Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए...

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for-NABARD-Prelims-Exam-2017
NABARD Prelims Exam. में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  NABARD and IBPS Exam, .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक कौन है –
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) नाबार्ड
(d) उपरोत्क सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य क्रेडिट सूचना कंपनियों द्वारा किया जाता है?
(a) ऋण से संबंधित किसी व्यक्ति के भुगतान का रिकॉर्ड एकत्र करना
(b) क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी व्यक्ति के भुगतान को रिकॉर्ड बनाए रखना
(c) क्रेडिट सूचना रिपोर्ट बनाना
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. कौन सी  दर विदेशी मुद्रा में परिवर्तित मुद्रा की घरेलू वर्तमान दर है?
(a) बैंक दर
(b) सीआरआर
(c) स्टॉक एक्सचेंज रेट
(d) रेपो दर
(e) विनिमय दर

Q4. भारत की विदेशी मुद्रा को _________ के साथ रखा जाता है.
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) ईसीजीसी
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) नाबार्ड
(e) सेबी

Q5. राजकोषीय नीति निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
(a) सार्वजनिक राजस्व और व्यय
(b) मुद्रा जारी करना
(c) निर्यात आयात
(d) जनसंख्या नियंत्रण
(e) सभी के लिए शिक्षा

Q6. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बैंकिंग में, बैंक और उसके उपभोक्ताओं के बीच लेनदेन का प्रत्यक्ष निष्पादन होता है?
(a) खुदरा बैंकिंग
(b) यूनिवर्सल बैंकिंग
(c) वर्चुअल बैंकिंग
(d) यूनिट बैंकिंग
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q7. भौतिक सुरक्षा वाले शेयरों के प्रति व्यक्तियों के लिए अधिकतम ऋण राशि _____ हो सकती है 
(a) 20 लाख
(b) 15 लाख
(c) 25 लाख
(d) 50 लाख
(e) 10 लाख


Q8. ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा देश का केंद्रीय बैंक मूल्य स्थिरता बनाए रखने और उच्च आर्थिक विकास को प्राप्त करने के लिए ब्याज दरों पर नियंत्रण का उपयोग करके अर्थव्यवस्था में धन की आपूर्ति को नियंत्रित करता है, इसे क्या कहते है:
(a) आर्थिक नीति
(b) मौद्रिक नीति
(c) राजकोषीय नीति
(d) राजकोषीय नीति
(e) बजट नीति

Q9. एक निर्यातक को एक बैंक द्वारा दिए गये गई ऋण को ‘निर्यात क्रेडिट’ के रूप में जाना जाता है, जिसकी निम्नलिखित में से किसके द्वारा डिफ़ॉल्ट की स्थिति में गारंटी दी जाती है –
(a) एक्ज़िम बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय, गोवा
(c) ईसीजीसी
(d) डीआईसीजीसी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q10. निम्नलिखित में से कौन देश के वित्तीय प्रणाली में नियामक है?
(a) OIC
(b) SEBI
(c) CRISIL
(d) TRAN
(e) CERC

Q11. निम्नलिखित में से क्या वार्तालापकारी साधन है?
(a) बैंक का फिक्स्ड डिपॉज़िट
(b) PSU द्वारा जारी किए गए शेयर प्रमाण पत्र
(c) बैंक द्वारा जारी डिमांड ड्राफ्ट
(d) कंपनी का डिबेंचर
(e) एयरवे रसीद

Q12. बैंक की छुट्टियां निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत हैं?
(a) भारत सरकार के आदेश के अनुसार
(b) आईबीए के आदेश के अनुसार
(c) परक्राम्य लिखत अधिनियम
(d) आरबीआई अधिनियम
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q13. बैंकिंग व्यवसाय में एक गैर-प्रदर्शन वाली संपत्ति का अर्थ है –
(a) बैंक की एक निश्चित परिसंपत्ति का उपयोग नहीं किया गया है
(b) जमा का एक हिस्सा उपयोग नहीं किया गया
(c) एक ऋण संपत्ति जिस पर ब्याज और / या किश्तों का भुगतान नहीं किया गया
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q14. चेक पर यदि कोई संशोधन है, का किसके हस्ताक्षर के साथ सत्यापन होने आवश्यक हैं –
(a) आदाता
(b) जमाकर्ता
(c) आहर्ता
(d) तसदीक़
(e) उपरोक्त सभी

Q15. बैंकिंग में KYC का क्या उद्देश्य है?
(a) यह ग्राहक पहचान के लिए प्रयोग किया जाता है
(b) इसका उपयोग बैंकों के CRR में वृद्धि के लिए किया जाता है
(c) इसका उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जाता है
(d) यह तरलता को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बैंक द्वारा उपयोग किया जाता है
(e) दोनों (a) और (c)

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_6.1