Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,



Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. ऑस्ट्रेलिया से भारतीय प्रवासियों के लाभ के लिए प्रेषण सुविधा के लिए किस बैंक ने पीएफजी विदेशी मुद्रा के साथ करार किया है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक


Q2. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने जुलाई ______ को प्रमुख बैंकों के राष्ट्रीयकरण की 48 वीं वर्षगांठ के ‘Save public sector banks’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
(a) जुलाई 18
(b) जुलाई 19
(c) जुलाई 20
(d) जुलाई 17
(e) जुलाई 21

Q3. भारत में ओएस एकीकृत एकीकृत UPI भुगतान मंच को लॉन्च करने के लिए Indus OS ने __________ के साथ भागीदारी की है..
(a) IDFC बैंक
(b) Axis बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) YES बैंक
(e) HDFC बैंक

Q4. दक्षिण भारतीय बैंक का मुख्यालय कहां है??
(a) त्रिशूर
(b) बेंगलुरु
(c) कोच्चि
(d) चेन्नई
(e) पुणे

Q5. __________ भारत का राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू की गई एक भुगतान प्रणाली है और यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित है जो मोबाइल प्लेटफॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच त्वरित निधि स्थानांतरण की सुविधा देता है.
(a) NACH
(b) BHIM
(c) UPI
(d) CPI
(e) BBPS

Q6. एनपीसीआई भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणाली के लिए एक शीर्ष संगठन है. यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के मार्गदर्शन और समर्थन के साथ स्थापित किया गया था. एनपीसीआई का पूर्ण नाम क्या है-
(a) National Payments Corporation of Industry
(b) National Payments Council of India
(c) Nominal Payments Corporation of India
(d) National Payments Corporation of India
(e) National Product Corporation of India 

Q7. निम्नलिखित में से किस वर्ष में एनपीसीआई निगमित किया गया था-
(a) दिसम्बर 2008
(b) जनवरी 2006
(c) अप्रैल 2010
(d) जुलाई 2012
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक (बीआईएस), विश्व का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन है. बीआईएस कब स्थापित किया गया था-
(a) 26 मई 1961
(b) 01 अक्टूबर 1949
(c) 14 फ़रवरी 1914
(d) 21 अगस्त 1945
(e) 17 मई 1930

Q9. अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक (बीआईएस) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
(b) न्यूयार्क, संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) बेसल, स्विट्जरलैंड
(d) बर्लिन, जर्मनी
(e) जिनेवा, स्विट्जरलैंड

Q10. एनपीसीआई को किस अधिनियम की धारा 8 के तहत सम्मिलित किया गया था?
(a) बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949
(b) कंपनी अधिनियम 2013
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(d) सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q11. SWIFT का मुख्यालय में स्थित है –
(a) बर्न, स्विटजरलैंड
(b) ला हल्पे, बेल्जियम
(c) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(d) न्यू यॉर्क, यूएसए
(e) वियना, ऑस्ट्रिया

Q12. लघु वित्त बैंक शुरू करने के लिए प्रारंभिक पूंजी राशि कितनी है?
(a) 100 करोड़
(b) 200 करोड़
(c) 500 करोड़
(d) 1000 करोड़
(e) 5000 करोड़

Q13. लघु वित्त बैंक के प्रमोटर्स को बैंकिंग और वित्त में _______ का अनुभव होना चाहिए?
(a) 08 वर्ष
(b) 11 वर्ष
(c) 07 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 15 वर्ष

Q14. निम्नलिखित में से कौन पहला भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?
(a) एपी ग्रामीण विकस बैंक
(b) चैतन्या गोदावरी
(c) आंध्र प्रगती 
(d) प्रथम बैंक
(e) बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक

Q15. भारत डाक भुगतान बैंक (IPPB) को हाल ही में एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पद विभाग के तहत _______ इक्विटी के साथ नियुक्त किया गया है.
(a) 100% जीओआई इक्विटी
(b) 50% जीओआई और 50% भारतीय रिजर्व बैंक
(c) 50% जीओआई, 25% भारतीय रिजर्व बैंक, 25% प्रायोजक बैंक
(d) 50% प्रायोजक बैंक और 50% भारतीय रिजर्व बैंक
(e) 50% जीओआई, 35% भारतीय रिजर्व बैंक, 15% प्रायोजक बैंक



You may also like to Read:

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.