प्रिय पाठकों,
IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
IBPS PO Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है IBPS PO Mains .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. एक खाता जिसमे बैंक एक उदासीन तीसरी पार्टी के रूप में कार्य करता है________ कहा जाता है?
(a) बचत खाता
(b) चालू खाता
(c) रिजर्व खाता
(d) निलंब खाता(Escrow Account)
(e) फिक्स्ड खाता
Q2. किसी एक व्यक्ति के एक हस्ताक्षर किए उपक्रम जिसमें एक निर्दिष्ट व्यक्ति या कंपनी को निर्दिष्ट राशि का भुगतान करने का वादा होता है उसे ________ के रूप में जाना जाता है.
(a) पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी
(b) वचन पत्र
(c) क्रय शक्ति समता
(d) प्लास्टिक नोट्स
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. निम्न में से क्या वर्तमान परिसंपत्तियों और वर्तमान दायित्व के बीच अंतर के रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) उद्यम पूंजी
(b) कार्यशील पूंजी
(c) साम्यिक बंधक
(d) हानि परिसंपत्तिया
(e) लाभ और हानि खाता
Q4. एक अशोध्य ऋण है और इसलिए किसी संस्था या बैंक के खातों में हानि के रूप में लिखा जाता है, __________ के रूप में जाना जाता है.
(a) विदेशी ऋण (एक्सटर्नल डेब्ट)
(b) गुड डेब्ट
(c) डूबत ऋण
(d) आंतरिक ऋण(internal debt)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. कई बार हम अखबारों में पढ़ते है कि आरबीआई ने कुछ आधार अंकों में एक विशेष अनुपात/दर को बदल दिया है या संशोधित किया है. आधार अंक क्या है?
(a) सौ अंको का दस प्रतिशत
(b) सौ का 1%
(c) सौ का 10%
(d) 1000 का दस प्रतिशत
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम क्रेडिट सूचना कंपनियों के नियमन का प्रावधान प्रदान करता हैं?
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) क्रेडिट सूचना (कंपनी नियमन अधिनियम, 2005)
(c) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. किस बैंक ने भारत का पहला गोल्फ-केंद्रित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया?
(a) SBI
(b) UBI
(d) PNB
(d) RBL
(e) ICICI
Q8. किस बैंक ने भारत का पहला कांटेक्ट-लेस मोबाइल भुगतान समाधान लॉन्च किया?
(a) आईसीआईसीआई
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) साउथ इंडियन बैंक
(e) ऐक्सिस बैंक
Q9. आम हितों के मुद्दों पर चर्चा के लिए 22 सदस्यों की ________ में आईबीए स्थापित किया गया था.
(a) 1946
(b) 1955
(c) 1934
(d) 1921
(e) 1961
Q10. निम्नलिखित कौन सा बैंक RuPay प्लेटफॉर्म पर आधारित मुद्रा कार्ड लॉन्च करने वाला पहला बैंक बन गया?
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) कॉर्पोरेशन बैंक
(c) विजया बैंक
(d) पीएनबी
(e) एचडीएफसी बैंक
Q11. शाखाओं और इंटरनेट तथा साथ ही साथ एटीएम नेटवर्क को ऑनलाइन कनेक्टिविटी के साथ एक केंद्रीकृत डेटाबेस, जिसे हमारे देश के लगभग सभी प्रमुख बैंकों द्वारा अपनाया गया है, _________ के नाम से जाना जाता है.
(a) निवेश बैंकिंग
(b) मोबाइल बैंकिंग
(c) विशिष्ट बैंकिंग
(d) कोर बैंकिंग समाधान
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q12. निम्न में से क्या बैंकों द्वारा “Know Your Customer” नियम लागू करने का उद्देश्य है?
(a) उन लोगों की पहचान करना जो आयकर का भुगतान नहीं करते हैं
(b) बैंकिंग नेट के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाने के लिए
(c) यह सुनिश्चित करने के लिए कि बैंकों में जमा धन वास्तविक स्रोतों से आए हैं
(d) उपरोत्क सभी
(e)दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसपीएमसीएल) लिमिटेड को कंपनी एक्ट, 1956 के तहत इसके कॉर्पोरेट ऑफिस ________ में शामिल किया गया था.
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) बैंगलोर
(d) नई दिल्ली
(e) नासिक
Q14. 9 मार्च को सुरक्षा पेपर मिल (एसपीएम) औपचारिक रूप से __________ तत्कालीन उप प्रधान मंत्री श्री मोरारजी देसाई द्वारा उद्घाटित और देश को समर्पित किया गया था.
(a) 1956
(b) 1968
(c) 1949
(d) 1962
(e) 1971
Q15. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) क्या है?
(a) यह देश में बनाई गई सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य है
(b) यह देश में बनाई गई सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य उत्पादन है
(c) यह देश में किए गए सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं की लागत सेवाएं है
(d) यह एक वर्ष में किसी देश की सीमाओं के भीतर बनाई गई सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य है
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है