Latest Hindi Banking jobs   »   Types Of ATM In India :...

Types Of ATM In India : जाने कितने प्रकार के होते हैं ATM,

Types Of ATM In India : जाने कितने प्रकार के होते हैं ATM, | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Banking Awareness: Types Of ATM In India,  Full Form of ATM

आज के समय में बैंकिंग प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा एटीएम है. cash को जमा करने और निकलने का यह बेस्ट साधन है. आज के समय में लोग ज्यादा नगद रखन पसंद नहीं करते हैं जिसका सबसे बढ़ा फ़ायदा यह है कि चोरी होने या गिरने का खतरा नहीं होता है.  डिजिटल इंडिया की पहल के तहत, मुद्रा का physical exchange बहुत कम हो गया है क्योंकि अब आप केवल एक क्लिक के माध्यम से एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से धन transit कर सकते हैं. बैंकिंग की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को  विभिन्न प्रकार के एटीएम की जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि बैंकिंग परीक्षाओं में इनसे सम्बंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इसके साथ ही इंटरव्यू में भी इससे सम्बंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं.  

Previous Year Memory Based Paper

Amazing facts about ATM in Hindi ATM से जुड़े फैक्ट्स 

  • देश में कुल ATM : 2,21,703 till March 2019
  • जिसा बैंक में एटीएम की अधिकतम संख्या है: State Bank Of India
  • एटीएम की सर्वाधिक संख्या वाला राज्य: Maharashtra with 25,651 ATM
  • भारत का पहला बात करने वाला एटीएम : Ahmedabad, launched by Union Bank Of India
  • केवल वह देश जहां आप भारत से NEFT कर सकते हैं: Nepal

एटीएम क्या है?

ATM का Full Form – Automated Teller Machine

ATM ऑटोमेटेड टेलर मशीन है जो एक कम्प्यूटरीकृत मशीन है जो बैंकों के ग्राहकों को नकदी का वितरण करने, अपने खाते तक पहुंचने और अन्य वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करती है,  जिससे आपको उनकी बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. 

Types Of Cards Used In ATM

बैंकों द्वारा जारी किए गए ATM cum debit cards, credit cards और open prepaid cards (नकद निकासी की अनुमति) का उपयोग विभिन्न लेनदेन के लिए एटीएम में किया जा सकता है. 

Types of ATM In hindi

Onsite ATM (ऑन-साइट एटीएम)

ये वे एटीएम हैं जो बैंक परिसर के अंदर संचालित / स्थित होते हैं.

Offsite ATMs (ऑफ साइट एटीएम)

ये वे एटीएम हैं जो बैंक परिसर के बाहर स्थित होते हैं जैसे शॉपिंग मॉल, आवासीय सोसायटी आदि.

White Label ATM (वाइट लेबल एटीएम)

ये वे एटीएम हैं, जिनका स्वामित्व और संचालन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी द्वारा किया जाता है.

Yellow Label ATM(येलो लेबल एटीएम )

ये वे एटीएम हैं जो मुख्य रूप से ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए स्थापित किए गए हैं.


यह भी देखें –


Brown Label ATM(ब्राउन लेबल एटीएम)

ये वे एटीएम हैं, जहां मशीन का स्वामित्व बैंक के पास नहीं है, बल्कि इसे लीज पर लिया गया है.

Orange Label ATM(ओरेंज लेबल एटीएम)

ये वे एटीएम हैं जो मुख्य रूप से शेयर लेनदेन के लिए स्थापित किए जाते हैं. 


Pink Label ATM(पिंक लेबल एटीएम)

ये वे एटीएम हैं जो मुख्य रूप से महिला बैंकिंग के लिए लगाए गए हैं.


Green Label ATM(ग्रीन लेबल एटीएम)

ये वे एटीएम हैं जो मुख्य रूप से कृषि से संबंधित लेनदेन के लिए स्थापित किए जाते हैं.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

TOPICS: