Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains बैंकिंग क्विज...

IBPS RRB PO/Clerk Mains बैंकिंग क्विज : 22 August, 2022 – बैंक मेन्स परीक्षा 2022 करेंट अफेयर्स क्विज (जुलाई के आर्थिक मामले) (Bank Mains Exam 2022 Current Affairs Quiz (Economic affairs of July))

IBPS RRB PO/Clerk Mains बैंकिंग क्विज : 22 August, 2022 – बैंक मेन्स परीक्षा 2022 करेंट अफेयर्स क्विज (जुलाई के आर्थिक मामले) (Bank Mains Exam 2022 Current Affairs Quiz (Economic affairs of July)) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  बैंक मेन्स परीक्षा 2022 करेंट अफेयर्स क्विज (जुलाई के आर्थिक मामले) (Bank Mains Exam 2022 Current Affairs Quiz (Economic affairs of July))


Q1. पेपर इम्पोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम (PIMS) की स्थापना विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा प्रमुख कागज उत्पादों के लिए आयात नीति को “_________” से बदलकर “PIMS के तहत अनिवार्य पंजीकरण के लिए मुक्त विषय” में बदलकर की गई थी।

(a) विशेष रूप से प्रभार्य

(b) फ्री

(c) आंशिक रूप से प्रतिबंधित

(d) प्रतिबंधित

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q2. टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन, फोरकास्टिंग एंड असेसमेंट काउंसिल (TIFAC) ने एक उत्साहित भविष्यवाणी की है कि FY2026-27 तक निम्नलिखित में से किसके साथ, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को पूरी तरह से भारतीय बाजार में शामिल किया जाएगा?

(a) आईआईएससी बेंगलुरु

(b) आईआईटी मद्रास

(c) नीति आयोग

(d) सड़क और परिवहन मंत्रालय

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q3. जून 2022 में सकल जीएसटी संग्रह अप्रैल 2022 संग्रह जीएसटी संग्रह के बाद दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है। जून 2022 के लिए यह संग्रह कितना था?

(a) 1.44 लाख करोड़ रुपए

(b) 1.67 लाख करोड़ रुपए

(c) 1.24 लाख करोड़ रुपए

(d) 1.18 लाख करोड़ रुपए

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q4. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जून 2022 में कितने प्रतिशत दर्ज की गई? 

(a) 7.04%

(b) 7.01%

(c) 7.54%

(d) 7.92%

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q5. बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (बीआरएपी) -2020 रिपोर्ट के विश्लेषण से पता चला है कि सात राज्यों को शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों के रूप में नामित किया गया है। यह रिपोर्ट किसके द्वारा प्रस्तुत की गई थी?

(a) अनुराग सिंह ठाकुर

(b) निर्मला सीतारमण

(c) शक्तिकांत दास

(d) मनसुख मंडाविया

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q6. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) निम्नलिखित में से किसके साथ स्वास्थ्य दावों को निपटाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज विकसित करेगा?

(a) सेबी

(b) सी-डैक

(c) आईआरडीएआई

(d) नीति आयोग

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q7. एशियाई विकास बैंक (ADB) ने वित्त वर्ष 2013 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद के विकास के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

(a) 8.2 प्रतिशत

(b) 7.2 प्रतिशत

(c) 6.2 प्रतिशत

(d) 9.2 प्रतिशत

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q8. अमेरिका की ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को 0.40 प्रतिशत घटाकर _______ प्रतिशत कर दिया है। 

(a) 8.3%

(b) 5.7%

(c) 7.2%

(d) 6.4%

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q9. वित्त वर्ष 21-22 में किस देश को लगभग 85 बिलियन डॉलर का उच्चतम वार्षिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ?

(a) यूएसए

(b) मेक्सिको

(c) सिंगापुर

(d) भारत

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q10. भारत का व्यापारिक व्यापार घाटा जून 2022 में रिकॉर्ड ______ तक पहुंच गया।

(a) $46.18 अरब

(b) $26.18 अरब

(c) $56.18 अरब

(d) $76.18 अरब

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

SOLUTIONS:


S1. Ans(b) 

Sol. The Paper Import Monitoring System (PIMS) was established by the Directorate General of Foreign Trade (DGFT) by changing the import policy for major paper products from “free” to “free subject to mandatory registration under PIMS.

S2.Ans (c)

Sol. NITI Aayog and the Technology Information, Forecasting and Assessment Council (TIFAC) made an upbeat prediction that by FY2026-27, electric two-wheelers would be completely incorporated into the Indian market.

S3. Ans(a) 

Sol. The total GST revenue collected in the month of June 2022 would be Rs 1,44,616 crore.

S4.Ans (b)

Sol. Retail inflation, based on the consumer price index (CPI), eased to 7.01 per cent in June this year.

S5. Ans(b)

Sol. The Business Reform Action Plan (BRAP)-2020 was presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman in New Delhi.

S6. Ans(c)

Sol. IRDAI and National Health Authority (NHA) will develop a National Health Claims Exchange as a digital platform to settle health claims.

S7. Ans(b)

Sol. The Asian Development Bank (ADB), has slashed India’s GDP growth forecast to 7.2 per cent for FY23.

S8. Ans(c)

Sol. American brokerage Morgan Stanley cut its FY23 real GDP expansion estimate for India by 0.40 per cent to 7.2 per cent on slower global growth and GDP growth will slow down to 6.4 per cent in FY24.

S9. Ans(d)

Sol. India received the highest annual foreign direct investment (FDI) inflows of almost $85 billion in FY 21-22.

S10. Ans(b)

Sol. India’s merchandise trade deficit widened to a record $26.18 billion in June, wider than the government’s earlier estimate of $25.63 billion.

IBPS RRB PO/Clerk Mains बैंकिंग क्विज : 22 August, 2022 – बैंक मेन्स परीक्षा 2022 करेंट अफेयर्स क्विज (जुलाई के आर्थिक मामले) (Bank Mains Exam 2022 Current Affairs Quiz (Economic affairs of July)) | Latest Hindi Banking jobs_4.1