Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions for Bank of...

Banking Awareness Questions for Bank of Baroda PO Exam

प्रिय पाठकों,
Banking Awareness Questions for Bank of Baroda PO Exam | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.
Q1.  MICR कोड़ का
प्रयोग होता है.
(a) चेक की इलेक्ट्रॉनिक निकासी  
(b)  इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण
(c)  कोड बैंकिंग समाधान
(d)  चेक ट्रांस्केशन सर्विसेज
(e)  उपरोक्त
में से कोई नही

Q2.   इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक (आईडीबी) ने मई
2016 को भारत में कहाँ अपनी पहली शाखा खोलने की घोषणा की है?
(a)  अहमदाबाद,
गुजरात
(b)  लखनऊ,उत्तरप्रदेश
 
(c)  अजमेर,
राजस्थान
 
(d) चेन्नई, तमिलनाडु  
(e)  कोलकता,
पश्चिम बंगाल
 
Q3. बीमा और बैंकिंग क्षेत्र के संदर्भ में,
निम्न में से क्या
पिन” का सबसे उपयुक्त स्पष्टीकरण है?
(a) Postal Index Number
(b) Personal Index Number
(c) Personal Identification Number
(d) Personal Information Number
(e) Permanent Identification Number
Q4.  वह दर जिस पर एक देश का केंद्रीय बैंक अपने देश के वाणिज्यिक बैंकों
को फण्ड की कमी होने के कारण पैसे उधर देता है,उस दर को क्या कहा जाता है?
(a)   कॉल दर
(b)   सीआरआर
(c)   बैंक दर
(d)  रेपो दर
(e)  एसएलआर
Q5.  वित्त मंत्रालय के द्वारा घरेलू काले धन के प्रवाह को कम करने के लिए
1 जनवरी 2016 को यह घोषणा की गई कि किसी भी माध्यम से_________रुपये से अधिक के
सभी लेन-देन या भुगतान करने पर स्थायी खाता संख्या (पैन) प्रस्तुत करना अनिवार्य
होगा.
(a)  1 लाख रुपये  
(b)  2 लाख
रुपये
(c)  3 लाख रुपये
(d)  4 लाख रुपये
(e)  5 लाख
रुपये
Q6.  कई बार हम अखबारों में पढ़ते हैं कि आरबीआई ने कुछ आधार अंकों से एक
विशेष अनुपात या दर को बदल दिया है या संशोधित किया है.यह आधार बिंदु क्या है
?
(a)  एक सौवां अंक का दस प्रतिशत
(b)  1% का एक सौवां
(c)  10% का एक सौवां
(d) 1000 का दस प्रतिशत
(e)  उपरोक्त
में से कोई नही
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा चेक का प्रकार
किसी व्यक्ति द्वारा जारी नहीं किया जाता है
?
(a)  बियरर चेक
(b) आर्डर चैक
(c) क्रास चेक
(d) बचत चेक
(e) उपरोक्त में से कोई नही
Q8.  वित्तीय समावेशन क्या है?
(a)  बेरोजगारों को एक स्थायी रोजगार प्रदान करना
(b) जिन्हें नौकरी की आवश्यकता उन्हें 100 दिन की नौकरी प्रदान करने की प्रक्रिया
है.
(c)  वंचित और निम्न आय वाले समूहों के एक विशाल वर्ग तक सस्ती कीमत पर वित्तीय
सेवाओं का वितरण करने की प्रक्रिया
(d)  5,000 रूपये या इससे अधिक की सभी राशि के वित्तीय लेनदेन को
बैंकों के माध्यम से सुनिश्चित करने की प्रक्रिया है.
(e) उपरोक्त में से कोई नही
Q9.  भारत में निम्नलिखित में से कहाँ स्टॉक
एक्सचेंज नहीं है
?
(a)  कोलकता
(b)  अहमदाबाद
(c)   मुंबई
(d)  उदयपुर
(e)  उपरोक्त में से कोई नही
Q10. निम्नलिखित में से कौन भारत में निजी
क्षेत्र का बैंक है
?
(a)  आईडीबीआई बैंक
(b)  ऐक्सिस बैंक
(c)  कॉर्पोरेशन बैंक
(d)  यूको बैंक
(e)  देना बैंक

Q11.   कई बार हम बैंकिंग ऑपरेशन में “CBS” शब्द पढ़ते है, “CBS शब्द में Cका अर्थ
क्या है
?
(a)   Core
(b)  Credit  
(c)   Continuous
(d)  Complete
(e)  उपरोक्त में से कोई नही
Q12.  राष्ट्रीय आवास बैंक किसका सहायक बैंक है?
(a)  आरबीआई
(b)  नाबार्ड
(c)  आईडीबीआई
(d) सेबी
(e) सिडबी
Q13. “NDTL” का पूर्ण रूप क्या हैं ?
(a) Net Demand and Term Liabilities
(b) Net Demand and Time Liabilities
(c) New Demand and Term Liabilities
(d) Net Demand and Term Liquidities
(e) उपरोक्त में से कोई
नही
Q14. ट्रेजरी
बिल या टी-बिल, अल्प अवधि के लिए ऋण प्रदान करने वाली मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट हैं.
यह किसके द्वारा जारी किया जाता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) व्यक्तिगत बैंक
(c) भारत सरकार
(d)इरडा
(e) कॉर्पोरेट
और वित्तीय संस्थान

Q15.  MUDRA शब्द का सही विस्तार रूप क्या है?
(a) Micro Undertakings Development and Refinance Authority
(b) Micro Units Development and Refinance Agency
(c) Micro Undertakings Development and Restructuring Agency
(d) Mini Units Development and Restructuring Authority
(e) उपरोक्त में से कोई
नही


Banking Awareness Questions for Bank of Baroda PO Exam | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions for Bank of Baroda PO Exam | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Questions for Bank of Baroda PO Exam | Latest Hindi Banking jobs_6.1