हेलो दोस्तों ………..
मेरा नाम उषा शर्मा है, मैं निम्न बैंकों में चयनित हुई हूँ.
आईबीपीएस-पीओ (ओबीसी)
आईबीपीएस-पीओ (पीएनबी)
आरआरबी-पीओ(बीआरकेजीबी)
आरआरबी क्लर्क(बीआरकेजीबी)
बीओएम क्लर्क
मैं अपने जीवन में पढ़ाने का काम कर रही थी लेकिन पढ़ाने से ऊब जाने के बाद मैंने बैंक की तैयारी करना शुरू कर दिया. तैयारी के शुरूआती दिनों में मैं बहुत बार असफल रही हूँ. मेरे जीवन की पहली बैंकिंग परीक्षा एसबीआई पीओ थी लेकिन इस परीक्षा की प्रीलिम्स में ही मैं असफल हो गई. एक तरफ इस परीक्षा ने मुझे निराश किया लेकिन दूसरी तरफ इस परीक्षा ने मुझे एक शक्ति भी प्रदान की जिसके कारण मैंने बैंकिंग परीक्षा की तैयारी इसके शुरूआती पाठ्क्रम से करना शुरू कर दिया. इसके बाद मैंने एक-एक विषय पर अपनी गहन पकड़ बनानी शुरू कर दी जिससे ये सब मुझे आसान प्रतीत होने लगा. मैं कठनाइयों से धीरे-धीरे उबरने लगी.
प्रत्येक मॉक टेस्ट को मैंने सफलता पूर्वक दिया लेकिन मेरी कहानी अभी यहीं पर ख़त्म नही हुई. एक वर्ष की तैयारी के बाद मैंने पाया कि जिन विषयों पर अभी मेरी पकड़ बनी है वो आने वाले परीक्षाओं को पास करने के लिए पर्याप्त नही हैं. फिर मैंने अपने जीवन को दुबारा अँधेरे में ही पाया क्योंकि मै लगातार आईबीपीएस-पीओ/क्लर्क परीक्षाओं में असफल होती जा रही थी लेकिन भगवान को तो पता है कि असफलता या हार का स्वाद कितनी कड़वा होता है इसलिए उन्होंने मुझे SIDBI ASSISTANT MANAGER के रूप में मीठा फल दिया.
लेकिन आपको पता होना चाहिए कि ख़ुशी के लम्हे लम्बे समय तक नहीं रहते. हुआ यूँ कि मैं इस परीक्षा के इंटरव्यू में असफल हो गई. फिर भी मैंने आशा नहीं छोड़ी और न ही भगवान में अपना विश्वास करना छोड़ा. किसी ने सही कहा है कि कठिन परिश्रम कभी भी बेकार नहीं जाता. इसके बाद मैंने करियर पॉवर जयपुर में नामांकन कराया और उन लोगों ने ही मुझे सिखाया कि वास्तविक परीक्षाओं में किस प्रकार से सकरात्मक सोचना और करना होता है. बैंकर्स अड्डा ने मुझे बैंकिंग की जानकारियों के बारे में बहुत बारीक़ जानकारी दिया. सभी को अपनी तैयारी और अपनी शक्ति को एक निश्चित स्तर तक विकसित जरुर करना चाहिए.
एक वर्ष बीतने के बाद मैं वर्ष 2016 के हर परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने में सफल हो गई. मेरी जीवन की सफलता की पहली किरण बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र क्लर्क था लेकिन मेरे जीवन में हर परिणाम ने मुझे कुछ न कुछ जरूर सिखाया है जिसके कारण मैं अंततः अपना मुकाम प्राप्त कर सकी. आईबीपीएस/आरआरबी -पीओ/क्लर्क ने मेरे जीवन की तस्वीर को उज्जवल बनाया है. जब भी मैं पीछे मुड़ कर देखती हूँ तो मेरे आँखों को ये विश्वास नहीं होता कि मैंने बैंक की नौकरी का अपना सपना पूरा कर लिया है, वास्तव में ये पांच अवसरों में से एक सुखद अवसर है.
धन्यवाद…..
उषा शर्मा
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com