Q1. विभिन्न
पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार, ‘छोटे उधारकर्ताओं’ ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अपने
क्रेडिट की जरूरतो के लिए अनौपचारिक मार्ग लेना पसंद करते हैं. निम्न में से कौन
वित्तीय क्षेत्र में ऋण के लिए ‘अनौपचारिक मार्ग‘ है?
पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार, ‘छोटे उधारकर्ताओं’ ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अपने
क्रेडिट की जरूरतो के लिए अनौपचारिक मार्ग लेना पसंद करते हैं. निम्न में से कौन
वित्तीय क्षेत्र में ऋण के लिए ‘अनौपचारिक मार्ग‘ है?
(a) क्रेडिट कार्ड
(b) वित्तीय संस्थान
से सोने पर ऋण
से सोने पर ऋण
(c) डेबिट कार्ड्स
(d) साहूकार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. वित्तीय क्षेत्र में प्रयोग
होने वाले शब्द ‘Underwriting’ से क्या तात्पर्य है?
होने वाले शब्द ‘Underwriting’ से क्या तात्पर्य है?
(a) परिसंपत्तियों के
मूल्यांकन के तहत
मूल्यांकन के तहत
(b) झोखिम उठाने का कृत्य
(c) एक गारंटी देन कि
एक ऋण, का पूरा भुगतान किया जायेगा
एक ऋण, का पूरा भुगतान किया जायेगा
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. जैसा कि हम देखते है कि विभिन्न भारतीय बैंक अलग-अलग देशों
में कार्यालयों/शाखाओं खोल रहे हैं. इस प्रवृत्ति में
तेजी से बढोतरी क्यों हो रही है?
में कार्यालयों/शाखाओं खोल रहे हैं. इस प्रवृत्ति में
तेजी से बढोतरी क्यों हो रही है?
I. यह बैंक विदेशो
में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना चाहते है क्योकि बहुत से देशो में बैंकिंग
सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. भारत इस स्थिति से लाभ उठाना चाहता है.
में बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना चाहते है क्योकि बहुत से देशो में बैंकिंग
सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. भारत इस स्थिति से लाभ उठाना चाहता है.
II. यह बैंक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी के लिए आर्थिक
रूप से भारतीय कंपनियों की सहायता करना चाहते हैं.
रूप से भारतीय कंपनियों की सहायता करना चाहते हैं.
III. यह बैंक भारत और
अन्य देशों के बीच व्यापार में निवेश को बढ़ावा देना चाहते है.
अन्य देशों के बीच व्यापार में निवेश को बढ़ावा देना चाहते है.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) केवल II
और III
और III
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. बहुत से अर्थशास्त्री, बैंकर्स और शोधकर्ताओं अक्सर भारत में बैंकों की नई चुनौतियों के लिए
खुद को तैयार करने के लिए समर्थन करते है. यह चुनौतियां निम्नलिखित किस रूप में प्रकट होती है?
खुद को तैयार करने के लिए समर्थन करते है. यह चुनौतियां निम्नलिखित किस रूप में प्रकट होती है?
I. जैसा कि भारत की
अर्थव्यवस्था तेजी से दुनिया के अर्थव्यवस्था के साथ एकीकृत हो रही है कॉर्पोरेट
बैंकिंग की मांग में बढ़ोतरी, सेवाओं की संरचना और गुणवत्ता के संदर्भ भी बदलने की
संभावना है.
अर्थव्यवस्था तेजी से दुनिया के अर्थव्यवस्था के साथ एकीकृत हो रही है कॉर्पोरेट
बैंकिंग की मांग में बढ़ोतरी, सेवाओं की संरचना और गुणवत्ता के संदर्भ भी बदलने की
संभावना है.
II. भारत में बढ़ रहा
विदेशी व्यापार स्थानीय बैंकों द्वारा वित्त पोषण किया जाना चाहिए।
विदेशी व्यापार स्थानीय बैंकों द्वारा वित्त पोषण किया जाना चाहिए।
III. विदेशियों के लिए
प्रौद्योगिकी द्वारा सुविधा प्रदान करने के अभ्यस्त हैं. भारत को इस क्षेत्र में बहुत कुछ करना जरुरी है.
प्रौद्योगिकी द्वारा सुविधा प्रदान करने के अभ्यस्त हैं. भारत को इस क्षेत्र में बहुत कुछ करना जरुरी है.
(a) केवल I सही है
(b) केवल II सही है
(c) केवल III सही है
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. इनमें से कौन
बैंकिंग/ वित्त से संबंधित नहीं है?
बैंकिंग/ वित्त से संबंधित नहीं है?
(a) क्रेडिट व्रैप
(b) ईएमआई
(c) परिपक्वता के लिए
आयोजित
आयोजित
(d) डिफ्फुसियन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. कौन से संस्था
उद्योगों के लिए लंबी अवधी के लिए वित्त प्रदान करती है?
उद्योगों के लिए लंबी अवधी के लिए वित्त प्रदान करती है?
(a) यूटीआई
(b) एलआईसी
(c) जीआईसी
(d) आईडीबीआई
(e) उपरोक्त सभी
Q7. किस प्रकार के एटीएम,
गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा प्रदान किये जा सकते है?
गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा प्रदान किये जा सकते है?
(a) Bank-owned ATMs
(b) WLAs
(c) BLAs
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. साख पत्र आम तौर
पर_____के लिए प्रयोग किये जाते है –
पर_____के लिए प्रयोग किये जाते है –
(a) अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
व्यापार
(b) घरेलू व्यापार
(c) विदेशी मुद्रा
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. प्राथमिक रूप से बिल ऑफ़
लाडिंग कौन और किसे प्रदान करता है?
लाडिंग कौन और किसे प्रदान करता है?
(a) सेलर टू कर्रिएर
(b) कर्रिएर टू सेलर
(c) कर्रिएर टू बायर
(d) सेलर टू बायर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में
से कौन भारत में मुद्रा बाजार के सबसे सक्रिय क्षेत्र है?
से कौन भारत में मुद्रा बाजार के सबसे सक्रिय क्षेत्र है?
(a) कॉल मनी/नोटिस
मनी मार्केट
मनी मार्केट
(b) रेपो/रिवर्स रेपो
(c) कमर्शियल पेपर (सी
पी)
पी)
(d) सर्टिफिकेट ऑफ़
डिपाजिट (सी डी)
डिपाजिट (सी डी)
(e) उपरोक्त सभी
Q11. भारत के योजना
आयोग के साथ-साथ निम्न में से किस मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित इलाकों में
आदिवासियों को आजीविका के उचित साधन उपलब्ध कराने के लिए 500 करोड़ रुपये के कोष का निवेश करने का निर्णय
लिया गया है?
आयोग के साथ-साथ निम्न में से किस मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित इलाकों में
आदिवासियों को आजीविका के उचित साधन उपलब्ध कराने के लिए 500 करोड़ रुपये के कोष का निवेश करने का निर्णय
लिया गया है?
(a) ग्रामीण विकास
मंत्रालय
मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) जनजातीय मामलों
के मंत्रालय
के मंत्रालय
(d) कारपोरेट मामलों
के मंत्रालय
के मंत्रालय
(e) वित्त मत्रांलय
Q12. एक टर्म ‘स्मार्ट मनी‘ किसे संदर्भित करता है
(a) विदेशी मुद्रा
(b) इंटरनेट बैंकिंग
(c) यू एस डॉलर
(d) ट्रैवेलर्स’
चैकस
चैकस
(e) क्रेडिट कार्ड्स
Q13. निम्न में से कौन
सा एक ‘मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट‘
नहीं है?
सा एक ‘मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट‘
नहीं है?
(a) राजकोष चालान
(b) वाणिज्यिक पत्र
(c) जमा प्रमाणपत्र
(d) इक्विटी शेयर्स
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में
से कौन एक खुदरा बैंकिंग उत्पाद है?
से कौन एक खुदरा बैंकिंग उत्पाद है?
(a) होम लोन्स
(b) वर्किंग कैपिटल
फाइनेंस
फाइनेंस
(c) कॉर्पोरेट टर्म
लोन्स
लोन्स
(d) इंफ्रास्ट्रक्चर
फाइनेंसिंग
फाइनेंसिंग
(e) एक्सपोर्ट
क्रेडिट
क्रेडिट
Q15. निम्नलिखित किस संगठनों
/ राष्ट्रों के समूह के शिखर सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य बजट
अनुशासन लागू करना करेंगे?
/ राष्ट्रों के समूह के शिखर सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य बजट
अनुशासन लागू करना करेंगे?
(a) G-8
(b) ओपेक (OPEC)
(c) यूरोपीय संघ
(d) सार्क
(e) G-20