Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Quiz for SBI PO

Banking Awareness Quiz for SBI PO

Banking-and-Financial-Awareness-for-SBI-PO
Q1. अधिक विदेशी मुद्रा
आकर्षित करने के लिए भारत सरकार ने एलएलपी कंपनियों में विदेशी निवेश को अनुमति
देने का फैसला किया है, “
LLP” का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Local Labour Promotion
(b) Low Labour Projects
(c) Limited Loan Partnership
(d) Longer Liability Partnership
(e) Limited Liability Partnership

Q2. वह प्रक्रिया क्या कहलाती है,जिसके
द्वारा एक जीवन बीमा पॉलिसी धारक एक नीति अनुबंध के तहत एक तीसरे व्यक्ति को सभी
अधिकार
, शीर्षक और ब्याज हस्तांतरण कर सकता हैं?
(a) नीति का आबंटन
(b) नीति का दृष्टिबंधक
(c) नीति का पुनर्निवेश
(d) नीति का परक्रामण
(e) नीति का नामांकन
Q3. निम्नलिखित में से क्या उस मानदंड का
लोकप्रिय नाम है जिसके द्वारा एक बैंक अपने ग्राहक की पहचान और गतिविधियों के बारे
में संतुष्ट होता है?
(a) बेसल मानदंड
(b) केवाईसी मानदंड
(c) सेवा मानदंड
(d) उधार मानदंड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. आज-कल, सामान्य बैंकिंग सेवाओं के अलावा बैंकों, निम्नलिखित में से कौन सी
सेवा प्रदान करते है
?
(a) इंटरनेट बैंकिंग
(b) डिपॉजिटरी सर्विसेज
(c) वित्तीय परामर्श सेवाओं
(d) केवल (a) और (b)
(e) उपरोक्त सभी
Q5. बैंकों द्वारा केवाईसी दिशा
निर्देश द्वारा किसके परामर्श से अपनाएं गये
हैं
?
(a) गृह मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) भारतीय बैंक संघ
(d) वित्तीय खुफिया इकाई
(e) भारतीय रिजर्व बैंक
Q6. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जब एक शाखा में नकली नोट का पता चलता है, तब उसे:
(a) “COUNTERFEIT BANKNOTE” के टिकट की छाप के
साथ रखा जाता है
(b) प्रमाणीकरण के तहत एक अलग रजिस्टर में दर्ज किया जाता है
(c) भारतीय रिजर्व बैंक के निर्धारित प्रारूप में स्वीकार किया जाता
है और प्रस्तुत करने के लिए जारी किया जाता है
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी किसके साथ जुडी हुई है……….?
(a) डीआईसीजीसी
(b) ईसीजीसी
(c) एनपीए
(d) सेबी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. एसोसिएशन ऑफ़ नेशनल एक्सचेंज मेम्बेर्स ऑफ़ इंडिया (ANMI) किसका मिलकर बना
एक निकाय है
?
(a) बैंकरों और सेबी
(b) सेबी और आईबीए
(c) राष्ट्रीय एक्सचेंज में आपरेटिंग ब्रोकर्स
(d) बैंकरों, सेबी, भारतीय बैंक संघ और भारतीय रिजर्व बैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. बैंक खाता खोलने की किस चरन में राजनीतिक रूप से उजागर
व्यक्तियों (पीईपी) की जाँच की जाती है?
(a) ग्राहक संपर्क के पहले चरण में
(b) खाता सेवा स्तर पर
(c) केंद्रीय खाता सेवा स्तर पर
(d) खाता खोले जाने के एक महीने के बाद
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए अधिकृत डीलरों को किसके द्वारा
नियुक्त किया जाता हैं
:
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) व्यक्तिगत बैंक
(d) भारतीय विदेशी मुद्रा व्यापारी संघ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में प्रत्यक्ष कर संग्रह करीब
19% बढ़ गया है. निम्नलिखित में से कौन सी एजेंसी कर संग्रह के विषय में आंकड़े जारी करते है?
(a) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) आयकर विभाग
(d) केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. MUDRA बैंक भारत में सभी माइक्रो-फाइनेंस संस्थानों (एमएफआई) को
विनियमित और पुनर्वित्त करता है
MUDRA’ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Micro and Universal
Development Refinance Agency
(b) Micro Units Development and
Refinance Agency
(c) Micro-finance Units
Development and Regulation Agency
(d) Micro Units Development and
Regulation Agency
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. MUDRA बैंक स्थापित करने के लिए कोष की कितनी राशि क्या आवंटित की
गयी है
?
(a) 20,000 करोड़ रुपये
(b) 25,000 करोड़ रुपये
(c) 3,000 करोड़ रुपये
(d) 3,500 करोड़ रुपये
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. मार्च 2017 तक प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) का कितना प्रतिशत
प्रतिशत सूक्ष्म उद्यम के लिए सर्जन किया गया है
?
(a) 10 %
(b) 7.5 %
(c) 8.5 %
(d) 9.5 %
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. MUDRA बैंक किस संस्थानों की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी
है
?
(a) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)
(b) वाणिज्यिक बैंक
(c) माइक्रो फाइनेंस संस्थानों (एमएफआई)
(d) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Banking Awareness Quiz for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Quiz for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Share your RBI Assistant Success Story @Contact@bankersadda.com


CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Quiz for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1