Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए...

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for-NABARD-Prelims-Exam-2017
NABARD Prelims Exam. में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  NABARD and IBPS Exam, .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. FATF एक अंतर-सरकारी निकाय है. FATF का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Financial Action Task Forum
(b) Financial Action Task Fund
(c) Financial Action Time Force
(d) Financial Agency Task Force
(e) Financial Action Task Force


Q2. ___________ को कम आय वाले व्यक्तियों को दी जाने वाली छोटी ऋणों का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है जिन्हें परंपरागत बैंकिंग प्रणाली से बाहर रखा गया है.
(a) इंडस्ट्रीज क्रेडिट
(b) माइक्रो क्रेडिट
(c) लघु क्रेडिट
(d) किसान क्रेडिट
(e) उपरोक्त में से कोई विकल्प सही नहीं है

Q3. FATF कब स्थापित किया गया था?
(a) 1978
(b) 1982
(c) 1995
(d) 1989
(e) 1962

Q4. कौन सा वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय ऋण वर्ष’ के रूप में घोषित किया गया था?
(a) 2002
(b) 2009
(c) 2005
(d) 2011
(e) 2000

Q5. जिस बाजार में स्टॉक और बॉन्ड जैसे दीर्घकालिक प्रतिभूतियां खरीदी जाती हैं और इसे बेचा जाता है, वह सामान्यतः ________ के रूप में जाना जाता है –
(a) बुलियन मार्केट
(b) पूंजी बाजार
(c) तेजड़ियों का बाजार
(d) मुद्रा बाजार
(e) उपरोक्त में से कोई विकल्प सही नहीं है

Q6. डेबिट कार्ड पर ईएमआई सुविधा लॉन्च करने वाला पहला बैंक कौन सा था?
(a) बंधन बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) ऐक्सिस बैंक

Q7. निम्न में से कौन सा सही है?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1935
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934
(c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1930
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1921
(e) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1942

Q8. निम्न में से कौन सी विशेषताएं ई-बैंकिंग के लिए फिट हैं?
(a) यह बैंकिंग संचालन में आसानी प्रदान करना
(b) शाखा कम बैंकिंग पर तनाव देता है
(c) समय बचाने वाला
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई विकल्प सही नहीं है

Q9. यदि एक बैंक द्वारा भुगतानकर्ता के रूप में समान शहर में प्राप्तकर्ता को चेक जारी किया जाता है, तो चेक कहलाएगा?
(a) आउटस्टेशन चेक
(b) स्थानीय चेक
(c) ऐट पर चेक
(d) मल्टीसिटिटी चेक
(e) उपरोक्त में से कोई विकल्प सही नहीं है

Q10. CTS चेक की तेजी से समाशोधन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा किए गए एक चेक क्लियरिंग सिस्टम हैं. CTS में “T” का अर्थ क्या है?
(a) Truncation
(b) Transfer
(c) Travel
(d) Ticket
(e) Trust

Q11. भंडार जो संकट के समय वाणिज्यिक बैंकों के लिए तरलता बफर के रूप में कार्य कर सकते हैं –
(a) रेपो दर
(b) सीआरआर
(c) एसएलआर
(d) बैंक दर
(e) दोनों (b) और (c)

Q12. मनी लॉन्ड्रिंग है –
(a) अवैध रूप से प्राप्त धन का रूपांतरण
(b) धन का रूपांतरण जो कानूनी रूप से प्राप्त किया जाता है
(c) पूर्ण रूपांतरित पैसा
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई विकल्प सही नहीं है

Q13. “Good People to grow with” किसका नारा है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(d) बैंक ऑफ इंडिया
(e) इंडियन ओवरसीज बैंक

Q14. उषा अनंतसुब्रमण्यन _____ की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं –
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) इलाहाबाद बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) केनरा बैंक

Q15. कौन से भारतीय बैंक के लोगो में “कुत्ते” की छवि है –
(a) विजया बैंक
(b) देना बैंक
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) इंडियन बैंक
(e) एचडीएफसी बैंक

    NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.