Topic: Order and Ranking, Puzzle and Coding – Decoding
Direction (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात मित्र A, B, C, D, E, F और G की लंबाई अलग-अलग है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। C से केवल दो व्यक्ति छोटे हैं। जितने लोग C से लम्बे हैं, उतने ही व्यक्ति G से छोटे हैं। B, F से लंबा है लेकिन A से छोटा है। D, E से छोटा है। A सबसे लंबा व्यक्ति नहीं है। F सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है। तीसरे सबसे लंबे व्यक्ति की ऊंचाई 90 सेमी है।
Q1. यदि C की ऊंचाई 69 सेमी है तो B की संभावित ऊंचाई क्या है?
(a) 91 सेमी
(b) 82 सेमी
(c) 68 सेमी
(d) 65 सेमी
(e) 92 सेमी
Q2. F से कितने व्यक्ति लम्बे हैं?
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन A से ठीक छोटा है?
(a) E
(b) D
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (4-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F और G नौ मंजिला इमारत में रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। इस भवन में भूतल की संख्या एक है, इसके ठीक ऊपर की मंजिल की संख्या दो है और इसी तरह सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या नौ है। दोनों खाली मंजिलें एक सम संख्या वाली मंजिल नहीं हैं। A एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और 5वें तल के नीचे रहता है। A और F के बीच दो मंजिल हैं। G और F के बीच एक से अधिक मंजिल नहीं है लेकिन G विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। A, G के ऊपर नहीं रहता है। G और दोनों खाली मंजिलों के बीच दो मंजिल हैं। E, A के नीचे रहता है। E और C के बीच एक व्यक्ति रहता है। B, D के ठीक ऊपर रहता है।
Q4. C और B के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) 5
(c) 3
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक ऊपर रहता है?
(a) E
(b) F
(c) G
(d) H
(e) कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से कौन छठी मंजिल पर रहता है?
(a) E
(b) F
(c) G
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. C के नीचे कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) 5
(c) 3
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सातवीं मंजिल पर रहता है?
(a) A
(b) B
(c) E
(d) D
(e) G
Direction (9-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें।
निम्नलिखित शब्दों को इस प्रकार कूटबद्ध किया गया है:
‘Ground to store’ को ‘la ka pa’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Foreign ground gets’ को ‘vt bt pa’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Enough man foreign plants’ को ‘sm bt da sg’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Store to the plants’ को ‘ka sa la da’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है.
Q9. ‘Store’ के लिए क्या कूट है?
(a) La
(b) Pa
(c) Ka
(d) Sa
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q10. ‘enough man to store’ के लिए क्या कूट है?
(a) pa la ka sg
(b) ka la vt da
(c) la ka sm sg
(d) da ka sm sg
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q11. किन शब्दों को ‘da vt’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Ground gets
(b) Foreign gets
(c) Foreign plants
(d) Plants gets
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. यदि ‘Store can’ को ‘ka dm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो ‘foreign to can’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) ka sa ta
(b) Da bt dm
(c) Vt bt ka
(d) Bt la dm
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. किन शब्दों को ‘da vt sg’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Plants man gets
(b) Gets plants enough
(c) Enough plants Fareign
(d) Foreign plantsgets
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Direction (14-15): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F अपनी ऊंचाई के अनुसार एक सीधी रेखा में खड़े हैं। कोई भी दो व्यक्ति समान ऊंचाई के नहीं हैं। C, 170 सेमी लंबा है। D सबसे लंबा व्यक्ति नहीं है। F, A से छोटा है, A जो C और D से छोटा है। केवल दो व्यक्ति E से लम्बे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी C नहीं है।
Q14. यदि D, 174 सेमी लंबा है, तो E की ऊंचाई क्या हो सकती है?
(a) 168 सेमी
(b) 171 सेमी
(c) 165 सेमी
(d) 187 सेमी
(e) 175 सेमी
Q15. निम्न में से सबसे लंबा व्यक्ति कौन है?
(a) F
(b) C
(c) B
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं