आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. यूरोपीय संघ (ईयू) एक राजनीतिक-आर्थिक संघ है, जो कि मुख्य रूप से यूरोप में मौजूद हैं, इस संघ के कितने देश सदस्य है?
(a) 20
(b) 54
(c) 65
(d) 27
(e) 19
Q2. द बैंक ऑफ़ दि जापान, जापान का केन्द्रीय बैंक है. बैंक को संक्षेप रूप में निचगिन भी कहा जाता है. बैंक ऑफ जापान के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) हारुहिको कुरोडा
(b) मत्सुकाता मासाओशी
(c) टेकहिको नाकाओ
(d) जिम योंग किम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क), दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय अंतर-सरकारी संगठन और भू-राजनीतिक संघ है. सार्क का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) काबुल
(c) कोलंबो
(d) थिम्पू
(e) काठमांडू
Q4. अंतर्राष्ट्रीय पुनर्नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (आईआरईए) का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) न्यूयॉर्क, यूएसए
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
(d) अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. क्यूबा की मुद्रा क्या है?
(a) दीनार
(b) पेसो
(c) यूरो
(d) डॉलर
(e) टका
Q6. दांदेली वन्यजीव अभ्यारण्य ………. में स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
(e) आंध्र प्रदेश
Q7. यगाची नदी के तट पर स्थित, चेन्नाकेश्वर मंदिर, होसैल काल का एक प्रारंभिक मास्टरपीस है. यह चोलों पर अपनी जीत मनाने के लिए विजयनगर शासक द्वारा बनाया गया था और केवल लक्ष्मी के साथ विष्णु के लिए समर्पित है. चेन्नाकेश्वर मंदिर भारत में किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
(e) पश्चिम बंगाल
Q8. शिलोंग उत्तरपूर्व भारत में एक हिल स्टेशन है. यह लेडी हाइडारी पार्क के मैनीक्यूर गार्डन के लिए जाना जाता है. यह भारत के किस राज्य की राजधानी है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) सिक्किम
(e) अरुणाचल प्रदेश
Q9. बथुकम्मा फूलों का त्योहार है जो एक सुंदर फूलों का ढेर करके मनाया जाता है, जिन्हें विभिन्न अनन्य मौसमी फूलों के साथ अधिक औषधीय मूल्यों के साथ व्यवस्थित किया जाता है, इन्हें मंदिर गोपुरम के आकार में सात परतों में गाढ़ा जाता है. बथुकम्मा मुख्य रूप से ………… के क्षेत्रों में मनाया जाता है?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तेलंगाना
(e) राजस्थान
Q10. अजन्ता की पेंटिंग क्या दर्शाती है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) जातक
(d) पंचतंत्र
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. “Environmental Jurisprudence” (1998) पुस्तक के लेखक कौन है –
(a) न्यायमूर्ति वाई. वी चंद्रचुर
(b) जस्टिस अशोक ए देसाई
(c) जस्टिस ए के सूद
(d) जस्टिस प्रेम नगर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. असम और नागालैंड की पहाडियों के जंगलों में पाए जाने वाले भारत का एकमात्र वानर है-
(a) आरंगुटान
(b) Gibbon लंगूर
(c) चिंपांज़ी
(d) गोरिल्ला
(e) बोनोबोस
Q13. कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्रों में दिया जाता है?
(a) कला
(b) दवा
(c) रचनात्मक लेखन
(d) विज्ञान
(e) अर्थशास्त्र
Q14. तमिलनाडु में सबसे लोकप्रिय त्योहार है:
(a) गुडी पडवा
(b) ओणम
(c) बिहु
(d) पोंगल
(e) मकर संक्रांति
Q15. मानव अधिकार दिवस ________ पर मनाया जाता है
(a) 10 मार्च
(b) 10 जुलाई
(c) 10 सितम्बर
(d) 10 दिसम्बर
(e) 10 जून