Latest Hindi Banking jobs   »   अगस्त के महत्वपूर्ण दिवस

अगस्त के महत्वपूर्ण दिवस

Important Days of August

महत्वपूर्ण दिवस बैंकिंग, बीमा और एसएससी परीक्षाओं के लिए याद रखना बेहद आवश्यक है. इन महत्वपूर्ण दिनों से लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग में प्रश्न पूछा जाता है और इनका ज्ञान साक्षात्कार के लिए तैयारी करने के लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं. यहां हम आपको अगस्त महीने के सभी महत्वपूर्ण दिनों की एक सूची प्रदान कर रहे है जो आपको याद रखना चाहिए. यह आगामी आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी और कार्यालय सहायक, एसएससी सीजीएल और आईबीपीएस 2017 परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

6 अगस्त – हिरोशिमा दिवस
6 अगस्त, 1 9 45 को अमेरिका ने जापान में हिरोशिमा पर एक परमाणु बम (“लिटिल बॉय”) गिराया था.

9 अगस्त – भारत छोड़ो आंदोलन दिवस और नागासाकी दिवस
8 अगस्त 1 9 42 को बॉम्बे में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सत्र में, मोहनदास करमचंद गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की थी. अगले दिन, गांधी, नेहरू और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कई अन्य नेताओं को ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था.
हीरोशिमा पर बम गिराने के तीन दिन बाद, 9 अगस्त 1945 को नागासाकी शहर पर दूसरा परमाणु बम (“फैट मैन”) गिराया गया था.
You may also like to read:

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

अगस्त के महत्वपूर्ण दिवस | Latest Hindi Banking jobs_5.1