Latest Hindi Banking jobs   »   संघर्ष जितना कठिन होगा. जीत उतनी...

संघर्ष जितना कठिन होगा. जीत उतनी ही शानदार होगी।।

“Till the full stop doesn’t come, the sentence is not complete”: Amrendra Kumar (IBPS RRB PO)
नमस्कार दोस्तों,  
मैं अनुपम कुमार पाल बरेली का रहने वाला हूँ. मैंने 2014 में B.tech complete किया. इसके बाद जोब की तलाश में लग गया लेकिन कही भी अच्छी job नही मिली. फिर एक friend जो CAREER POWER में कोचिंग ले रहा था उसने बैंक में फॉर्म भरने के लिए बताया क्योकि Its a white coller job मुझे उसकी बात समझ आ गई. 2015 में बैंक एग्जाम में मुझे कहीं भी सफलता नही मिली. लेकिन मैं फिर से तैयारी में लग गया। 2016 में आरआरबी SCALE-I प्रारंभिक और मैन्स निकालने के बाद Interview तक पहुंचा लेकिन इस बार भी final selection नहीं हो पाया. मैं बहुत निराश हो गया था परन्तु जब भी कभी मैं निराश होता मुझे हरिवंश राय बच्चन की वो पंक्तियाँ याद आती…….
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
जब तक न सफल हो, नींद चैन का त्याग करो, तूम
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम.
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

यह पंक्तियाँ मेरे जीवन में सकारात्मक प्रभाव छोड़ गयी और इतनी निराशा के बाद भी फिर से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. कोचिंग के साथ मैंने BANKERSADDA की डेली क्विज हल करना शुरू कर दिया और लगातार मोक देकर अपनी तैयारी की समीक्षा करने लगा. 2017 मे सितम्बर से ही current affairsadda247.com  से कर्रेंट अफेयर्स पढ़ना शुरु किया जिसका मैन्स एग्जाम में बहुत फायदा मिला. एक बार मैं फिर से interviewer के सामने था थोड़ा नर्वस था लेकिन पूरे उत्साह से interview दिया. एक महीने बाद जब result आया तो इसमें सफल हो चूका था, मेरे परिश्रम का फल मुझे मिल गया था.
तो दोस्तों,  मैं आपसे यही कहुगा की life में कैसी भी परिस्थिति हो लेकिन कभी भी हार नहीं मानना. सफलता उन्ही को मिलती है जो गिरने के बाद फिर से उठने की हिम्मत रखते हैं. 
All the best, friends…….keep it up till you don’t achieve your goal…. ।
संघर्ष जितना कठिन होगा. जीत उतनी ही शानदार होगी।। | Latest Hindi Banking jobs_6.1