Latest Hindi Banking jobs   »   Bank PO Previous Year Question Paper:...

Bank PO Previous Year Question Paper: IBPS PO, SBI PO, IBPS RRB PO

Bank PO Previous Year Question Paper: IBPS PO, SBI PO, IBPS RRB PO | Latest Hindi Banking jobs_2.1

लॉकडाउन का यह समय जब आप सभी उम्मीदवार घर पर रहने के लिए मजबूर हैं, ऐसे में आपको आगामी बैंक की प्रिपरेशन जारी रखनी चाहिए. यह महत्वपूर्ण समय है, क्योंकि बैंकिंग सेक्टर में भर्ती के लिए विभिन्न  परीक्षाओं का आयोजन कोरोना के खतरा कम होते ही किया जा सकता है. पेशेवर उम्मीदवारों के लिए यह सबसे अच्छा समय है, क्योंकि अन्य समय की अपेक्षा इन दिनों आपको अधिक समय आपकी प्रिपरेशन के लिए मिल सकता है. इस समय आपको अपने कमजोर विषयों पर काम करना चाहिए. हम यहाँ आपकी मदद के लिए previous year’s paper उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे आप परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के पैटर्न को समझ सकें.

Also check,

IBPS Calander 2020-21 जारी, यहाँ देखें परीक्षा तिथि IBPS PO प्रीलिम्स और मेन्स 2020 : Detailed Syllabus IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2020 : Check Final Result Date at @ibps.in


मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्र

आपको वास्तविक परीक्षा में बैठने से पहले इन प्रश्नों के माध्यम से प्रक्टिस जरुस करना चाहिए. गत वर्ष के पेपर के  माध्यम से प्रश्नों के प्रकार और उन विषयों को समझने में मदद मिलती है जिनसे प्रश्न पूछे जाते हैं.

SBI PO

IBPS PO

IBPS RRB PO


Bank Po परीक्षा पैटर्न

BANK PO भर्ती तीन चरणों में पूरी होती है. सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा, उसके बाद मेंस परीक्षा और अंत में सामूहिक अभ्यास (ग्रुप डिस्कशन) व इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

चरण-I: प्रीलिम्स परीक्षा 

प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी, जिसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. इस परीक्षा की समयसीमा 1 घंटा है. प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन खण्डों में विभाजित किया गया और प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समयसीमा भी निर्धारित की गई है:

क्र.सं.
विषय(बहुविकल्पीय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट
कुल
100
100
60 मिनट
प्रत्येक विषय में बैंक द्वार निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इस चरण में कोई अन्य कट-ऑफ़ जारी नहीं की जाएगी. इस परीक्षा में सभी वर्गों के पर्याप्त अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है. चुने हुए अभ्यार्थी मेंस परीक्षा में बैठ सकते है.

चरण – II: मेंस परीक्षा पैटर्न

मेंस परीक्षा कुल 200 अंकों की है जिसकी कुल समय सीमा 3 घंटे हैं, जिसमें वैकल्पिक प्रश्नों का एक पेपर अलग से 30 मिनट का होता है. यह दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएँगी. अभ्यार्थी को पहले वैकल्पिक प्रश्न पत्र हल करना होगा, उसके बाद वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन लिखने होंगे.

क्र.सं.
विषय (बहुविकल्पीय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयासीमा
1
तार्किक योग्यता और कंप्यूटर योग्यता
45
60
60 मिनट
2
English Language
35
40
40 मिनट
3
आकड़ों का विश्लेषण और व्याख्या
35
60
45 मिनट
4
साधारण अर्थव्यवस्थाबैंकिग जागरूकता
40
40
35 minutes
कुल
155
200
3 घंटे





1. वैकल्पिक परीक्षा : 
वैकल्पिक प्रश्नों के लिए 3 घंटे की समयसीमा निर्धारित की गई है. इस प्रश्नपत्र को 4 खण्डों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक खंड की अपनी अलग समय सीमा, जिसे आप उपर्युक्त तालिका में देख सकते हैं.

2. वर्णनात्मक परीक्षा :
इस परीक्षा के लिए 30 मिनट की समयसीमा निर्धारित की गई है. यह परीक्षा अंग्रेजी भाषा पर आधारित होगी, जिसमें आपको अंग्रेजी भाषा में पत्र और निबंध लिखना होगा. इस प्रश्नपत्र में बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं.

महत्वपूर्ण सूचना – अभ्यर्थियों की अंतिम सूचि बनाने में मेंस परीक्षा के अंक भी जोड़े जाते है। अंतिम सूचि इंटरव्यू और मेंस के अंको को जोड़ कर तैयार की जाती है।

नोट- यहाँ हर गलत उत्तर में निगेटिव मार्किंग भी है, प्रत्येक गलत उत्तर में ¼ या 0.25 अंक घटा दिए जायेंगे।

चरण – III: ग्रुप डिस्कशनऔर इंटरव्यू

मेंस परीक्षा के वैकल्पिक और वर्णनात्मक प्रश्नों के अंको के योग के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेंस में सफल स्टूडेंट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए मेंस और इंटरव्यू के अंक जोड़े जायेंगे.

पिछले वर्ष के पेपर क्यों?


1. परीक्षा पैटर्न को समझने में मिलेगी मदद:

गत वर्ष के पेपर किसी भी परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझने का सबसे अच्छा तरीका है, विशेष रूप से बैंकिंग सेक्टर में सफलता के लिए गत वर्ष के पेपर से गुजरना बहुत आवश्यक है. हर साल SBI, IBPS, RRB PO आदि विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन होता है. जिनके बारे में समझने के लिए गत वर्ष के पेपर हेल्पफुल साबित हो सकते हैं. 





2. परीक्षा के लिए Important Topics को समझने में Helpful:

गत वर्ष के पेपर की मदद से आप परीक्षा के प्रश्नों को समझ सकते हैं. इसके साथ यह आपको विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाने वाले  Important Topics को समझने में आपकी मदद करती है.





3. परीक्षा के Difficulty Level का विश्लेषण करने में सहायक:

गत वर्ष के पेपर की मदद से आपको परीक्षा स्तर को समझने और कठनाई स्तर का विश्लेषण करने में मदद मिलती है. साथ ही इनसे प्रैक्टिस करके आप अपनी तैयारी का विश्लेषण भी कर सकते हैं. 





4. परीक्षा के लिए अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रों को समझने में मदद :

इनसे आपको परीक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद मिलेगी. जैसे आपकी क्षमता के अनुसार परीक्षा में कौन सा सेक्शन कठिन है और आपके लिए आसान है. Previous Year Question Paper से आपको अपनी तैयारी को बेहतर दिशा देने में मदद मिलेगी, किस क्षेत्र में आपको अधिक मेहनत करनी है और किस सेक्शन को कम समय देना है.





5. टाइम मैनेज करने में मदद :

Previous Year Question Paper की मदद से आपको आगामी परीक्षा में टाइम मैनेज करने में मदद मिलेगी. बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता के लिए टाइम मैनेज करना बहुत आवश्यक है. गत वर्ष से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि किस टॉपिक को कितना समय देना है. 





Also Read,

SEBI Grade A Paper-1 General Awareness Practice PDF SEBI Grade A Paper-1 Quantitative Aptitude Practice PDF SEBI Grade A Paper-1 English Language Practice PDF SEBI Grade A Paper-1 Reasoning Ability Practice PDF





Practice With,

TOPICS: