hindi language experts get these career options in india and abroad | Career options for hindi language experts
Different uses of Hindi language in India and the world : दुनिया में हिंदी भाषा के विभिन्न प्रयोग
आज भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी हिंदी का प्रयोग प्रोफेशनल तौर पर होता है, जिनका जिक्र हम यहाँ करेंगे.
Hindi as the language of work : कामकाज की भाषा के रूप में हिंदी
Hindi as a world language :प्रमुख विश्व भाषा के तौर पर हिंदी
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि भारत देश के लोग दुनिया भर में फैले हुए हैं और सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा के रूप में हिंदी विश्व में तीसरे नंबर पर हैं. ऐसे में अब यह वैश्विक भाषा के तौर पर उभरी है. भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर में भी हिंदी का खूब प्रयोग होता है. भारत के अलावा अमरीका, फिजी, मॉरिशस, नेपाल, पाकिस्तान, बंगलादेश, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, सूरीनाम, यूगांडा, जर्मनी, इंग्लैंड और त्रिनिदाद और टोबागो आदि देशों में हिंदी बोलने वालों की संख्या काफी अधिक है.
Hindi as a technical language : समृद्ध टेक्निकल भाषा के रूप में हिंदी
तकनीकी शब्दों के अर्थ और परिभाषाएं आज के समय में आजकल हिंदी भाषा में भी उपलब्ध हैं. जिसमें भारत सरकार का महत्वपूर्ण योगदान है. सरकार ने 1991 में इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट के तहत भारतीय भाषाओँ का तकनीकी विकास (TDIL) मिशन (Technological Development Mission of Indian Languages under the Department of Electronics) शुरू किया गया. वर्ष 1991 में ही हिंदी सहित विभिन्न भारतीय भाषाओँ से तकरीबन 30 लाख प्रचलित शब्दों का एक कोष तैयार किया गया, यह जिम्मेदारी IIT, दिल्ली को सौंपी गई थी. हिंदी भाषा के डिजिटल इस्तेमाल के लिए कई सस्थाओं ने हिंदी वर्ड प्रोसेसर्स तैयार किये जैसेकि, श्रीलिपि, सुलिपि, अक्षर, APS आदि. आज इन्हीं की वजह से हम आसानी से मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप पर बखूबी हिंदी भाषा को पढ़ और लिख सकते हैं.
Various career options related to Hindi language in India and abroad : भारत सहित विदेशों में हिंदी भाषा से संबंधित विभिन्न करियर ऑप्शन्स
देश और दुनिया में हिंदी भाषा से जुड़े अनेक करियर आप्शन मौजूद है, जिन्हें हिंदी भाषा के जानकार चुन सकते हैं:
Interpreter and Translator : इंटरप्रेटर और ट्रांसलेटर –
किसी एक सोर्स भाषा से दूसरी भाषा में कंटेंट को ट्रांसलेट करने वाले व्यक्ति को ट्रांसलेटर कहते हैं. ऐसे ही जो लोग सोर्स भाषा में बोली जाने वाली बातचीत को अन्य भाषा में समान अर्थों सहित बोलकर अभिव्यक्त करते हैं, उन्हें इंटरप्रेटर या दुभाषिया कहते हैं.
यह भी पढ़ें –
- National Sports Awards 2020 announced : जानिये किन खिलाड़ियों को मिला है राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 , check complete list
- List Of 10 Largest Countries : दुनिया के 10 सबसे बड़े देश और उनका क्षेत्रफल
- List of all Prime Ministers of India in Hindi : भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची
Anchor / News Reader / Reporter – एंकर/ न्यूज़ रीडर/ रिपोर्टर :
आजकल देश में मीडिया की भरमार है ऐसे में आप एंकर या न्यूज़ रीडर या रिपोर्टर के करियर आप्शन को भी चुन सकते हैं. आपको बता दें कि इस समय जो सुप्रसिद्ध न्यूज़ एंकर्स है उनकी करोड़ों में कमाई है.
Teacher, Professor and Foreign Hindi Instructor : टीचर, प्रोफेसर और विदेशों में हिंदी इंस्ट्रक्टर –
हिंदी एक्सपर्ट्स के लिए एक शानदार करियर ऑप्शन यह भी है. टीचर्स को काफी अच्छे सैलरी पैकेज के साथ-साथ काफी सम्मान दुनिया भर में मिलता है. इसलिए हिंदी एक्सपर्ट्स देश के साथ विदेश में हिंदी भाषा के टीचर, लेक्चरर, प्रोफेसर या इंस्ट्रक्टर की जॉब ज्वाइन कर सकते हैं.
Offline or online content writer / technical writer -ऑफलाइन या ऑनलाइन कंटेंट राइटर/ टेक्निकल राइटर:
आज का दौर डिजिटल और इंटरनेट का है. ऐसे में ऑफलाइन या ऑनलाइन कंटेंट राइटर/ टेक्निकल राइटर्स की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. यहां भी करियर ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं.
Copy Writer / Copy Editor / Advertisement Writer – कॉपी राइटर/ कॉपी एडिटर/ एडवरटाइजमेंट राइटर :
दुनिया भर के व्यवसाय में इनका सबसे अधिक महत्वपूर्ण योगदान होता है. जिसे आप करियर के रूप में आप चुन सकते हैं. हिंदी एक्सपर्ट्स कॉपी एडिटर या एडवरटाइज़मेंट राइटर भी बन कर आप काफी अधिक कमाई कर सकते हैं.
Travel Agent / Tourist Guide – ट्रेवल एजेंट/ टूरिस्ट गाइड :
आज के समय में टूरिज्म दुनिया-भर में काफी बड़े कारोबार में से एक है. जिसकी मदद से अरबों डॉलर का बिजनेस होता है. हिंदी एक्सपर्ट्स देश-विदेश में एक ट्रेवल एजेंट या टूरिस्ट गाइड के रूप में भी जॉब कर सकते हैं.
Marketing head – मार्केटिंग हेड :
हिंदी का प्रयोग आज के समय में भारत में ही नहीं अन्य देशों में काफी अधिक हो रहा है ऐसे में आप विभिन्न बड़े कॉर्पोरेट हाउसेस और कंपनियां किसी विशेष भाषा के जानकारों को लाखों रुपये मासिक सैलरी पर रखती हैं.
देश-विदेश में Hindi Subject Matter Expert की काफी मांग रहती है ताकि वे हिंदी से संबंधित सभी इश्यूज़ को हैंडल कर सकें. इसे भी आप चुन सकते हैं.
Social worker : सोशल वर्कर :
विभिन्न समाज-सेवी संगठन या NGOs, लोगों से प्रभावी सम्पर्क बनाने के लिए अक्सर हिंदी एक्सपर्ट्स को सोशल वर्क की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपते हैं. इसके साथ ही सरकार द्वारा लाइ गई योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए भी ऐसे लोगों की जरुरत होती है. जिससे जन-जन तक बात पहुँच सके.
Poet / Narrator / Novelist / Playwright -कवि/ कथाकार/ उपन्यासकार/ नाटककार:
हिंदी एक्सपर्ट्स अपने पेशे के साथ-साथ हिंदी साहित्य के लिए भी कार्य कर सकते हैं. देश, समाज तथा समय की जरूरत के मुताबिक अपनी कविता/ कहानी/ नावेल या नाटक लिख सकते हैं.
Screen play and script writer – स्क्रीन प्ले और स्क्रिप्ट राइटर :
आज के समय में bollywood film industry दुनिया की HOLLYWOOD film industry दूसरी सबसे बड़ी film industry है. जिसमें अधिकतर फिल्म या सीरियल हिंदी भाषा में होते हैं. ऐसे में आप स्क्रीन प्ले और स्क्रिप्ट राइटर के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं. यह एक बेहतर विकल्प आपके लिए हो सकता है और इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है.
यह भी पढ़ें –
- List of Cabinet Ministers of India 2020: भारत के कैबिनेट मंत्रियों की सूची
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन : जानें ISRO के बारे में सब कुछ
- Attorney General of India: भारत के अटॉर्नी जनरल की सूची, उनकी नियुक्ति, भूमिका और सीमाएं
Hindi Typist / Hindi Stenographer – हिंदी टाइपिस्ट/ हिंदी स्टेनोग्राफर :
हमारे देश में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में अभी भी हिंदी टाइपिस्ट और हिंदी स्टेनोग्राफर्स की काफी मांग है और . आजकल तो तकरीबन सभी दफ्तरों में कई किस्म के हिंदी राइटर्स या अन्य स्टाफ मेंबर्स अपने कंप्यूटर या लैपटॉप्स पर खुद ही हिंदी में टाइपिंग कर लेते हैं.
Hindi language courses के लिए भारत और विदेशों में Top institutes / universities
भारत और अन्य देशों में स्टूडेंट्स निम्नलिखित प्रमुख एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से हिंदी भाषा से संबंधित विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्सेज कर सकते हैं:
- शिकागो यूनिवर्सिटी, शिकागो, अमरीका
- कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले, अमरीका
- मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी, अमरीका
- बोस्टन यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड
- दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- बनारस यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ, उत्तरप्रदेश
- केरल यूनिवर्सिटी, केरल
- बैंगलोर यूनिवर्सिटी, कर्नाटक
- मद्रास यूनिवर्सिटी, चेन्नई, तमिलनाडु
- कलकत्ता यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल
- बनस्थली यूनिवर्सिटी, जयपुर, राजस्थान
- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल, मध्यप्रदेश
Salary package in Hindi language related profession in India : भारत में हिंदी भाषा से संबंधित सैलरी पैकेज
हिंदी भाषा से जुड़े विभिन्न पेशों में सैलरी अलग-अलग है. जैसे हिंदी ट्रांसलेटर लगभग 04-06 लाख रुपये सालाना मिलता है वहीँ हिंदी टीचर्स को लगभग 04 – 05 लाख रु. सालाना मिलता है. वहीँ हिंदी टीचर्स को लगभग 04 – 05 लाख रु. सालाना मिल जाते हैं. 75 हजार रुपये से 1.25 लाख रुपये प्रति माह कॉलेज के लेक्चरर्स और प्रोफेसर्स कमा लेते हैं. भारत में मौजूद विभिन्न दूतावासों में भी सैलरी पैकेज काफी अच्छे होते हैं क्योंकि ये दूतावास संबद्ध देश की करंसी के मुताबिक सैलरी प्रदान करते हैं. फ्रेशर न्यूज़ एंकर एवरेज 3 लाख – 4 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाता है लेकिन कुछ वर्षों के अनुभव के बाद टैलेंटेड न्यूज़ एंकर्स को एवरेज 3 – 4 लाख रुपये मासिक सैलरी मिलने लगाती है. हिंदी टाइपिस्ट और हिंदी स्टेनोग्राफर 03-04 लाख रुपये तक कम लेते हैं. इसके साथ ही लगातार अनुभव के साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है.
हमें उम्मीद है कि आप सभी उम्मीदवारों को इस लेख से मदद मिलेगी, आगे भी ऐसी ही जज्कारी के लिए bankersadda के साथ बने रहें.