प्रिय पाठकों,
Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017 ,RBI Grade-B और NICL AO Mains 2017 बैंकिंग प्रश्न की तैयारी में आपकी सहायता करेगा.
Q1.
विश्व बैंक समूह में कितने
संगठन है?
विश्व बैंक समूह में कितने
संगठन है?
(a)
एक
एक
(b)
दो
दो
(c)
तीन
तीन
(d)
चार
चार
(e)
पांच
पांच
Q2.
विश्व बैंक ______
सदस्य देशों से बना एक सहकारी बैंक की तरह है. इन सदस्य देशों या शेयरधारकों को
बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जो विश्व बैंक के
सर्वश्रष्ठ नीति निर्माता हैं.
विश्व बैंक ______
सदस्य देशों से बना एक सहकारी बैंक की तरह है. इन सदस्य देशों या शेयरधारकों को
बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जो विश्व बैंक के
सर्वश्रष्ठ नीति निर्माता हैं.
(a)
189
189
(b)
193
193
(c)
159
159
(d)
173
173
(e)
187
187
Q3. उस एजेंसी को नाम बताइए, जो विकासशील
देशों को ‘सॉफ्ट लोन‘ प्रदान करती है.
देशों को ‘सॉफ्ट लोन‘ प्रदान करती है.
(a)
एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB)
एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB)
(b)
पेट्रोलियम
निर्यातक देशों का संगठन (OPEC)
पेट्रोलियम
निर्यातक देशों का संगठन (OPEC)
(c)
एशियाई विकास बैंक (ADB)
एशियाई विकास बैंक (ADB)
(d)
विश्व व्यापार संगठन (WTO)
विश्व व्यापार संगठन (WTO)
(e)
इंटरनेशनल
डेवलपमेंट एसोसिएशन (IDA)
इंटरनेशनल
डेवलपमेंट एसोसिएशन (IDA)
Q4.
15 जुलाई,
2014 को फोर्टालेज़ा, ब्राजील के छठे शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों ने न्यू
डेवलपमेंट बैंक (NDB) के अनुच्छेद पर हस्ताक्षर किए. NDB की अधिकृत पूंजी
क्या है?
15 जुलाई,
2014 को फोर्टालेज़ा, ब्राजील के छठे शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों ने न्यू
डेवलपमेंट बैंक (NDB) के अनुच्छेद पर हस्ताक्षर किए. NDB की अधिकृत पूंजी
क्या है?
(a) 200 बिलियन अमरीकी
डॉलर
डॉलर
(b) 300 बिलियन अमरीकी डॉलर
(c) 500 बिलियन अमरीकी
डॉलर
डॉलर
(d) 100 बिलियन अमरीकी
डॉलर
डॉलर
(e) उपरोक्त में
से कोई भी नहीं
से कोई भी नहीं
Q5.
BRICS न्यू डेवलपमेंट
बैंक के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की पहली बैठक जुलाई 7, 2015 को __________
में आयोजित की गई
थी, जहां बैंक
औपचारिक रूप से कानूनी संस्था के रूप में अस्तित्व में आया.
BRICS न्यू डेवलपमेंट
बैंक के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की पहली बैठक जुलाई 7, 2015 को __________
में आयोजित की गई
थी, जहां बैंक
औपचारिक रूप से कानूनी संस्था के रूप में अस्तित्व में आया.
(a) ब्राजील
(b) रूस
(c) दक्षिण
अफ्रीका
अफ्रीका
(d) भारत
(e) चीन
Q6.
न्यू डेवलपमेंट
बैंक (एनडीबी) का उद्देश्य ब्रिक्स, उभरती हुई अर्थव्यवस्था और विकासशील देशों में
विकास परियोजनाओं के लिए संसाधनों को संगठित करना है. एनडीबी का मुख्यालय कहां है?
न्यू डेवलपमेंट
बैंक (एनडीबी) का उद्देश्य ब्रिक्स, उभरती हुई अर्थव्यवस्था और विकासशील देशों में
विकास परियोजनाओं के लिए संसाधनों को संगठित करना है. एनडीबी का मुख्यालय कहां है?
(a) डरबन, दक्षिण अफ्रीका
(b) ब्रासिलिया, ब्राजील
(c) मॉस्को, रूस
(d) शंघाई, चीन
(e) नई दिल्ली, भारत
Q7.
अंतर्राष्ट्रीय
विकास संघ (आईडीए) का शुभारम्भ 912.7 मिलियन $ की प्रारंभिक निधि के साथ ___________ को किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय
विकास संघ (आईडीए) का शुभारम्भ 912.7 मिलियन $ की प्रारंभिक निधि के साथ ___________ को किया गया.
(a) 24 सितंबर 1960
(b) 17 दिसम्बर 1920
(c) 22 नवंबर 1959
(d) 23 मई 1919
(e) 15 अक्टूबर 1945
Q8.
बैंक प्रबंधन में
अनुसंधान, प्रशिक्षण, शिक्षा और
परामर्श के लिए एक स्वायत्त शीर्ष संस्थान के रूप में, भारत सरकार के
परामर्श से भारतीय रिज़र्व बैंक ने NIBM की स्थापना _________________ में की.
बैंक प्रबंधन में
अनुसंधान, प्रशिक्षण, शिक्षा और
परामर्श के लिए एक स्वायत्त शीर्ष संस्थान के रूप में, भारत सरकार के
परामर्श से भारतीय रिज़र्व बैंक ने NIBM की स्थापना _________________ में की.
(a)
1982
1982
(b)
1949
1949
(c)
1921
1921
(d)
1934
1934
(e)
1969
1969
Q9.
NIBM भारत में बैंकिंग उद्योग को नई दिशा देने और उद्योग को राष्ट्रीय विकास के लिए
अधिक किफ़ायती उपकरण बनाने की परिकल्पना का भाग है. NIBM का पूर्ण रूप क्या है?
NIBM भारत में बैंकिंग उद्योग को नई दिशा देने और उद्योग को राष्ट्रीय विकास के लिए
अधिक किफ़ायती उपकरण बनाने की परिकल्पना का भाग है. NIBM का पूर्ण रूप क्या है?
(a)
Non-Organisation Institute of Bank Management
Non-Organisation Institute of Bank Management
(b)
National Institute of Bureau Management
National Institute of Bureau Management
(c)
National Investment of Bank Management
National Investment of Bank Management
(d)
National Institute of Bank Management
National Institute of Bank Management
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10.
एक स्वायत्त
शैक्षणिक संस्था NIBM,
इसकी उच्चतम नीति
बनाने वाले बोर्ड द्वारा संचालित है. NIBM का मुख्यालय कहां पर है?
एक स्वायत्त
शैक्षणिक संस्था NIBM,
इसकी उच्चतम नीति
बनाने वाले बोर्ड द्वारा संचालित है. NIBM का मुख्यालय कहां पर है?
(a) नाशिक, महाराष्ट्र
(b) पुणे, महाराष्ट्र
(c) मुंबई, महाराष्ट्र
(d) कोल्हापुर, महाराष्ट्र
(e) नागपुर, महाराष्ट्र
Q11.
___________ एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो डिफरड नेट
सेटलमेंट (डीएनएस) के आधार पर संचालित होता है जो बैच के बीच लेनदेन की व्यवस्था
करता है.
___________ एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो डिफरड नेट
सेटलमेंट (डीएनएस) के आधार पर संचालित होता है जो बैच के बीच लेनदेन की व्यवस्था
करता है.
(a)
NEFT
NEFT
(b)
RTGS
RTGS
(c)
NPCI
NPCI
(d)
BBPS
BBPS
(e)
IMPS
IMPS
Q12.
रिज़र्व बैंक का
केन्द्रीय कार्यालय शुरू में कलकत्ता (अब कोलकाता) में स्थापित किया गया था, लेकिन इसे स्थायी
रूप से मुंबई में ________ में स्थानातरित किया गया.
रिज़र्व बैंक का
केन्द्रीय कार्यालय शुरू में कलकत्ता (अब कोलकाता) में स्थापित किया गया था, लेकिन इसे स्थायी
रूप से मुंबई में ________ में स्थानातरित किया गया.
(a)
1949
1949
(b)
1937
1937
(c)
1943
1943
(d)
1945
1945
(e)
1934
1934
Q13.
मौद्रिक नीति के
संचालन का अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को है. यह उत्तरदायित्व किस अधिनियम
के अंतर्गत स्पष्ट रूप से दिया गया है?
मौद्रिक नीति के
संचालन का अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को है. यह उत्तरदायित्व किस अधिनियम
के अंतर्गत स्पष्ट रूप से दिया गया है?
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) परक्राम्य लिखत
अधिनियम, 1881
अधिनियम, 1881
(c) भारतीय
रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(d) बैंकिंग
विनियमन अधिनियम, 1949
विनियमन अधिनियम, 1949
(e) दिए गए
विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q14.
एक सुविधा जिसके
तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में गिरावट करके
रिज़र्व बैंक से रातोंरात धन की अतिरिक्त राशि उधार ले सकता हैं. इस सुविधा का
क्या कहा जाता है?
एक सुविधा जिसके
तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में गिरावट करके
रिज़र्व बैंक से रातोंरात धन की अतिरिक्त राशि उधार ले सकता हैं. इस सुविधा का
क्या कहा जाता है?
(a) रेपो दर
(b) रिवर्स रेपो
दर
दर
(c) बैंक दर
(d) मार्जिनल
स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ)
स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ)
(e) चलनिधि
समायोजन सुविधा (एलएएफ)
समायोजन सुविधा (एलएएफ)
Q15.
नेशनल हाउसिंग
बैंक (एनएचबी) को नेशनल हाउसिंग बैंक अधिनियम, 1987 के तहत ______________
को स्थापित किया
गया था.
नेशनल हाउसिंग
बैंक (एनएचबी) को नेशनल हाउसिंग बैंक अधिनियम, 1987 के तहत ______________
को स्थापित किया
गया था.
(a)
01 जुलाई 1956
01 जुलाई 1956
(b)
02 अक्टूबर 1976
02 अक्टूबर 1976
(c)
01 जनवरी 1934
01 जनवरी 1934
(d)
21 मई 1956
21 मई 1956
(e)
09 जुलाई 1988
09 जुलाई 1988