जीवन में अगर आप कुछ भी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके सपने बस मत देखिये, बल्कि उसके लिए आज और अभी से संघर्ष करना शुरू कर दीजिये. सफलता सपने देखने से नहीं, उन्हें पूरा करने की जिद्द से मिलती है. काई बार लोग बड़े-बड़े ख्व़ाब तो देखते हैं लेकिन उसके लिए संघर्ष नहीं करते हैं. वो हमेशा सोचते हैं कि आगे वह संघर्ष करेंगे, वह हमेशा कल-कल करते रह जाते है, जो कल कभी नहीं आता और फिर जब वक़्त गुजर जाता है तो पश्चाताप के सिवाय कुछ नहीं बचता है. कहावत भी है कि “अब पछताए होत का, जब चिड़िया चुग गई खेत”. इसलिए आज और अभी से अपना संघर्ष शुरू करें और अपने आलस्य दूर कर दें. आलस्य मनुष्य के संघर्ष रूपी मार्ग की सबसे बड़ी बाधा जिसे पार करना बहुत आवश्यक है. धन्यवाद!
आप क्या सोचते हैं, हमें जरुर बताएं!!