यक्ति Q के दायें बैठा है। Q और N के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, N जो H के विपरीत नहीं बैठा है। G और N के विपरीत बैठे व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। E और G के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। E के विपरीत बैठा व्यक्ति, P से तीन स्थान दूर बैठा है। F, M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, M जो O के विपरीत नहीं बैठा है। R, U के ठीक दायें बैठा है।
Q1. O के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) G
(b) P
(c) S
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. P के विपरीत बैठे व्यक्ति से H का स्थान क्या है?
(a) बाएं से पांचवां
(b) दाएं से चौथा
(c) बाएं से तीसरा
(d) दाएं से पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. K के ठीक दायें बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठे व्यक्ति के दायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) पांच
(c) छह
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से सही कथन ज्ञात कीजिए।
(a) M और L के बीच तीन लोग बैठते हैं
(b) E के विपरीत बैठा व्यक्ति U के बाएँ स्थान पर बैठा है
(c) K के दायें तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं
(d) O के दायें चार से कम लोग बैठे हैं
(e) सभी सही हैं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन समूह से संबंधित नहीं है?
(a) H
(b) T
(c) G
(d) Q
(e) S
Direction (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और फिर तदनुसार अपने उत्तर दें।
Q6. कथन: C ≥ D < E ≤ F, A > B = C, F < G ≥ H
निष्कर्ष:
I. C ≥ H
II. D < G
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q7. कथन: V > N ≥ G = H, T = R ≤ Y < V, H < J ≤ S
निष्कर्ष:
I. V > H
II. T ≤ J
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q8. कथन: M = O > J ≥ N, P ≤ L ≤ M, N > U < H
निष्कर्ष:
I. P ≤ O
II. M > U
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q9. कथन: N > F < T ≤ R, Y ≥ H = N, R = D > S
निष्कर्ष:
I. Y ≥ F
II. F < D
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q10. कथन: U = T ≥ R, M < K ≤ A, P > Y ≥ U, R > C = M
निष्कर्ष:
I. U > M
II. C < A
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Race about make’ को ‘na cc ff’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Race class slow main size’ को ‘qq rr ts cc vp’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Room about class slow blast’ को ‘vp ff ts ie jg’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Start class size’ को ‘tt vp rr’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. ‘size’ के लिए क्या कूट है?
(a) vp
(b) cc
(c) qq
(d) rr
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. ‘start slow class main’ के लिए क्या कूट है?
(a) vp qq jg ie
(b) qq tt ts rr
(c) ts vp ff ie
(d) tt ts vp qq
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘jg’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) class
(b) main
(c) blast
(d) room
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. ‘bring class make’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) yr vp ts
(b) na vp tt
(c) vp na sr
(d) er tt ts
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘vp qq rr’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) main size race
(b) about class make
(c) size class about
(d) main size class
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solutions: